MP News: पीएफआई पदाधिकारी वासिद खान गिरफ्तार

Capture3 2
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:43 AM
bookmark
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कानूनी सेल नेशनल कन्फडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनसीएचआरओ) महासचिव को सरकार के खिलाफ साजिश रचने और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

MP News

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा पिछले साल दर्ज एक मामले के संबंध में शुक्रवार को यह गिरफ्तारी की गई। अधिकारी ने कहा, श्योपुर निवासी पीएफआई सदस्य वासिद खान (26) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 121 ए (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश), 153बी (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले दावे), 20 बी (आपराधिक साजिश) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि खान पीएफआई से जुड़ा था और 2017 से संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों और गुप्त बैठकों में शामिल हो रहा था। अधिकारी ने कहा कि 2019 में खान पीएफआई के कानूनी सेल नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनसीएचआरओ) में शामिल हो गया और इसके प्रदेश महासचिव का पद संभाला। गिरफ्तारी के बाद खान को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पिछले साल सितंबर में केंद्र ने आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए पीएफआई और उसके कई सहयोगियों को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद बैठने को लेकर मारामारी

अगली खबर पढ़ें

Pm Modi : प्रधानमंत्री मोदी ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे

Modi 1 1
Pm Modi: Prime Minister Modi will address the participants of 'Jaipur Mahakhel'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:48 AM
bookmark
Pm Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)‘जयपुर महाखेल’ (Jaipur Mahakhel)के प्रतिभागियों को रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर 2017 से राजस्थान की राजधानी में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं।

Pm Modi :

  ‘जयपुर महाखेल’, जो इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर केंद्रित है, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर शुरू हुआ था और इसमें जयपुर ग्रामीण के तहत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है। पीएमओ ने कहा कि महखेल का संगठन जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद बैठने को लेकर मारामारी

अगली खबर पढ़ें

BIHAR PFI NEWS: बिहार में पीएफआई के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Capture1 2
BIHAR PFI NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 06:31 PM
bookmark
BIHAR PFI NEWS: पटना। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के तीन संदिग्धों को शनिवार सुबह हिरासत में लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

BIHAR PFI NEWS

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, बिहार पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने पीएफआई के तीन संदिग्ध सदस्यों को पकड़ा। राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में और अधिक गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। एनआईए ने पिछले साल देश के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई से जुड़े करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Imphal blast: बच गयी सनी लियोनी, मारने का था इरादा

Karnataka Elections 2023: BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी कर्नाटक चुनाव की कमान

INTERNATIONAL NEWS: लातिन अमेरिका के ऊपर से गुजर रहा चीन का निगरानी गुब्बारा:पेंटागन

Washington: अवैध रूप से अमेरिकी सीमा में प्रवेश कराने के लिए इंडियंस से वसूले जाते हैं 17 लाख रूपये