ना कोई पछतावा, ना ही पश्चाताप, सोनम की साजिश ने पुलिस को भी चौंकाया

Sonam Raghuvanshi : इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी अब पुलिस रिमांड में है। शुरुआती पूछताछ में सोनम ने मेघालय पुलिस को भ्रमित करने की हरसंभव कोशिश की। इतना ही नहीं, शक की दिशा भटकाने के लिए सोनम रघुवंशी ने पति पति राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया हैंडल से एक चालाकी भरी पोस्ट तक कर डाली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है।
पोस्ट के ज़रिए शक की दिशा मोड़ने की कोशिश
हत्या के बाद सोनम ने राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया था, ताकि यह प्रतीत हो कि राजा जीवित है और पुलिस का शक उस पर न जाए। यह पोस्ट दरअसल एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। मेघालय पुलिस इस मामले को केवल प्रेम-त्रिकोण के रूप में नहीं देख रही है। जांच के दायरे को व्यापक रखते हुए, पुलिस अन्य संभावित कारणों और आर्थिक लेन-देन की भी परतें खोलने में जुटी है, ताकि किसी भी पहलू को नजरअंदाज न किया जाए।
आमने-सामने हो सकते हैं सोनम और राज
जांच टीम जल्द ही सोनम और मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। दोनों के बयानों में कोई विरोधाभास मिला तो पुलिस टकराव की स्थिति में दोनों के बयानों को क्रॉस-चेक करेगी। साथ ही राजा रघुवंशी और सोनम के परिवारजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस यह जानने में जुटी है कि हत्या की योजना में शामिल शूटरों को कितनी रकम में ‘हायर’ किया गया और यह धन किसने उपलब्ध कराया। अब तक कितनी राशि दी गई और वह कब, किस माध्यम से दी गई—इसकी भी गहन जांच चल रही है।
पूछताछ में जुर्म कबूला
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने SIT के सामने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और साजिश में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने जब ठोस सबूतों के साथ उसे घेरा, तो वह टूट गई और गुनाह स्वीकार कर लिया। लेकिन अब भी कई अहम सुराग गायब हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के समय सोनम के पास दो मोबाइल थे, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं अन्य चार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस पूरे षड्यंत्र में कई फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल हुआ, जिनमें से कुछ अब भी तलाशे जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी राज ने खुद सोनम को दो मोबाइल सौंपकर शिलांग रवाना किया था। Sonam Raghuvanshi
अब सांस लेना होगा आसान, हरियाली से सजेगी दिल्ली-NCR की सड़कें
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
Sonam Raghuvanshi : इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी अब पुलिस रिमांड में है। शुरुआती पूछताछ में सोनम ने मेघालय पुलिस को भ्रमित करने की हरसंभव कोशिश की। इतना ही नहीं, शक की दिशा भटकाने के लिए सोनम रघुवंशी ने पति पति राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया हैंडल से एक चालाकी भरी पोस्ट तक कर डाली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या पर कोई पछतावा नहीं है।
पोस्ट के ज़रिए शक की दिशा मोड़ने की कोशिश
हत्या के बाद सोनम ने राजा रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया था, ताकि यह प्रतीत हो कि राजा जीवित है और पुलिस का शक उस पर न जाए। यह पोस्ट दरअसल एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। मेघालय पुलिस इस मामले को केवल प्रेम-त्रिकोण के रूप में नहीं देख रही है। जांच के दायरे को व्यापक रखते हुए, पुलिस अन्य संभावित कारणों और आर्थिक लेन-देन की भी परतें खोलने में जुटी है, ताकि किसी भी पहलू को नजरअंदाज न किया जाए।
आमने-सामने हो सकते हैं सोनम और राज
जांच टीम जल्द ही सोनम और मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है। दोनों के बयानों में कोई विरोधाभास मिला तो पुलिस टकराव की स्थिति में दोनों के बयानों को क्रॉस-चेक करेगी। साथ ही राजा रघुवंशी और सोनम के परिवारजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस यह जानने में जुटी है कि हत्या की योजना में शामिल शूटरों को कितनी रकम में ‘हायर’ किया गया और यह धन किसने उपलब्ध कराया। अब तक कितनी राशि दी गई और वह कब, किस माध्यम से दी गई—इसकी भी गहन जांच चल रही है।
पूछताछ में जुर्म कबूला
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने SIT के सामने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और साजिश में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने जब ठोस सबूतों के साथ उसे घेरा, तो वह टूट गई और गुनाह स्वीकार कर लिया। लेकिन अब भी कई अहम सुराग गायब हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात के समय सोनम के पास दो मोबाइल थे, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं अन्य चार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस पूरे षड्यंत्र में कई फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल हुआ, जिनमें से कुछ अब भी तलाशे जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी राज ने खुद सोनम को दो मोबाइल सौंपकर शिलांग रवाना किया था। Sonam Raghuvanshi







