Pariksha Pe Charcha : PM मोदी ने छात्रों को सफलता के लिए दिए ये खास टिप्स

12 copy 3
Pariksha Pe Charcha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:02 AM
bookmark

Pariksha Pe Charcha : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की शुरूआत हो चुकी है। पीएम मोदी अपने इस खास कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा टाइम मैनेजमेंट के प्रति जागरूक रहना चाहिए। परीक्षा हो या ना हो, अपने कार्या को समय से पूरा किया जाना चाहिए।

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काम करने की कभी थकान नहीं होनी चाहिए। काम करने से संतोष होता है।

Pariksha Pe Charcha

एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में चुनौतियां और स्पर्धा होना बहुत जरूरी है। इनके बिना जीवन बहुत ही प्रेरणाहीन बन जाएगा। जीवन में हेल्दी कॉम्पीटीशन होना जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि दोस्तों से प्रतिस्पर्धा न करें, बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें और दोस्तों को अपने लिए प्रेरणा बनाएं। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें।

पीएम मोदी ने कहा कि इच्छाशक्ति से हम दबाव के बावजूद सफलता हासिल कर सकते हैं... हमें दबाव से निपटने की कला को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे लागू करना चाहिए। दबाव को संभालना सिर्फ विद्यार्थी का काम नहीं है; इस प्रक्रिया को आसान बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों और अभिभावकों पर भी है।

इससे पहले पीएम मोदी ने भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। पीएम ने कहा, “मुझे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत परियोजनाओं पर काम करने वाले छात्रों की एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करने का सौभाग्य मिला। मुझे छात्रों और शिक्षकों को इतनी शानदार प्रदर्शनी लगाने और मुझे यह समझाने के लिए बधाई देनी चाहिए कि नई पीढ़ी क्या सोचती है।

बच्चे माता-पिता को कैसे विश्वास दिलाएं कि वो तैयारी कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि इस संबंध में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अपने आचरण पर गहनता से विचार करना चाहिए। जो आप कहते हैं अगर सचमुच उसका पालन करते हैं तो किसी को विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी

पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी है। छात्रों को संतुलित आहार लेना चाहिए और अपनी रोज की दिनचर्या में जितना संभव हो फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए।

लिखकर करें प्रैक्टिस

आज के समय में बहुत कम लोग लिखकर प्रैक्टिस करते हैं। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि कोशिश करें जब आप तैयारी कर रहे हैं तो पठन-पाठन के साथ लिखकर भी तैयारी करें। ऐसा करने से आपको अपनी गलतियों में सुधार करने का मौका मिलेगा, साथ ही टाइम मैनेजमेंट भी कर पाएंगे।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के स्कूलों से छात्रों ने भाग लिया है। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सहित देशभर के राजकीय और प्राइवेट स्कूलों के छात्र शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि 205.62 लाख से अधिक छात्रों, 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए नामांकन किया है।

मोबाइल का कम से कम प्रयोग पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी चीज की अति फायदेमंद हमेशा नुकसादायक ही होती है। हर चीज संतुलन में होना बेहद जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें, क्योंकि मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक है। हालांकि, मोबाइल फोन और अन्य तकनीक सूचना सहित कई क्षेत्रों में काफी अच्छे साधन हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल लिमिट में रहकर करना चाहिए। छात्रों को मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए कुछ समय निर्धारित करना चाहिए, उससे ज्यादा समय मोबाइल पर न बिताएं।

गाजियाबाद: बीच सड़क पर अनशन पर बैठे संत, जेड़ प्लस सुरक्षा की मांग

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

माता-पिता और पुत्र ने उठाया खौफनाक कदम, हालत देखकर सहम गई पुलिस

Capture 1 17
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:52 AM
bookmark
MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शहर के एक इलाके में रहने वाले माता पिता और बेटे ने आत्महत्या कर ली। तीनों लोगों के शव उनके घर में ही फांसी के फंदे से लटके हुए मिले है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

MP News

दरअसल ग्वालियर शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके में रहने वाले एक परिवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में माता पिता और बेटा शामिल थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का गेट खोलकर अंदर घुसी तो घटना स्थल को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। जहां माता पिता के शव लटके थे, वहां खून ही खून फैला हुआ था। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

घर में लटके मिले तीनों के शव

बताया जा रहा है कि जितेंद्र झा अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते थे। जितेंद्र ठेकेदारी का काम करते थे, जबकि उनकी पत्नी त्रिवेणी झा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थीं, और उनका 17 वर्षीय बेटा 12वीं का छात्र था। तीनों लोगों के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर दिया है। फिलहाल सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले बेटे, फिर माता-पिता ने दी जान

मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि हुरावली इलाके की एक कॉलोनी में पति, पत्नी और बेटा रहता था। उन्होने बताया कि मृतक बेटा 12वीं कक्षा का छात्र था। तीनों के शव फांसी से लटके हुए मिले हैं। पिता की कलाई के पास चोट का निशान है। वहीं जमीन पर भी खून के धब्बे भी नजर आए हैं। एसपी ने बताया कि फिलहाल लूटपाट की कोई घटना नजर नहीं आ रही है। उन्होने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जो लड़के की कॉपी एक पन्ने में लिखा हुआ है। इसमें ऐसा लिखा हुआ कि बेटे ने फांसी लगा ली है। इसका जिम्मेदार किसी को बताया गया है। कार्रवाई करने की भी बात लिखी गई है। एफएसएल की टीम सबूत जुटाएगी।

MP News मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह ने आगे बताया कि दो दिन पहले से परिवार किसी को नजर नहीं आ रहा था। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। घर पर मोबाइल और जेवर सभी सुरक्षित दिख रहे है। उन्होने कहा कि शायद बेटे ने पहले खुदकुशी की, इसके बाद माता-पिता दोनों ने जान दे दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि मैं मंडी में था तब घटना की जानकारी मिली है। इस तरह का कदम परिवार नहीं उठा सकता। परिवार संपन्न था। क्या हुआ, कैसे हुआ? अभी कुछ समझ नहीं आ रहा।

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भराने के लिए तैयारी तेज, रूस से मंगाया जा रहा रडार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बजट से पहले स्टॉक मार्किट में भारी उछाल, मार्किट खुलते ही सेंसक्स ने मारी इतनी छलांग

Stock Market Update
Stock Market Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:52 PM
bookmark
Stock Market Update : जल्द देश में इस साल के बजट का ऐलान होने वाला है, लोकिन इससे पहले ही स्टॉक मार्किट में भारी ऊछाल दिख रहा है। आने वाले दो दिन में अंतरिम बजट यानि  Interim Budget 2024 को संसद में पेश किया जाना है उससे पहले ही स्टॉक मार्किट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी रफ्तार देखी गई है। एक तरफ जगां बीएसई (BSE) का शेयर 30 रहा तो वहीं सेंसेक्स में 600 तक की लंबी उछाल देखी गई, इसके साथ ही एनएसई की निफ्टी ने भी 150 अंकों के साथ छलांग लगाई है।

Stock Market Update In Hindi 

तेज रफ्तार में बढ़ी निफ्टी 

आपको बता दें बीएसई (BSE) के सेंसेक्स की तरह ही स्टॉक मार्किट के दूसरे प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी बढ़ी तेजी देखने को मिली। यह 124.90 अंक या 0.58 फीसदी चढ़कर ओपन हुआ और सुबह 9.26 बजे पर 177.45 अंक या 0.83 फीसदी की उछाल भरते हुए 21,530.25 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 21,352 पर क्लोज हुआ था। जिसके बाद आज (29 जनवरी) के दिन निफ्टी में भारी उछाल देखी गई ।

सेंसक्स ने भी मारी भारी उछाल

इस रेस में सेंसक्स भी पीछे नहीं रहा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Snesex) स्टॉक मार्किट के खुलते के साथ ही 400 अंक की तेजी के साथ 70,968.10 के स्तर पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें काफी तेजी देखने को मिली। कुछ ही मिनटों के कारोबार में यह सुबह 9.26 बजे पर 627.64 अंक या 0.89 फीसदी की लंबी छलांग लगाते हुए 71,328.31 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं इससे पहले बीती 25 जनवरी को सेंसक्स 70,700.67 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

बीएसई पर इन शेयरों में दिखी उछाल

जानकारी के अनुसार बीएसई (BSE) पर 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा के स्टॉक में देखने को मिली रही है, जो 2.77 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा PowerGrid (2.32%), ICICI Bank (1.83%), KotakBank (2.30%), Axis Bank (1.63%),  NTPC (1.81%) और Reliance (1.57%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

जल्द पेश होगा अंतरिम बजट

स्टॉक मार्किट में दिख रहे उछाल के अलावा 1 फरवरी 2024 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करने वाली है। वहीं पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा। यह बजट भारत की पूर्मकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप निर्मला सीतारमण का लगातार छठा बजट होने वाला है। हालांकि, उन्होंने पहले ही यह सरकार की तरफ से यह इशारा किया जा रहा है कि इस मिनी बजट में देश को कुछ बड़ा नहीं मिलने वाला है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।