ना कोई पछतावा, ना ही पश्चाताप, सोनम की साजिश ने पुलिस को भी चौंकाया

Sonam Raghuvanshi 7
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:42 PM
bookmark

Sonam Raghuvanshi :  इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी अब पुलिस रिमांड में है। शुरुआती पूछताछ में सोनम ने मेघालय पुलिस को भ्रमित करने की हरसंभव कोशिश की। इतना ही नहीं, शक की दिशा भटकाने के लिए सोनम रघुवंशी ने पति पति राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया हैंडल से एक चालाकी भरी पोस्ट तक कर डाली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है।

पोस्ट के ज़रिए शक की दिशा मोड़ने की कोशिश

हत्या के बाद सोनम ने राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया था, ताकि यह प्रतीत हो कि राजा जीवित है और पुलिस का शक उस पर न जाए। यह पोस्ट दरअसल एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। मेघालय पुलिस इस मामले को केवल प्रेम-त्रिकोण के रूप में नहीं देख रही है। जांच के दायरे को व्यापक रखते हुए, पुलिस अन्य संभावित कारणों और आर्थिक लेन-देन की भी परतें खोलने में जुटी है, ताकि किसी भी पहलू को नजरअंदाज न किया जाए।

आमने-सामने हो सकते हैं सोनम और राज

जांच टीम जल्द ही सोनम और मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। दोनों के बयानों में कोई विरोधाभास मिला तो पुलिस टकराव की स्थिति में दोनों के बयानों को क्रॉस-चेक करेगी। साथ ही राजा रघुवंशी और सोनम के परिवारजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस यह जानने में जुटी है कि हत्या की योजना में शामिल शूटरों को कितनी रकम में ‘हायर’ किया गया और यह धन किसने उपलब्ध कराया। अब तक कितनी राशि दी गई और वह कब, किस माध्यम से दी गई—इसकी भी गहन जांच चल रही है।

पूछताछ में जुर्म कबूला

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने SIT के सामने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और साजिश में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने जब ठोस सबूतों के साथ उसे घेरा, तो वह टूट गई और गुनाह स्वीकार कर लिया। लेकिन अब भी कई अहम सुराग गायब हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के समय सोनम के पास दो मोबाइल थे, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं अन्य चार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस पूरे षड्यंत्र में कई फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल हुआ, जिनमें से कुछ अब भी तलाशे जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी राज ने खुद सोनम को दो मोबाइल सौंपकर शिलांग रवाना किया था।      Sonam Raghuvanshi

अब सांस लेना होगा आसान, हरियाली से सजेगी दिल्ली-NCR की सड़कें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

पत्नी सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म, मेघालय पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Sonam Raghuvanshi 6
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:05 PM
bookmark

Sonam Raghuvanshi :  राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब लगभग सुलझती दिख रही है। मेघालय पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । राजा की पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है। इस केस में पांच अभियुक्तों को नामजद किया गया है, जिनमें से दो—सोनम और राज कुशवाहा—मुख्य भूमिका में बताए गए हैं।

पुलिस ने बुधवार दोपहर को सभी पांच आरोपियों को शिलॉन्ग की जिला अदालत में पेश करेगी। इस दौरान पुलिस अदालत से दस दिन की हिरासत रिमांड की मांग करेगी ताकि आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर तथ्यों का और सत्यापन किया जा सके।

SIT जांच से खुली साजिश की परतें

शिलॉन्ग के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बताया कि केस की जटिलता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई थी, जिसने डिजिटल डेटा, कॉल रिकॉर्ड्स और घटनास्थल के विश्लेषण से एक स्पष्ट तस्वीर सामने रखी। उन्होंने कहा, “शुरुआत में कई भ्रम फैलाए गए—कभी इसे अपहरण बताया गया, तो कभी लूट की कहानी बनाई गई। यहां तक कि पीड़ित परिवार भी इसी गलतफहमी में था। लेकिन सबूत साफ तौर पर दर्शाते हैं कि सोनम खुद वारदात के बाद सुरक्षित लौट गई थी।”

जांच में पता चला है कि सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के बहाने बुलाया था। यहां तक पहुंचने के दो रास्ते हैं—एक आसान और दूसरा कठिन। पुलिस के अनुसार, सोनम ने जानबूझकर कठिन और सुनसान रास्ता चुना, जहां साजिश को अंजाम देना आसान था। पूछताछ में सोनम ने यह बात स्वीकार भी की है कि वह इस हत्या की साजिश में न सिर्फ शामिल थी, बल्कि उसका नेतृत्व भी उसी ने किया।

प्रेम-प्रसंग की ओर इशारा कर रही जांच

फिलहाल पुलिस को इस पूरे प्रकरण में ‘लव एंगल’ की गंध मिल रही है। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के साथ सोनम के संबंध इस अपराध के पीछे मुख्य कारण माने जा रहे हैं। दोनों के बीच के समीकरणों की भी जांच की जा रही है। मंगलवार को सोनम का भाई राजा रघुवंशी के परिजनों से मिलने पहुंचा। उसने बयान दिया कि “राज कुशवाहा हमारे यहां सिर्फ मजदूरी करता था, वह अनपढ़ है। हमें इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि हमारे ही घर से कोई इतना बड़ा धोखा दे जाएगा।  Sonam Raghuvanshi

सियासत, रोमांस और पिटाई, वक्त से पहले आ रही है फुलेरा की ‘पंचायत 4’

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

कोर्ट में बेवफा सोनम रघुवंशी की पेशी, शिलांग में फिर गूंजेगा राजा के कत्ल का सच

Sonam Raghuvanshi 3 1 1
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jun 2025 06:07 PM
bookmark
Sonam Raghuvanshi : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लेकर शिलांग रवाना कर दिया है। वहीं, मामले से जुड़े चार अन्य आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का इरादा है कि शिलांग में घटनास्थल पर सभी आरोपियों को साथ लेकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जाए ताकि जांच में और सच्चाई सामने आ सके।

सोनम का हुआ प्रेग्नेंसी टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक, रिमांड पर भेजने से पहले पुलिस ने सोनम का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया है हालांकि रिपोर्ट को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। राजा रघुवंशी के परिजन जो पहले सोनम के पक्ष में खड़े नजर आते थे अब नाराजगी में उसके पोस्टर तक फाड़ चुके हैं।

पुलिस से होगा आरोपियों का आमना-सामना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिलांग में चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इंदौर से गुवाहाटी रवाना होने से पहले ही क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया था। उनका कहना है कि राजा की हत्या सोनम की मौजूदगी में की गई थी और उसी ने पूरी साजिश रची थी।

एयरपोर्ट पर राज कुशवाहा को मारा थप्पड़

जब आरोपियों को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर कोर्ट में पेश करने के बाद शिलांग ले जाया जा रहा था, तभी एयरपोर्ट पर मौजूद एक व्यक्ति ने मुख्य आरोपी राज कुशवाहा को थप्पड़ मार दिया। इससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत हालात संभाल लिए।

प्लानिंग में सोनम का बड़ा रोल

जांच में यह भी सामने आया है कि मेघालय जाने के लिए आरोपियों के ट्रेन टिकट खुद सोनम रघुवंशी ने बुक कराए थे। पुलिस को शक है कि हत्या की योजना पहले से पूरी तरह तय थी, जिसमें सोनम ने मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है, उसके परिजनों का कहना है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उनका दावा है कि राज ने कोई अपराध नहीं किया है और वह निर्दोष है।

CM मोहन यादव ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को 'समाज के लिए सबक' बताते हुए कहा कि, “राजा-सोनम का मामला बेहद दर्दनाक है। जब दो परिवार विवाह बंधन में जुड़ते हैं, तो हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल की जानी चाहिए। यह घटना बताती है कि भावनाओं में बहकर लिया गया कोई भी फैसला कैसे विनाशकारी हो सकता है। Sonam Raghuvanshi

इश्क में अंधी सोनम ने मेघालय की वादियों में लिखी मौत की खौफनाक दास्तान

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।