New Delhi News : सुप्रीम कोर्ट ने 24 जुलाई तक बढ़ाई जैन की अंतरिम जमानत

7 6
Supreme Court extends Jain's interim bail till July 24
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:55 AM
bookmark
नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में चिकित्सकीय आधार पर दी गई अंतरिम जमानत की अवधि सोमवार को 24 जुलाई तक बढ़ा दी।

New Delhi News

Greater Noida News : अंधेरे में डूबा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे, कांवड़ियें अंधेरे से गुजरने को मजबूर

तीन अस्पतालों ने दिया है सर्जरी का सुझाव न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी को चिकित्सकीय रिपोर्ट अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को सौंपने का निर्देश दिया। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि तीन अस्पतालों ने जैन को सर्जरी कराने का सुझाव दिया है। उच्चतम न्यायालय ने जैन को 26 मई को चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।

New Delhi News

Noida News : नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग, अवैध अस्पतालों को थमाए गए नोटिस

पिछले साल 30 मई को ईडी ने किया था गिरफ्तार प्रवर्तन निदेशालय ने जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन करने के आरोप में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद एजेंसी ने मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें छह सितंबर 2019 को निचली अदालत द्वारा नियमित जमानत दे दी गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #newdelhinews #supremecourt #satyendrajain
अगली खबर पढ़ें

Panchayat Elections : पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में 696 से अधिक केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी

6 4
Repolling continues at more than 696 centers in 19 districts of West Bengal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:10 PM
bookmark
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 600 से अधिक मतदान केंद्रों पर सोमवार को सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के कारण और चुनाव संबंधी हिंसा में 15 लोगों की मौत के बाद इन केंद्रों पर मतदान को अमान्य घोषित कर दिया गया था।

Panchayat Elections

कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान शुरू होने के बाद से किसी तरह की बड़ी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल के चार जवान तैनात हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जिन जिलों में पुनर्मतदान जारी है, वहां से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस ने उन पर काबू पा लिया।

Share Market : शुरुआती कारोबार में 253 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत

कुछ केंद्रों पर देरी से शुरू हुआ मतदान अधिकारी ने बताया कि नदिया के तेहट्टा में एक सड़क अवरुद्ध कर दी गई, जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले के मयना में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने प्रदर्शन किया। नदिया के देबग्राम में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शुरू नहीं किया जा सका, क्योंकि मतपेटियां वहां पहुंचाई नहीं गई। कुछ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदान अभी शुरू नहीं हुआ है। हमने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है और संबंधित जिलाधिकारियों को बिना किसी देरी के मतदान शुरू करने का निर्देश दिया है। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

Panchayat Elections

मतपेटियों की लूट और हत्याओं के कारण हो रहा पुनर्मतदान अधिकारियों ने बताया कि जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई है, उनमें मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र हैं। उसके बाद मालदा में 109 मतदान केंद्र हैं। नदिया में 89 मतदान केंद्र पर, कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31 और हुगली में 29 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग, झाड़ग्राम और कलिम्पोंग जिलों में पुनर्मतदान का आदेश नहीं दिया गया। हिंसा तथा मतपेटियों व मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की खबरों की समीक्षा करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने रविवार शाम को इन 696 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराने की घोषणा की थी।

Noida News : नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग, अवैध अस्पतालों को थमाए गए नोटिस

शनिवार को 61 हजार केंद्रों पर हुआ था मतदान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं या उनमें आग लगा दी गईं और उन्हें तालाबों में फेंक दिया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #panchayatelection #westbengal
अगली खबर पढ़ें

Earthquake News : जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के तेज झटके

3 3
Strong tremors of earthquake in Doda, Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:13 AM
bookmark
डोडा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

Earthquake News

मप्र पेशाब प्रकरण : भाजपा के सीधी जिला महामंत्री ने पार्टी छोड़ी, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप MP News

जमीन के 10​ किलोमीटर गहराई में था भूकंप का केंद्र अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबरें नहीं हैं। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।

Earthquake News

Rashifal 10 July 2023- नौकरी की तलाश होगी खत्म, शैक्षिक कार्यों में मिलेगी उपलब्धि, जाने कैसा रहेगा आपका दिन

13 जून को आया था 5.4 की तीव्रता का भूकंप अधिकारियों के अनुसार, डोडा में इस साल जून से लेकर अब तक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता हर बार अलग-अलग रही है। जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण मकानों समेत कई इमारतों में दरारें पड़ गयी थीं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #earthquake #jammuandkashmir #dodadistrict