Friday, 18 October 2024

Agnipath News : ‘अग्निपथ’ ने देश की सेवा करने के युवाओं के सपने को चकनाचूर किया : रमेश

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर…

Agnipath News :  ‘अग्निपथ’ ने देश की सेवा करने के युवाओं के सपने को चकनाचूर किया : रमेश

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश की सेवा करने के युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया है। युवाओं के मन में कई आशंकाएं पैदा की हैं।

Agnipath News

UP News : सब्जी विक्रेता से मारपीट कर लूटे टमाटर, लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीच में ही प्रशिक्षण छोड़ रहे हैं अग्निवीर

सरकार पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का यह हमला उन मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने वाले युवा बीच में ही प्रशिक्षण छोड़ रहे हैं। रमेश ने ट्वीट कर कहा कि पहले सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना युवाओं का सपना होता था। युवाओं के देश सेवा के संकल्प की इज्जत करते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं और नौकरी की सुरक्षा दी जाती थी। अग्निपथ योजना की बुनियाद ही गलत है। इसने युवाओं के देश सेवा के सपनों को तोड़ दिया है और तरह-तरह की आशंकाएं पैदा की हैं। नतीजा सामने है।

Agnipath News

SDM Jyoti Maurya की तरह है कानपुर की CHO सविता मौर्या की कहानी, जानें पूरा मामला

सिर्फ चार साल के लिए होती है भर्ती

‘अग्निपथ’ योजना के तहत युवाओं को चार साल की सेवा के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किए जाने का प्रावधान है। इस योजना में 25 प्रतिशत ‘अग्निवीरों’ को आगे भी सेवा में बरकरार रखने की व्यवस्था की गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#agnipath #agnipathnews #agniveer #congress #jairamramesh

Related Post