Political News : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म, युवाओं की उम्मीदें कुचल रही सरकार : राहुल

10 20
More than two lakh jobs lost in PSUs, the government is crushing the hopes of the youth: Rahul
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:31 PM
bookmark
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में दो लाख से अधिक नौकरियों को खत्म कर दिया गया है। राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए लाखों युवाओं की उम्मीदें कुचल रही है।

Political News

रोजगार के लिए हर युवा का सपना और गौरव था पीएसयू कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएसयू भारत का गौरव और रोजगार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे, लेकिन आज वे सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि देश के पीएसयू में नौकरियां 2014 में 16.9 लाख से कम होकर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गई हैं। क्या एक प्रगतिशील देश में नौकरियां कम होती हैं? उन्होंने कहा कि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) में 1,81,127, सेल (भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड) में 61,928 , एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) में 34,997, एसईसीएल (दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड) में 29,140, एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में 28,063 और ओएनजीसी (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड) में 21,120 नौकरियां कम हुईं।

Sports News : अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता

नौकरियां खत्म, संविदा पर भर्तियां दोगुनी राहुल ने सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म कर दीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन संस्थानों में संविदा पर भर्तियां लगभग दोगुनी कर दी गईं। क्या संविदा कर्मचारी बढ़ाना आरक्षण का संवैधानिक अधिकार छीनने का तरीका नहीं है? क्या यह आखिरकार इन कंपनियों के निजीकरण की साजिश है? राहुल ने ट्वीट कर यह भी कहा कि उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ। ये कैसा अमृतकाल? उन्होंने सवाल किया कि अगर यह वाकई में ‘अमृतकाल’, है तो नौकरियां इस तरह गायब क्यों हो रही हैं?

Political News

UP News: गर्मी और लू का कहर, बलिया में 3 दिन में 54 रोगियों की मौत

रिकार्ड बेरोजगारी से जूझ रहे हैं देश युवा राहुल ने कहा कि देश इस सरकार के शासन में रिकॉर्ड बेरोजगारी से जूझ रहा है, क्योंकि लाखों युवाओं की उम्मीदों को कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पीएसयू को अगर सरकार से सही वातावरण और समर्थन मिले, तो वे अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों को बढ़ाने में सक्षम हैं। पीएसयू देश और देशवासियों की संपत्ति हैं। उन्हें आगे बढ़ाना होगा, ताकि वे भारत की प्रगति के मार्ग को मजबूत कर सकें। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

OTT platform: ओटीटी ने भौगोलिक सीमाओं को खत्म किया : अनुराग ठाकुर

07 16
OTT platform
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:14 AM
bookmark

OTT platform / कोलकाता। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में सबसे बड़े माध्यमों में से एक के रूप में उभरे ‘ओवर-द-टॉप’ (OTTटी) प्लेटफार्म ने भौगोलिक सीमाओं को खत्म करने का काम किया है। ओटीटी मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म और अन्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

OTT platform

ठाकुर ने कहा कि ओटीटी ने सीमाओं को खत्म किया, दुनियाभर की सामग्री (कंटेंट) को पूरे विश्व के दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना बढ़ाई है। उन्होंने कोरियाई सीरीज और फिल्मों का उदाहरण दिया।

ठाकुर ने शनिवार की रात यहां आयोजित एक पुरस्कार समारोह में कहा कि ‘सॉफ्ट पावर’ की कोई सीमा नहीं होती। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने ‘ओटीटी’ मंच को उभरने का व्यापक अवसर दिया। उन्होंने कहा कि इस पर उपलब्ध सामग्री से विश्व में कहीं भी बैठे किसी भी व्यक्ति का दिल जीता जा सकता है।

ठाकुर ने इस अवसर पर ‘ओटीटी’ मंच पर उपलब्ध सामग्री के विनियमन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस सामग्री को परिवार देखता है। विनियमन के मुद्दे पर मैं आपसे यह सवाल पूछता हूं।

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य संदर्भ में यह भी बताया कि पिछले दिनों ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) के मैच टीवी से अधिक मोबाइल फोन पर देखे गए। OTT platform

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Mann Ki Baat: कच्छ के लोग जल्द ही ‘बिपारजॉय’ की तबाही से उबर जाएंगे : PM Modi

05 15
Mann Ki Baat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:52 PM
bookmark

Mann Ki Baat: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने चक्रवात बिपारजॉय से गुजरात के कच्छ जिले में हुई तबाही का उल्लेख करते हुए रविवार को कहा कि वहां के लोगों ने जिस मजबूती से उसका मुकाबला किया, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कच्छ के लोग जल्द ही इस तबाही से उबर जाएंगे। आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 102वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने प्रकृति के संरक्षण को प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका बताया।

Mann Ki Baat

उन्होंने कहा, ‘‘चक्रवात बिपारजॉय ने कच्छ में कितना कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह भी उतना ही अभूतपूर्व है। आत्मविश्वास से भरे कच्छ के लोग चक्रवात बिपारजॉय से हुई तबाही से जल्द उबर जाएंगे।’’

मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं होता, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है, वह आज एक उदाहरण बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल हर चुनौती का हल निकाल देता है।

उन्होंने कहा, “आजकल मॉनसून के समय में इस दिशा में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसीलिए आज देश ‘कैच द रेन’ जैसे अभियानों के जरिये सामूहिक प्रयास कर रहा है।’’

प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिये अपने विचार साझा करते हैं। वह 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इसलिए इस दफा ‘मन की बात’ का प्रसारण एक सप्ताह पहले किया गया।

इसका उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप सब जानते ही हैं, अगले हफ्ते मैं अमेरिका में रहूंगा और वहां बहुत सारी भाग-दौड़ भी रहेगी। इसलिए मैंने सोचा वहां जाने से पहले आपसे बात कर लूं।’’ Mann Ki Baat

Pakistan News : अयोग्यता की अवधि घटाने वाला विधेयक पारित, विपक्ष ने नवाज की वापसी की कवायद बताया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।