Political News : यूसीसी के खिलाफ नहीं, लेकिन सरकार के तौर-तरीके से सहमत नहीं : मायावती

15 1
Not against UCC, but do not agree with the way the government is working: Mayawati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:43 PM
bookmark
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार द्वारा इसे देश में लागू करने के तौर-तरीके से सहमत नहीं है।

Political News

यूसीसी लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार बसपा प्रमुख ने रविवार को यहां पत्रकारों से यूसीसी के मुद्दे पर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में यूसीसी बनाने का प्रयास तो वर्णित है, लेकिन इसे थोपने का नहीं है। इसलिए इन सब बातों को ध्‍यान में रखकर ही भाजपा को देश में यूसीसी लागू करने के लिए कोई कदम उठाना चाहिए। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी यूसीसी लागू करने के खिलाफ नहीं है, बल्कि भाजपा और उसकी सरकार द्वारा इसे देश में लागू करने के तौर-तरीकों से सहमत नहीं है।

Noida News : दो लड़कियां 11वीं के छात्र को लेकर हुई फरार, नहीं मिल रहा सुराग

यूसीसी को जबरन थोपना संविधान में निहित नहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोगों पर हर मामले में समान कानून लागू होता है तो उससे देश कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत ही होगा। साथ ही लोगों में आपसी सद्भाव और भाईचारा भी पैदा होगा। उन्होंने कहा कि यह बात भी काफी हद तक सही है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) बनाने का जिक्र किया गया है, लेकिन इसे जबरन थोपने का प्रावधान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के संविधान में निहित नहीं है। इसके लिए जागरुकता तथा आम सहमति को श्रेष्ठ माना गया है, जिस पर अमल न करके इसकी आड़ में संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना देश हित में सही नहीं है, जो इस समय की जा रही है।

Political News

प्रमुख समस्याओं पर नहीं है सरकार का ध्यान मायावती ने महंगाई पर कहा कि यह आम चर्चा है कि प्रमुख समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है, बल्कि जनता का ध्यान बांटने के लिए ये लोग यूसीसी की बात कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह मानकर चलना चाहिए कि देश में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। उनके अपने रस्म रिवाज हैं, उनकी अपनी कार्यशैली हैं, जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके अपने अलग तौर-तरीके हैं, इसलिए जब ये कानून बनाए जाए तो इन सब चीजों को भी ध्‍यान में रखकर चलना चाहिए।

Business News Live : दिल्ली सरकार ने पहली तिमाही में आबकारी और वैट से वसूले 1,700 करोड़ रुपये

मोदी की वकालत के बाद से ही गरम है यूसीसी का मुद्दा गौरतलब है कि 27 जून को भोपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की पुरजोर वकालत करते हुए सवाल किया था कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के बजाए संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी। मोदी ने कहा था कि विपक्ष यूसीसी के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #ucc #mayawati #bsp
अगली खबर पढ़ें

चुनाव से पहले विवादित मुद्दों का उठाना भाजपा की रणनीति का हिस्सा : विक्रमादित्य सिंह Himachal Pradesh News

23
Himachal Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jul 2023 09:54 PM
bookmark

Himachal Pradesh News / शिमला। समान नागरिक संहिता का समर्थन करने और इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील के एक दिन बाद हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) रणनीति के तहत चुनाव से पहले विवादित मुद्दों को उठा रही है। यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि वह (BJP) बेरोजगारी और महंगाई जैसे मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश प्रतिबद्ध होकर कर रही है।

Himachal Pradesh News

इस मुद्दे को उठाने के समय को लेकर सवाल उठाते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पिछले नौ साल से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में है लेकिन पहले समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और अब चुनावी फायदे के लिए इस पर बहस कराने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी भाजपा ने लोगों को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के नाम पर भ्रमित करने के अलावा पुलवामा आतंकवादी हमला, अनुच्छेद-370 को हटाने और अयोध्या में राम मंदिर जैसे मुद्दे उठाए हैं।

आपको बता दें कि विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। उनके पिता वीरभद्र सिंह प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी समान नागरिक संहिता विधेयक आएगा उसका हम समर्थन करेंगे। कांग्रेस पार्टी देश की एकता और अखंडता को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए कांग्रेस अपना पूरा समर्थन देगी।

Himachal Pradesh News

उन्होंने कहा कि इस समय कई अहम मुद्दे हैं जैसे मणिपुर का, जो पिछले दो महीने से जल रहा है ....न तो मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही राज्यपाल शासन लागू किया गया जबकि ऐसी ही परिस्थितियों में अन्य राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। उन्होंने राज्य की भाजपा इकाई की भी केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा हिमाचल प्रदेश की कर्ज क्षमता घटाए जाने पर साधी कई कथित चुप्पी को लेकर आलोचना की।

गौरतलब है कि सिंह ने इससे पहले फेसबुक पोस्ट में कहा था कि मैं समान नागरिक संहिता का पूरी तरह से समर्थन करता हूं क्योंकि यह भारत की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

UP News : अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने केक की जगह बांटे टमाटर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध न करे भाजपा : मायावती

15 40
BJP should not oppose reservation for backward Muslims: Mayawati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jun 2023 07:19 PM
bookmark
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुसलमानों पर दिये गये एक वक्‍तव्‍य का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि भाजपा को पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए।

Political News

Rahul’s visit to Manipur : मोइरांग के राहत शिविरों में राहुल ने बांटा पीड़ितों का दर्द

80 फीसदी मुसलमान पसमांदा, पिछड़े और शोषित बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान 'पसमांदा, पिछड़े, शोषित' हैं। यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है। बसपा प्रमुख ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि अब भाजपा को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए। साथ ही भाजपा की राज्य सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू कर तथा बैकलॉग की भर्ती पूरी कर यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।

Political News

Noida News : नोएडा में सुहागरात खत्म होते ही दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म

वोटबैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी बीजेपी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में 27 जून को एक कार्यक्रम के दौरान समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत करते हुए यह भी कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम पिछड़े हुए हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण उनके साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #mayawati #politicalnews #pmmodi