हंसी-मज़ाक बना विवाद, मुश्किल में अक्षय-अरशद की ‘जॉली LLB 3’

हंसी-मज़ाक बना विवाद, मुश्किल में अक्षय-अरशद की ‘जॉली LLB 3’
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2025 10:18 AM
bookmark
रिलीज से पहले विवादों में ‘जॉली LLB 3’: बॉलीवुड के फेमस कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली LLB’ का तीसरा पार्ट अभी रिलीज भी नहीं हुआ है और विवादों में फंस गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म को लेकर पुणे की सिविल कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने दोनों अभिनेताओं और फिल्म के निर्माताओं को समन भेजा है और 28 अगस्त को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।

क्यों उठा विवाद?

दरअसल, वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि फिल्म में वकीलों और जजों की छवि को बेहद खराब और अनुचित ढंग से पेश किया गया है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में लीगल प्रोफेशनल्स को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है, जो पूरी न्याय व्यवस्था का अपमान है।

टीज़र से बढ़ा मामला

फिल्म का टीज़र सामने आने के बाद यह विवाद और भी तेज हो गया। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में वकील और जज को ‘मामू’ कहकर बुलाया जा रहा है, जो न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि फिल्म में कोर्टरूम की बहस को परिवार की लड़ाई जैसा दिखाया गया है, जो पूरे लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख और रिलीज़ पर संकट

12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे. जी. पवार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए फिल्म की टीम को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि मामले की सुनवाई से पहले फिल्म की रिलीज़ पर भी रोक लगाने पर विचार किया जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या 19 सितंबर को तय तारीख पर फिल्म सिनेमाघरों तक पहुँच पाएगी या फिर कानूनी पेंच इसकी राह रोक देंगे।

आगे क्या होगा?

अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही इस बार फिर से जॉली की भूमिका में कोर्टरूम ड्रामा लेकर आने वाले थे। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन अब कानूनी कार्रवाई के चलते रिलीज़ पर संकट खड़ा हो गया है। 28 अगस्त को कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही साफ होगा कि ‘जॉली LLB 3’ समय पर रिलीज होगी या नहीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @starstudios

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लॉन्च पर आर्यन बोले– पापा हमेशा साथ हैं, शाहरुख ने बढ़ाया हौसला
अगली खबर पढ़ें

एनकाउंटर में धराया एल्विश यादव के घर फायरिंग का शूटर

एनकाउंटर में धराया एल्विश यादव के घर फायरिंग का शूटर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:12 PM
bookmark
फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिगांव रोड पर हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे फरीदाबाद सेक्टर 77 स्थित तिगांव रोड पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम और बदमाश के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लेकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश की पहचान इशांत उर्फ ईशू गांधी के रूप में हुई है।

17 अगस्त को हुई थी फायरिंग

बता दें कि 17 अगस्त की सुबह गुरुग्राम सेक्टर-57 में स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर दो नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस वारदात में करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवारजन अंदर थे। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।

भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

इस हमले के कुछ घंटे बाद कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने दावा किया था कि एल्विश यादव सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर लोगों का नुकसान कर रहे हैं, और इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। गैंग ने चेतावनी दी थी कि ऐसे अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी गोली या धमकी का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस की कार्रवाई से टूटा सन्नाटा

फायरिंग के बाद से ही गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी थी। अब इशांत उर्फ ईशू गांधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और गैंग के नेटवर्क के बारे में अहम सुराग मिलेंगे। “गलत हुआ…” – एल्विश यादव पर हमले से हिल गए प्रिंस नरूला, दुश्मनी भुला कर बने हमदर्द!
अगली खबर पढ़ें

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लॉन्च पर आर्यन बोले– पापा हमेशा साथ हैं, शाहरुख ने बढ़ाया हौसला

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ लॉन्च पर आर्यन बोले– पापा हमेशा साथ हैं, शाहरुख ने बढ़ाया हौसला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Aug 2025 12:01 PM
bookmark
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लॉन्च इवेंट पर आर्यन की पहली स्पीच: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान निर्देशन की दुनिया में कदम रख चुके हैं। बुधवार को उनकी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू वीडियो रिलीज किया गया। इसी मौके पर आयोजित लॉन्च इवेंट में आर्यन पहली बार मीडिया के सामने स्टेज पर आए और स्पीच दी। इस दौरान उनकी घबराहट साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से लगातार इस स्पीच की प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन फिर भी बेहद नर्वस महसूस कर रहे हैं।

आर्यन खान बोले– ' पापा हमेशा साथ हैं'

आर्यन ने कहा, “अगर मुझसे गलती हो भी जाए तो पापा हैं न। और अगर इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो आप सब मुझे माफ कर दीजिए। यह मेरा पहला मौका है।” उनकी इस सादगी और भावुकता पर वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

शाहरुख का बेटे को सपोर्ट

लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान भी मौजूद थे। उन्होंने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया। शाहरुख ने आर्यन की स्पीच वाली स्क्रिप्ट अपनी पीठ पर चिपका रखी थी ताकि जरूरत पड़ने पर बेटा उसे पढ़ सके। स्टेज पर बाप-बेटे की ये बॉन्डिंग देखने लायक थी। वहीं गौरी खान भी इस खास मौके पर मौजूद रहीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कब और कहां देख सकेंगे सीरीज

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन और कहानी दोनों की जिम्मेदारी आर्यन खान ने खुद उठाई है। इस वेब सीरीज में राघव जुयाल और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान भी कैमियो करते दिखेंगे। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। कपिल शर्मा के सेट पर भिड़े कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक, वायरल हुआ बवाल का वीडियो!