UPTET 2021 जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट, जानिए जरुरी बातें

Xuptet2021 1632907410.jpg.pagespeed.ic .k7GkKhaj1W
UPTET 2021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:59 AM
bookmark

UPTET 2021 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही UPTET 2021 के नतीजे घोषित कर सकता है। 25 फरवरी 2022 को UPTET 2021 का परिणाम घोषित करेगा। जिन परीक्षार्थियों ने राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से रिजल्ट देख सकेंगे।

आपको बता दें कि 23 जनवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा की उत्तर कुंजी यानी कि आंसर की उत्तर कुंजी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने 27 जनवरी को जारी कर दी थी, जिस पर परीक्षार्थियों को आपत्ति जताने की भी व्यवस्था की गई थी और परीक्षार्थियों ने 1 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराई है। विशेषज्ञ इन आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो उम्मीदवार द्वारा भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन के आधार पर, अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी। अंकों की गणना Final Answer Key के आधार पर की जाएगी। 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के लिए योग्यता प्रतिशत 60 प्रतिशत है, ओबीसी वर्ग के लिए यह 55 प्रतिशत है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 55 प्रतिशत है। उस स्थिति में सामान्य वर्ग के लिए अंक 90 और शेष श्रेणियों के लिए 82.5 हैं।

UPTET परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में दो पेपर थे। पहला पेपर, यानी पेपर- I में 5 विषय थे जबकि दूसरे पेपर या पेपर- II में 4 विषय थे। दोनों पेपरों में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) थे।हालाँकि, प्रत्येक पेपर 150 अंकों के लिए निर्धारित किया गया था, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक सही MCQ के लिए, 01 अंक प्रदान किया जाता है। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। यह ध्यान दिया जा सकता है कि अंतिम परिणामों में, आपत्तियों के विश्लेषण पर गलत समझे गए प्रश्नों के अंकों पर विचार किया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

cbse board exam तारीख की हुई घोषणा, जानिए कब से हैं CBSE बोर्ड परीक्षाएं

Schin 1644414211
cbse board exam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:22 AM
bookmark

cbse board exam केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों को लेकर नोटिस जारी किया है। परीक्षा की तारीखों का पूरा शेड्यूल जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि 26 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सनयाम भारद्वाज ने बताया कि सभी स्टॉरहोल्डर से चर्चा और कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

[caption id="attachment_16812" align="alignnone" width="600"]cbse board exam cbse board exam[/caption]

उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं, 10 और 12 के लिए डेटशीट जल्‍द ही सीबीएसई की वेबसाइट पर रिलीज कर दी जाएगी। जिसे वेबसाइट cbse.nic.in पर देखा जा सकेगा।

>> Ghaziabad: दर्दनाक हादसा: नहर में जा गिरी कार, तीन घरों के बुझे चिराग

सीबीएसई की 10वीं और12वीं की टर्म-1 की परीक्षा बीते साल नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गई थी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड जल्दी ही सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर सकता है।

अगली खबर पढ़ें

SBI, BOM, NTPC में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

SBI, BOM, NTPC में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2022 07:12 PM
bookmark

SBI : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक आफ महाराष्ट्र (BOM) और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) समेत कई सरकारी संस्थानों ने दरवाजे खोले हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी स्पैशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों के लिए 48 रिक्तियां निकाली हैं। इस पद पर इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी अहम जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी जनरलिस्ट अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर लॉग इन करना होगा। बैंक की ओर से स्केल 2 और स्केल 3 पर 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोयला खनन परियोजनाओं के लिए 117 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इसमे ओवरमैन पद के लिए 74 रिक्तियां और माइनिंग के पदों के लिए 103 पद पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है।

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। लोक सेवा आयोग ने कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in लॉग इन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आपको 200 रुपए का शुल्क देकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च 2022 है। बीईएल में ट्रेनी इंजीनियर के 75 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आप BEL की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।