Panchayat 4 : प्राइम वीडियो ने फेमस वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। पहले जहां यह सीजन जुलाई में आने वाला था, अब इसे दर्शकों की ज़बरदस्त मांग और प्रतिक्रियाओं को देखते हुए 24 जून 2025 को ही रिलीज़ किया जाएगा। इस अपडेट के साथ मेकर्स ने एक दमदार ट्रेलर भी साझा किया है, जिसने सीरीज के प्रति दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। गांव फुलेरा में एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो गई है।
‘वोट फॉर डेट’: प्रचार नहीं, चुनाव था रिलीज़ का ऐलान
सीजन 4 की रिलीज डेट का एलान भी इस बार बेहद दिलचस्प अंदाज़ में किया गया। ‘वोट फॉर डेट’ नामक डिजिटल अभियान के ज़रिए दर्शकों को खुद यह चुनने का मौका दिया गया कि अगला सीजन कब रिलीज़ हो। नतीजा—दर्शकों ने 24 जून की तारीख चुनी और मेकर्स ने उसी दिन रिलीज का निर्णय लिया। जहां राजनीति की पृष्ठभूमि में गांव के चुनावी समीकरण नज़र आ रहे हैं, वहीं सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (संविका) के बीच पनपती प्रेम कहानी भी इस सीजन में और गहराई से दिखाई देगी। यह रोमांटिक ट्रैक दर्शकों को इमोशन के साथ जोड़ने का काम करेगा, जैसा पहले के सीजनों में भी देखा गया है।
वही जान-पहचान वाले चेहरे लौटेंगे फिर
‘पंचायत 4’ में वही पुराना फुलेरा लौट रहा है, जहां आम लोगों की असली ज़िंदगी और जज़्बात नज़र आते हैं। इस बार भी श्रृंखला का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि लेखन की कमान चंदन कुमार के पास रही। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक जैसे प्रमुख कलाकार इस सीजन में फिर से अपने-अपने किरदारों में जान फूंकते दिखाई देंगे। Panchayat 4