Valentine day : गोवा : वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर अरब सागर में डूबने से युगल की मौत

Goa
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:19 AM
bookmark
पणजी। ‘वैलेंटाइन डे’ मनाने गोवा आये एक पुरुष एवं उसकी महिला मित्र की अरब सागर में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Valentine day

UP News : कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के मामले पर मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा

पुलिस ने बताया कि मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत विभू शर्मा (27) और उसकी महिला मित्र सुप्रिया दुबे (26) दक्षिण गोवा जिले के कानकोन तालुका में पालोलेम बीच पर सोमवार रात को भोजन करने के बाद तैरने के लिए पानी में उतरे थे। दुबे बेंगलुरु में कार्यरत थी।

UP Breaking : यूपी में 37 एएसपी के तबादले, गौतमबुद्ध नगर के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी हटाए गए

Valentine day

कानकोन थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालोलेम के समीप ओरेम बीच पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे महिला का शव मिला और दोपहर में कुछ दूरी पर उसके पुरुष मित्र का भी शव मिला। उन्होंने बताया कि ये दोनों जिस होटल में ठहरे थे, उसके एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया गया है। होटल के कर्मचारी ने बताया है कि रात में भोजन करने एवं शराब पीने के बाद दोनों समुद्र में गये थे। पुलिस ने उनकी मौत के पीछे कोई षड्यंत्र होने की संभावना से इनकार किया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : मोदी, बाइडन ने प्रौद्योगिकी साझेदारी की महत्ता पर चर्चा की : अमेरिका

Biden
Modi, Biden discussed the importance of technology partnership: America
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:45 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच प्रौद्योगिकी संबंधी साझेदारी की महत्ता पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत में साझा प्राथमिकताओं पर सहयोग को विस्तार देने एवं आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर व ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) जैसे समूहों में काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

International News

दोनों नेताओं ने एअर इंडिया और बोइंग के बीच ऐतिहासिक समझौते की घोषणा के बाद फोन पर बात की। इस समझौते के तहत एअर इंडिया अमेरिकी विमान निर्माता से 200 विमान खरीदेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने (मोदी एवं बाइडन ने) भारत और अमेरिका के बीच प्रौद्योगिकी साझेदारी के महत्व पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत संबंधों की ताकत की पुष्टि की और अपनी साझी प्राथमिकताओं पर सहयोग को विस्तार देने एवं आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर व ‘क्वाड’ जैसे समूहों में एवं मिलकर काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

Sports News : डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के बीच इस अहम क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को हर प्रकार के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करने के लिए काफी समय से लंबित ‘क्वाड’ की स्थापना के प्रस्ताव को नवंबर 2017 में आकार दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को इन गर्मियों में व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है, पियरे ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन उनके बीच अच्छी बातचीत हुई। प्रेस सचिव के अनुसार, उन्होंने बोइंग और एअर इंडिया के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा की।

International News

पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने उल्लेख किया कि यह बिक्री 44 राज्यों में कैसे 10 लाख से अधिक अमेरिकी नौकरियों में मददगार होगी और किस प्रकार ‘एअर इंडिया’ को भारत में हवाई परिवहन की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मदद करेगी। बाइडन ने बोइंग-एअर इंडिया के बीच समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं।

Adani-Hindenburg dispute : न्यायालय कांग्रेस नेता की जनहित याचिका पर 17 फरवरी को करेगा सुनवाई

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की एक घोषणा के अनुसार, बोइंग और एअर इंडिया के बीच एक सहमति बनी है, जिसके तहत एअर इंडिया बोइंग से 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी। इनमें 190 बी737 मैक्स 20 बी787, और 10 बी777एक्स शामिल हैं। समझौते के तहत 70 और विमान खरीदने का विकल्प होगा, जिससे कुल लेन-देन मूल्य 45.9 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इससे पहले नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से और सार्थक वार्तालाप हुई। मोदी ने एक ट्वीट में कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बात करके खुशी हुई। हम ऐतिहासिक एअर इंडिया और बोइंग समझौते का स्वागत करते हैं, जो दोनों देशों में नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा। पीएमओ ने कहा कि मोदी और बाइडन ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ होने पर संतोष व्यक्त किया, जिसके परिणामस्वरूप सभी क्षेत्रों में मजबूत विकास हुआ है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Godavari Express : गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Screenshot 2023 02 15 124036
Godavari Express: Six coaches of Godavari Express derailed, no casualties
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 06:11 PM
bookmark
 

Godavari Express : हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी। दक्षिण मध्य रेलवे ने एक बयान में बताया कि सिकंदराबाद मं‍डल में बीबीनगर और घाटकेसर के बीच 12727 (विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद सात सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 14 को आंशिक रूप से रद्द किया गया एवं एक का मार्ग बदल दिया गया।

Godavari Express

उसने कहा कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है। बयान के मुताबिक 15 फरवरी के लिये जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें ट्रेन संख्या 07791 कचेगुडा -नदीकुडे, 07792 नदीकुडे-कचेगुडा, 07462 सिकंदराबाद-वारंगल, 07463 वारंगल-हैदराबाद, 12706 सिकंदराबाद-गुंटूर, 12705 गुंटूर-सिकंदराबाद और 17645 सिकंदराबाद-रिपल्ले हैं। इसके साथ ही 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रदद् किया गया है।

Sports News : डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया