ISRO चीफ सोमनाथ को हुई ये खतरनाक बीमारी, L1 लॉन्चिंग से पहले पता चली थी बात

Somanth
Somanth
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:12 PM
bookmark
S Somanath Cancer : भारत के सूर्य मिशन आदित्य L-1 लॉन्च के दिन चीफ सोमनाथ को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का पता चल गया था, लेकिन वो थोड़ा भी नहीं घबराए और अपना इलाज करवाना शुरू कर दिया। मीडिया को इंटरव्यू देते हुए आदित्य चीफ सोमनाथ ने इस बात की जानकारी दी है।

इंटरव्यू में किया खुलासा

सोमनाथ ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनके स्कैन में कैंसर के ग्रोथ का पता चला। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 मिशन लॉन्च के दौरान मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत हुई। हालांकि, उस वक्त ये साफ पता नहीं चल पाया था। मुझे इसके बारे में जानकारी भी नहीं थी। S Somanath Cancer

मिशन सूर्ययान के दिन पता चली बीमारी

सोमनाथ ने बताया कि आदित्य एल-1 मिशन के लॉन्च वाले दिन ही उन्हें कैंसर बीमारी का पता चला। ये बीमारी न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार और सहयोगियों के लिए भी सबसे बूरी खबर है। ये सभी मेरे चुनौती भरे दिनों में मेरे साथ रहे थे। 2 सितंबर 2023 को भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने अपनी यात्रा शुरू की थी। इसी दिन एस सोमनाथ रूटीन चेकअप के लिए गए थे। इसी दौरान उनके पेट में कैंसर का पता चला। इस बीमारी की जानकारी मिलने के बाद वो चेन्नै गए ताकि और भी जांच की जा सके। वहां भी उनके कैंसर होने की पुष्टि हुई। उनके सामने प्रोफेशनल के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी चुनौती भी सामने आ गई थी। कीमोथेरेपी के बाद एस सोमनाथ का एक ऑपरेशन भी हुआ था। S Somanath Cancer

‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ में नीता अंबानी ने ढाया कहर, नेकलेस की कीमत होेश उड़ा देगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

प्रधानमंत्री 6 मार्च को करेंगे भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन

Noida News In Hindi
India's First Underwater Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
India's First Underwater Metro : भारत को जल्द अपना पहला अंडरवाटर मेट्रो टनल मिलने वाला है। जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के दौरे के लिए 6 मार्च को जाने वाले हैं। इस दौरान पीएम अंडरवाटर टनल का उद्घाटन करेंगे। कोलकाता वासी बहुत दिनों से हुगली नदी के नीचे चलने वाली अंडरवाटर मेट्रो टनल का इंतजार कर रहें हैं।

520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में होगी तय

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च 2024 को कोलकाता के एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय करेगी। कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है, जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है। भारत मे पहली बार किसी भी नदी के नीचे सुरंग बनी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में करोड़ो रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करने जायेंगे।

तट से 32 मीटर नीचे बनी है मेट्रो

मेट्रो का काम 1970 की दशक मे शुरु हुआ था।लेकिन इन दस वर्षो में हुई प्रगती पिछ्ले चालीस वर्षो की तुलना से अधिक सराहनीय है ।मेट्रोसुरंग के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी उसी दिन कोलकाता मेट्रो के कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्घाटन करेंगे।ये मैट्रो हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी मात्र 45 सेकंड मे तय करेगी।ये अंडरवाटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तट से 32 मीटर नीचे बना है ।ये यात्रियों के समय की बचत करेगा।इस मैट्रो के शुरु हो जाने से ईस्ट वेस्ट हावड़ा मैदान से नदी मे बने टनल के जरिये साल्ट लेक सेक्टर पहुचा जा सकता हैं । India's First Underwater Metro

2047 तक भारत होगा एक विकसित देश

माना जा रहा है कि  ये देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बनने जा रहा है ।इस रूट के शुरू जो जाने से हावड़ा से दक्षिणेश्वर वा कालीघाट जाने मे सुविधा होगी। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किलोमीटर का विस्तार हावड़ा मैदान और आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V के बीच ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा खंड है। इसके अलावा माजेरहाट मेट्रो स्टेशन (तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का उद्घाटन किया जाएगा), जो रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और नहर के पार एक अद्वितीय ऊंचा मेट्रो स्टेशन है।रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का कहना है कि प्रधानमंत्री का ध्यान बुनियादी ढ़ाचा तैयार करने और देश की मजबूत नीवं तैयार करने पर है जो देश को आगे लेकर जायेगी।जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र का निर्माण करेंगे।

Google Pay और Paytm को टक्कर देगी Flipkart की ये सर्विस

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tapas Roy : चुनाव से पहले TMC में खलबली, कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा

Tapas Roy
Tapas Roy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Mar 2024 08:40 PM
bookmark
Tapas Roy Resign:  लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका लगा है। TMC के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर निराशा व्यक्त करते हुए सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। तापस रॉय ने ऐसे वक्त इस्तीफा दिया है, जब लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि तापस रॉय भाजपा में जाने का मन बना रहे है।

संदेशखाली मुद्दे को लेकर थे नाराज

आपको बता दे कि वरिष्ठ टीएमसी विधायक तापस रॉय ने सोमवार यानी 4 मार्च को पार्टी की कार्यप्रणाली और संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके पर नाराजगी व्यक्त की और लोकसभा चुनाव से पहले संगठन छोड़ने के संकेत दे दिए थे। विधानसभा में टीएमसी के उप मुख्य सचेतक रॉय ने जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर उनके साथ नहीं खड़े होने के लिए पार्टी नेतृत्व की आलोचना की। Tapas Roy Resign

मैं पार्टी के कामकाज के तरीके ने निराश हूं- रॉय

तापस रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं पार्टी के कामकाज के तरीके से वास्तव में निराश हूं। मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से तंग आ चुका हूं। दूसरे, संदेशखाली मुद्दे को जिस तरह से संभाला गया, मैं उसका समर्थन नहीं करता। वरिष्ठ टीएमसी नेता कुणाल घोष और ब्रत्य बसु ने उन्हें मनाने की कोशिश में आज सुबह रॉय से उनके आवास पर मुलाकात की। रॉय का उत्तरी कोलकाता से टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा, मैं पिछले 25 साल से पार्टी का वफादार सिपाही रहा हूं। लेकिन मुझे मेरा हक नहीं मिला। Lok Sabha Elections 2024

‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ में नीता अंबानी ने ढाया कहर, नेकलेस की कीमत होेश उड़ा देगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।