Saturday, 18 May 2024

Noida News : दो लड़कियां 11वीं के छात्र को लेकर हुई फरार, नहीं मिल रहा सुराग

Noida News : हाईटेक सिटी नोएडा में सोशल मीडिया पर हो रही दोस्ती भी हाईटेक हो रही है। इंस्टाग्राम पर…

Noida News : दो लड़कियां 11वीं के छात्र को लेकर हुई फरार, नहीं मिल रहा सुराग

Noida News : हाईटेक सिटी नोएडा में सोशल मीडिया पर हो रही दोस्ती भी हाईटेक हो रही है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दो लड़कियां 11वीं कक्षा के एक छात्र को भगा ले गई हैं। लड़के की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है, लेकिन अभी तक भी लड़के का कुछ पता नहीं चल सका है।

मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के ऑमिक्रोन सेक्टर का है। सेक्टर निवासी 11वीं कक्षा के एक छात्र की दोस्ती इंस्टाग्राम पर दो लड़कियों से हुई हो गई, जिसके बाद छात्र रात-रातभर उनसे बात करने लगा। शुरू में तो किसी को इस बात की खबर नहीं थी, लेकिन चार दिन पहले वो लड़का अचानक से गायब हो गया।

Noida News

परिजनों को शक है कि वो दोनों लड़कियां ही उसे भगाकर ले गई हैं। इस संबंध में छात्र के परिजनों ने थाने में FIR भी दर्ज करवाई। छात्र अपने घर से 17 हजार रुपये भी ले गया है।

छात्र के अभिभावकों के मुताबिक गर्मी की छुट्टियां चल रहीं। ऐसे में उनके बेटे ने ऑनलाइन क्लास की बात कहकर मोबाइल लिया था। उसमें उसने इंस्टाग्राम इंस्टाल कर लिया और दो लड़कियों से बात करने लगा। वो दोनों से काफी लंबी बात करता था। इसके बाद 25 जून को वो घर छोड़कर चला गया। उन्होंने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को शक है कि दोनों लड़कियां मिलकर छात्र को ब्लैकमेल कर रहीं हैं। इस मामले में साइबर क्राइम की टीम भी जांच कर रही। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

खूब चल रहा ब्लैकमेलिंग का खेल

आपको बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में ब्लैकमेलिंग का खेल खूब चल रहा। साइबर फ्रॉड करने वाले पहले भोले-भाले इंसानों को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद उनके अश्लील फोटो-वीडियो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। पैसे नहीं देने पर वो उसे वायरल करने की बात कहते हैं। ऐसे काम करने वाले ज्यादातर पुरुष होते हैं, लेकिन वो लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर इन सब कामों को अंजाम देते हैं। Noida News

UP News : कुंवारे भांजे पर आया मामी का दिल, बोली ये बड़ी बात

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post