Meesho नहीं इस ऐप से सस्ते में करें शॉपिंग, भारत में हुआ लॉन्च

Amazon Bazaar Lunch
Amazon Bazaar Lunch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2024 09:40 PM
bookmark
Amazon Bazaar Lunch :  अगर आपको ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग करना है तो आपके दिमाग में सबसे पहला नाम Meesho का आता है। लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए Amazon ने भी अपना जुगाड़ निकाल लिया है। दरअसल अब Amazon ने भारत में Amazon Bazaar को लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से आप अफोर्डेबल आइटम और नॉन ब्रांडेड आइटम को खरीद पाएंगे। ऐसा अबतक सिर्फ Meesho करता है, अब मैदान में Amazon का Amazon Bazaar भी उतर गया है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

Amazon के नए ऐप में क्या है खास?

आपको बता दें कि Amazon पर तो आप ज्यादतर ब्रांड वाले प्रोडेक्ट को खरीद सकते हो, लेकिन Amazon Bazaar में आप Meesho कि तरह बिना ब्रांड वाला सस्ते दाम और अच्छा खरीद सकते हो। Amazon Bazaar में आपको कपड़े, बैग, होम एप्लाइसेंस, सस्ते गैजेट आदि मिल जाएंगे। जिस तरह Meesho, Flipkart और Reliance के Ajio में मिलते है कम प्राइस में। Amazon Bazaar प्लेटफॉर्म लाइव हो चुका है। amazon bazaar: Amazon India rolls out Bazaar to sell low-cost, unbranded  products - The Economic Times

Amazon Bazaar में क्या है खास

मिली जानकारी के अनुसार Amazon Bazaar पर नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट रखा जाएगा, जो आपको काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे। वैसे अभी इस सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़ है और Amazon मीशू को पछाड़कर इस सेगमेंट की किंग बनने का प्लान बना रही है। Meesho ने कुछ ही समय में एक बड़ा यूजरबेस भी तैयार कर लिया है।

Amazon Bazaar Lunch

यहां मिलेगा कई कैटेगरी का सस्ता सामान

दऱअसल एक महीने पहले इस प्लेटफॉर्म की जानकारी मिली थी। जहां बताया गया था कि यह वर्टिकल नॉन ब्रांडेड आइटम के लिए तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस को लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही यहां डेकोरेशन का भी सामान भी लिस्टेड होगा। Amazon Bazaar Lunch

नोएडा के बाद दिल्ली की सड़कों पर दिखा जानलेवा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

गर्मियों में नया कूलर लेने की सोच रहे हैं, इन्हें अपने लिस्ट में करें शामिल

Best cooler
Best Air Coolers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:53 PM
bookmark
Best Air Coolers : गर्मी के दस्तक देते ही हम गर्मी (Summer) से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने शुरू कर देते हैं। ताकि हम शरीर को फ्रेश और ठंडा रख सके। शरीर को जलाने वाली भारी गर्मी के साथ अप्रैल ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है जिससे बचने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी (Summer) से राहत पाने के लिए अगर आप भी कम बजट में बढ़िया क्वालिटी का Cooler खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप 12 से 15 हजार रुपये की कीमत में बेस्ट कूलर खरीद सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कि भारी गर्मी में आपको कौन सा Cooler सुकून दिला सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर (Orient Electric Air Cooler)

अगर आपके परिवार में तीन-चार सदस्य हैं तो आपके लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर बेस्ट रहेगा। 46 लीटर की क्षमता वाला ये कूलर छोटे या मीडियम आकार के कमरों के लिए काफी अच्छा होता है। अगर बात करें Orient Electric Air Cooler के क्वालिटी की तो इसमें एक पावरफुल पंप और हाइ-एफिसिएंसी पैड्स मौजूद होता है, जो लम्बे समय तक घर को ठंडा रखने में मदद करता है। आप ऑरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर आपको ये कूलर 6,499 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। आप चाहे तो इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं।

बजाज डेजर्ट एयर कूलर (BAJAJ Desert Air Cooler)

जिनके परिवार में ज्यादा सदस्य होते हैं उन्हें अक्सर 'ऐसा कौन सा कूलर खरीदें जिसकी हवा सभी को लग सके' सोचना पड़ता है। ऐसे में 90 लीटर की क्षमता वाला BAJAJ Desert Air Cooler आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा। बड़े पानी के टैंक और पावरफुल पंप के साथ यह Cooler ज्यादा समय तक आपके कमरे को ठंडा रखता है। आपको ये कूलर फ्लिपकार्ट में 10,998 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाएगा।

क्रॉम्पटन ऑप्टिमस डेजर्ट एयर कूलर (Crompton Optimus Desert Air Cooler)

अगर आपका कमरा बड़ा है तो आपके लिए 100 लीटर की क्षमता वाला Crompton Optimus Desert Air Cooler खरीदना चाहिए। इस कूलर की खासियत ये है कि ये थोड़े ही समय में ये आपके कमरे को ठंडा कर देता है। Crompton Optimus Desert Air Cooler गर्मियों के दिनों में आपके शरीर की गर्माहट को मिनटों में ही दूर करके ताजगी महसूस करवाएगा। बात करें अगर इसकी कीमत की तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) में इस कूलर की कीमत करीब 12,899 रुपए है।

क्रॉम्पटन ओजोन डेजर्ट एयर कूलर (Crompton Ozone Desert Air Cooler)

अगर आप अपने घर के लिए बेहतरीन कूलर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Crompton Ozone Desert Air Cooler सबसे बेस्ट रहेगा। जनता की पहली पसंद वाले इस Cooler में बिजली की ज्यादा खपत ना होकर बचत होती है, साथ ही इसे बिजली चले जाने के बाद इंवर्टर पावर से भी चलाया जा सकता है। रस्ट फ्री Crompton Air Cooler को आप बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं। बेहिसाब गर्मी के दिनों में ये कूलर आपको सर्दी का एहसास दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। अमेजन में Crompton Ozone Desert Air Cooler आपको मात्र  9,899 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

Flipkart पर बिग डिस्काउंट के साथ सेल शुरू, इन प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

Gold Rate Today :  सोना हुआ सत्तर हज़ार के पार अभी और बढ़ेगा रेट

Gold price forecast are expected to continue rising till the end of 2023 this is the right time to invest Expert
Gold Rate Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:30 AM
bookmark
Gold Rate Today : भारतीय बाज़ार में सोने की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  पहली बार सोना 70000 के पार चला गया है । एक दिन में सोने की कीमत 850 रुपए बढ़ गई है । 2024 में सोने की कीमतों में बेतहाशा इजाफा देखा गया है।  4 अप्रैल को सराफा बाजार में सोने ने सबको पीछे छोड़ दिया और अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना लिया।  भारतीय सर्राफा बाजार के इतिहास में पहली बार सोना 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया।

सोने ने तोड़े सभी रेकॉर्ड 

इस दौरान गोल्ड में 850 रुपए का उछाल देखा गया आज भी सोने की कीमत 71000 के पार चल रही है। आज सोने का दाम 71 हज़ार 535 रुपये पहुँच चुका है ।  एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक ग्लोबल बाजार में सोने की ताबड़तोड़ खरीदारी की वजह से इसकी कीमत गुरुवार सुबह को ही 2,301 डॉलर प्रति ओंस पहुंच गई थी और इसका असर अब घरेलू बाजार में भी दिखने लगा है।

Gold Rate Today :  आज सोने का दाम 71 हज़ार 535 रुपये 

राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 850 रुपए की उछाल के साथ 70,500  प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था और आज शुक्रवार के दिन भी सोने ने लगातार यह उड़ान बरकरार रखी है।  आज सोने का भाव 71 हज़ार 535 प्रति ग्राम  पहुंच गया है। सोने में निवेश करने वाले खुश है । इसीलिए कहते हैं सोना है सदा के लिए ।

Gold Rate Today 

अब AC के नाम पर मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे चूना, गैस खत्म होने पर ऐसे करें चेक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें