Biperjoy Effect : चक्रवाती तूफान बिपरजाय राजस्थान में कहर बनकर बरस रहा है। बाड़मेर जिले में जहां 3 दिन पहले तक पानी की बूंद बूंद को लोग तरस रहे थे, वहां अब बाढ़ के हालात हैं। यहां हो रही बारिश ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में आफत आन पड़ी है। तेज हवाओं से मलबा गिरने से दो लोगों की मौत हुई है।
Biperjoy Effect
करीब 500 गांवों को ब्लैक आउट किया गया है यानी वहां से बिजली बंद कर दी गई है। बाड़मेर के अलावा सिरोही और जालौर जिले में भी बाढ़ के हालात बन रहे हैं। बाड़मेर और सिरोही जिले में पिछले 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है। सड़कें नदियां बनती जा रही है। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, डूंगरपुर में आज सुबह से बारिश जारी है।
आंधी तूफान और बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो लोग टोंक जिले के रहने वाले हैं और एक अन्य महिला पाली जिले की रहने वाली है। जिन जिलों में तूफान का अलर्ट था उन जिलों में पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी अब कोटा और जोधपुर जिले में बड़े सरकारी अस्पताल होने के कारण अस्पतालों के चिकित्सकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है।
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और जयपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बाड़मेर में रेगिस्तानी इलाकों में नदियां बहना शुरू हो गई है। पाली जिले में कुछ दिन पहले ही गुजरात और राजस्थान को जोड़ने के लिए सड़क बनाई गई थी, उस सड़क के अवशेष ही अब बच सके हैं बाकी सड़क पानी में बह गई है।
लगाई गई एनडीआरफ की टीम
जोधपुर शहर की डर्बी कॉलोनी में पानी इतना भर गया है कि एनडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा है। डूंगरपुर जिले में 25 गांव में बिजली की सप्लाई बंद कर दी है। जैसलमेर जिले में करीब 500 लोगों को पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है। बाड़मेर जिले के 174 ग्राम पंचायतों में तूफान का जबरदस्त इफेक्ट हुआ है। बाड़मेर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
14 ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, धनाऊ, कस्बों में सड़कें पिछले 20 घंटे से लबालब है। बारिश का पानी घरों में घुस गया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में रविवार और सोमवार को मौसम तूफान बिपरजॉय का इफेक्ट देखने को मिलेगा। Biperjoy Effect
Weather Update : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, यूपी, बिहार में 98 लोगों की मौत
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।