IPL-2023 : अगले दो मैचों में मिल सकता है युवा खिलाड़ियों को मौका : जेम्स होप्स

Delhi
Young players may get chance in next two matches: James Hopes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2023 04:05 PM
bookmark
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के हाथों 31 रन से हार के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि आखिरी दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

IPL-2023

शानदार शुरुआत के बावजूद पिछड़ी दिल्ली पंजाब के सात विकेट पर 167 रन के जवाब में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था, लेकिन उसने छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिये। होप्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इतनी अच्छी शुरुआत के बाद बल्लेबाजों का जिस तरह से प्रदर्शन रहा, वह अस्वीकार्य है। कोई भी खिलाड़ी पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में नाकाम रहा। पूरे टूर्नामेंट में कुछ मैचों को छोड़कर बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी टीमों में यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली ने यश धुल और सरफराज खान को उतने मौके नहीं दिये। यह पूछने पर कि क्या अगले दो मैचों में उनके खेलने की संभावना है, होप्स ने कहा कि चयन के मसलों पर मैं नहीं बोल सकता, लेकिन उम्मीद है कि अगले दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेंगे।

UP News: इश्क पड़ा महंगा, भाई के पीछा करने से गई बहन की जान

मैच दर मैच परिपक्व हो रहे प्रभसिमरन सिंह तारीफ के काबिल वहीं, पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने 65 गेंद में 103 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी प्रतिभा की वजह से पहले मैच से ही हमने उसका साथ दिया और अब मैच दर मैच उसके खेल में परिपक्वता आ रही है, लेकिन यह महज एक शुरुआत है। उन्होंने कहा कि उसकी खूबी यह है कि वह 360 डिग्री शॉट्स खेल सकता है। अगर सलामी बल्लेबाज इस तरह मैदान के चारों ओर मार पाता है तो विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बन जाता है। वह इससे पहले अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पा रहा था, लेकिन इस मैच में उसने ऐसा किया।

IPL-2023

Himachal Pradesh : नशा मुक्ति और पुनर्वास नीति तैयार करेगी सरकार : सुक्खू

राहुल चहर ने की शानदार गेंदबाजी जोशी ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट लेने वाले स्पिनर राहुल चाहर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उसने पिछले मैच में कोलकाता में भी अच्छी गेंदबाजी की थी, जबकि वहां स्पिनरों को मदद नहीं मिल रही थी। यहां मददगार पिच पर उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि बाकी मैचों में यह लय बनी रहेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023 : आज IPL मे होगे दो मुकाबले SRH VS LSG और PBKS VS DC

WhatsApp Image 2023 05 13 at 11.23.41 AM 1
सभी टीमों का स्क्वाड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 May 2023 05:12 PM
bookmark
IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट मात दी थी तो वही दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जीटी के खिलाफ पिछले मैच में हारा मिली थी। पहला मुकाबला SRH बनाम LSG  

IPL 2023 :

लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक्त 11 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे और सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंको के साथ नौवें पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मारो की स्तिथि वाला है। वही लखनऊ की ओर से सब की उम्मीद है। इस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाने वाले निकोलस पूरन पर रहेगी। क्योंकि यह इस प्रकार के बैट्समैन है अगर मैच में खेल गए तो लखनऊ को जीत दिला देंगे। ऐसे में लखनऊ की और दर्शकों की उम्मीद खास करके पूरन से ज्यादा रहेगी। दुसरा मुकाबला DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर पंजाब किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगा। दिल्ली की आईपीएल से विदाई लगभग हो चुकी है। बाकी तीन मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे। बावजूद इसके प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं पंजाब को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यहां मिली हार शिखर धवन की टीम का काम खराब कर सकती है। शिखर पसंद करते हैं दिल्ली में खेलना (RCB)आरसीबी के विराट की तरह फिरोजशाह कोटला शिखर धवन का घरेलू मैदान है। उन्होंने बचपन से यहां क्रिकेेट खेली है और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्हें यहां खेलना रास आता है। शिखर जब शनिवार को यहां खेलने उतरेंगे तो उनके पीछे अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा समर्थन होगा। यही कारण हैै कि पंजाब को यहां अपने घरेलू मैदान पर होने की कमी ज्यादा नहीं खलेगी। शिखर फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने अब तक इस आईपीएल में 3 अर्धशतक लगाए हैं। तीनों ही अर्धशतक उन्होंने अपनी टीम के घरेलू मैदान मोहाली से बाहर ही जड़े हैं। पिछले मैच में उन्होंने ईडेन गार्डन पर 57 रन बनाए। बावजूद इसके उनकी टीम हार गई। दिल्ली के खिलाफ शिखर यही उम्मीद करेंगे कि उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ मिले। शिखर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जरूर रन बना रहे हैं, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआती मैच में जरूर रंग जमाया, लेकिन उसके बाद वह भी नहीं चले हैं। भानुका राजपक्षे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप, सैम कुरेन और नॉथन एलिस ने शुरुआत में विकेट चटकाए लेकिन नतीजा हार ही हुआ।
अगली खबर पढ़ें

Wrestler Sexual Harassment Case : बृजभूषण से एसआईटी ने की तीन घंटे तक पूछताछ

Brijbhushan
SIT interrogated Brij Bhushan for three hours
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 10:52 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाबत सिंह से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई है।

Wrestler Sexual Harassment Case

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया बृजभूषण का बयान पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़ी है, जिसमें पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी वयस्कों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह को जांच में शामिल होने के लिए एक नोटिस भेजा गया था। सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में उनसे करीब तीन घंटों तक पूछताछ की गई।

CBSE : पीएम ने सीबीएससी 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई

बृजभूषण ने किया आरोपों से इंकार अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद से अभी तक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पूछताछ की गई है। दोनों मामलों में सिंह ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। कुश्ती महासंघ के प्रमुख से अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज और साक्ष्य देने को कहा गया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक 30 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं, और अन्य के दर्ज किए जाने हैं, जिसके बाद सिंह से आगे पूछताछ की जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है।

Wrestler Sexual Harassment Case

बयान दर्ज करने के लिए कई राज्यों में भेजी गई टीम मामले की जांच के तहत दिल्ली पुलिस के कई दलों को बयान दर्ज करने और साक्ष्य एकत्र करने के लिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा भेजा गया है। हालांकि, अभी तक सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग का ही बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ है। अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही बाकी छह महिला पहलवानों के बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे। हालांकि, पुलिस ने नाबालिग सहित सभी शिकायतकर्ताओं के बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज कर लिए हैं।

भारत के इस राज्य की सरकार ज्यादा बच्चे वाले कर्मचारियों को देगी अतिरिक्त वेतन वृद्धि

पुलिस ने एसआईटी के बाबत दी कोर्ट को दी जानकारी दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल को उक्त जानकारी दी गई। इससे पहले अदालत ने दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट देने को कहा था। लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि इस मामले की स्थिति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है। अनुरोध किया गया है कि मामले की प्रकृति को देखते हुए इसे किसी के साथ साझा नहीं किया जाए। दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 27 मई तय कर दी।