Business News : मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल का राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

Murmu 1 1
President will inaugurate Midhani's special steel mill
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Dec 2022 09:26 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने वाली सरकारी कंपनी मिधानी की हैदराबाद में स्थित एक वाइड प्लेट मिल का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी।

Murder : मामलूी विवाद में इतना भी गुस्सा ठीक नहीं

Business News

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वाइड प्लेट मिल को कंपनी के हैदराबाद में स्थित पुराने परिसर में ही स्थापित किया गया है। विभिन्न अयस्कों के स्लैब तैयार करने वाली इस मिल पर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Politics : 3 राज्यों में चुनावों के लिए वासनिक कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त

Business News

मिधानी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 दिसंबर को इस मिल का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी। रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत मिधानी इस मिल में राष्ट्रीय रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट श्रेणी वाली इस्पात प्लेट बनाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Corona Virus : कोविड-19 : हेटेरो की मौखिक दवा निर्माकॉम को डब्ल्यूएचओ की शुरुआती मंजूरी मिली

Hetero
Covid-19 : Hetero's oral drug Nirmacom gets initial WHO approval
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Dec 2022 07:26 PM
bookmark
कंपनी ने बताया कि ‘फाइजर’ की कोविड-19 मौखिक वायरल रोधी दवा ‘पैक्सलोविड’ के किसी जेनेरिक स्वरूप को पहली बार शुरुआती मंजूरी मिली है। बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से मामूली या मध्यम रूप से संक्रमित उन मरीजों को निर्माट्रेलविर और रिटोनाविर देने की मजबूत सिफारिश की है, जिनके अस्पताल में भर्ती होने का अधिक खतरा है। Corona Virus : हैदराबाद। दवा कंपनी ‘हेटेरो’ ने कोविड-19 की मौखिक दवा निर्माट्रेलविर के जेनेरिक स्वरूप के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पूर्व अहर्ता दवा कार्यक्रम (डब्ल्यूएचओ पीक्यू) के तहत स्वीकृति मिलने की सोमवार को घोषणा की।

Bussiness News : वीवर्क इंडिया ने बीपीईए क्रेडिट कोष से जुटाए 550 करोड़ रुपये

Corona Virus

कंपनी ने बताया कि ‘फाइजर’ की कोविड-19 मौखिक वायरल रोधी दवा ‘पैक्सलोविड’ के किसी जेनेरिक स्वरूप को पहली बार शुरुआती मंजूरी मिली है। बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से मामूली या मध्यम रूप से संक्रमित उन मरीजों को निर्माट्रेलविर और रिटोनाविर देने की मजबूत सिफारिश की है, जिनके अस्पताल में भर्ती होने का अधिक खतरा है। ऐसे मरीज या तो बुजुर्ग हो सकते हैं, या उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है या फिर हो सकता है कि उनका टीकाकरण न हुआ हो।

Kanpur Fire Incident : आग लगने से हरबंस मोहाल की छः दुकानें जल कर राख़, किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

हेटेरो द्वारा उपलब्ध कराए गए मिश्रित पैक निर्माकॉम में 150 एमजी की निर्माट्रेलविर (दो गोली) और 100 एमजी रिटोनाविर (एक गोली) है। यह दवा केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपलब्ध है और संक्रमित पाए जाने के बाद जल्द से जल्द एवं लक्षणों की शुरुआत से पांच दिन के भीतर इस दवा को लिया जाना चाहिए। कंपनी ने बताया गया कि निर्माकॉम का उत्पादन भारत में हेटेरो की इकाइयों में किया जाएगा।

Corona Virus

हेटेरो ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक वामसी कृष्ण बांदी ने बताया कि निर्माकॉम के लिए डब्ल्यूएचओ की शुरुआती मंजूरी मिलना कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमें इस अहम नवोन्मेषी एंटीरेट्रोवायरल दवा तक लोगों की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम भारत में 95 एलएमआईसी (कम एवं मध्यम आय वाले देशों) में किफायती दाम पर निर्माकॉम को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अगली खबर पढ़ें

Bussiness News : वीवर्क इंडिया ने बीपीईए क्रेडिट कोष से जुटाए 550 करोड़ रुपये

Capture1 12
Bussiness News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:01 AM
bookmark
Bussiness News :  नई दिल्ली। कार्यस्थल संबंधी समाधान देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने बीपीईए क्रेडिट द्वारा प्रबंधित कोषों से 550 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग भावी वृद्धि और संभावित अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए करेगी। वीवर्क इंडिया के पास बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा, हैदराबाद और पुणे के 41 केंद्रों में 60 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैली करीब 70,000 डेस्क का पोर्टफोलियो है। वीवर्क इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण वीरवानी ने कहा, आज के कार्यस्थलों पर लचीलापन सबसे महत्वपूर्ण है। बीपीईए क्रेडिट का निवेश बताता है कि भारत में लचीले कार्यस्थलों में वृद्धि के कितने सारे अवसर मौजूद हैं। कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 70 फीसदी उद्यम और 30 फीसदी स्टार्टअप, फ्रीलांसर तथा छोटे उद्यम हैं।

Kashmir Breaking : आप कश्मीर जा रहे हैं तो जान लीजिए, इस सप्ताह होगी बारिश