Ind Vs WI:टीम में बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, वेस्टइंडीज को हो सकता है नुकसान

Chahar
deepak chahar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:29 PM
bookmark
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया (Ind Vs WI) का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो चुकी है। वहीं, घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इस सीरीज में आराम देने का फैसला लिया गया है। बुमराह की जगह टीम में स्टार गेंदबाज को जगह दी गई है, ये गेंदबाज अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। इसकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस बाॅलर में है बुमराह जैसी काबिलियत

दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शामिल किया जा चुका है। चाहर किसी भी पिच पर अपनी गेंदबाजी से कहर ढाने की काबिलियत रखते हैं। उनकी गेंदबाजी में हर वो तीर शामिल है, जो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत रखते हैं। चाहर के पास रफ्तार के अलावा स्विंग भी है जिससे इस सीरीज में काफी फायदा मिलने वाला है। उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी बेहतर तरह से जानते हैं। दीपक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेल रहे थे और उन्होंने उस मैच (Ind Vs WI) में कमाल की गेंदबाजी कर सबको अपनी हुनर की झलक दिखाई। वहीं, इस मैच में बल्ले से भी उन्होंने जौहर दिखा दिया, ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के लिए कंप्लीट पैकेज माना जाता है।

सीएसके को अपने दम पर बना दिया चैंपियन

दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल IPL 2021 में कुल 15 मैचों में 14 विकेट लिया था। चाहर ने आईपीएल (IPL) के कुल 69 मैचों में 59 विकेट लिया है।उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल माना जाता है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारतीय टीम (Indian Team) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

हैंट्रिक लेने वाले बन गए पहले गेंदबाज

दीपक चाहर अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालने में कामयाब होते हैं। चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी करने में माहिर समझे जाते हैं। उन्होंने श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी से सबको हैरान कर दिया था। टी20 क्रिकेट में वह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने की वापसी

चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल नहीं हुए थे। अब वह फिट हो गए हैं और वेस्टइंडीज सीरीज (WestIndies Series) में कप्तान के तौर पर अपनी पहली वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं। वहीं, टीम में कई युवा प्लेयर्स को भी जगह मिल गई है।
अगली खबर पढ़ें

Neeraj Chopra: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिला परम विशिष्ट सेवा मेडल

Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal Thumbnail
Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2022 10:53 PM
bookmark
Neeraj Chopra Param Vishistha Seva Medal: गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा (Olympian Neeraj Chopra) को "परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishistha Seva Medal)" से सम्मानित किया जाएगा। नीरज चोपड़ा 2021 के ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक (Tokyo Olympic 2021 Gold Medal Winner Neeraj Chopra) जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President of India Ram Nath Kovind) मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 384 रक्षा कर्मियों (The Defense Personnel) को वीरता/ शौर्य पदक (Gallantry Medals) और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day 2022: गणतंत्र दिन का महत्व क्या है, कैसे मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? [caption id="" align="aligncenter" width="468"]Param Vashistha Seva Medal Param Vashistha Seva Medal[/caption] पुरस्कारों में 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा पदक, चार उत्तम युद्ध सेवा पदक, 53 अति विशिष्ट सेवा पदक, 13 युद्ध सेवा पदक, तीन बार से विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं। घोषणा के मुताबिक, इस में 12 शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) और 29 परम सेवा विशिष्ट सेवा मेडल (Param Seva Vishisht Seva Medal), 13 युद्ध सेवा मेडल (Yudh Seva Medal), 122 विशिष्ट सेवा मेडल (Vishisht Seva Medal), 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल (Uttam Yudh Seva Medal) और 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल (Ati Vishisht Seva Medal), आदि पुरस्कार शामिल हैं। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day Celebrations: राजपथ पर पहली बार 75 एयरक्राफ्ट,17 जगुआर का प्रदर्शन होगा . [caption id="" align="aligncenter" width="800"]Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal Neeraj Chopra Param Vashistha Seva Medal[/caption] आपको बता दू की, घोषणा के मुताबिक कुल 384 लोगों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Awards) देने का ऐलान किया गया है। टोक्यो ओलिंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जितने वाले नीरज चोपड़ा ने 2016 में सेना की सबसे पुरानी राइफल रेजिमेंट (Rifle Regiments) और उनकी मूल इकाई - 4 राजपूताना राइफल्स (4 Rajputana Rifles) में से एक के तहत जूनियर कमीशंड ऑफिसर (Junior Commissioned Officer -JCO) और नायब सूबेदार (Naib Subedar) के रूप में भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती हुए। नायब सूबेदार एक ऐसा रैंक है जो 20 साल की सेवा के बाद Junior Commissioned Officer -JCO तक पहुंचता है। नीरज चोपड़ा को एशियाई खेलों (Asian Games) के प्रदर्शन के बाद पदोन्नति मिली और वर्तमान में सूबेदार के पद पर हैं। >> यह जरूर पढ़े:- Republic Day 2022: प्रतिबंधों के बीच इस बार अलग होगा गणतंत्र दिवस का जश्‍न, यहां जानिए सब
अगली खबर पढ़ें

Under 19:भारत और पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, टूर्नामेन्ट जीतने पर रहेगी नज़र

5a701673b526b
(Under 19) Source: Dawn
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:42 AM
bookmark
नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19) के ग्रुप राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें भी शामिल हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही टीमों ने अंतिम-8 में जगह बना लिया है। ऐसे में सभी की नजर इस पर है कि आखिर दाेनों के बीच भिड़ंत कब होने वाली है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही ने अपने-अपने तीनों ग्रुप का मुकाबला जीत लिया है। ऐसे में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। पाकिस्तान की टीम क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से जबकि भारत की भिड़ंत 29 जनवरी को बांग्लादेश से भिड़ने जा रही है। 27 जनवरी को श्रीलंका की भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ जबकि 26 जनवरी को इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका आमने-सामने होने वाले हैं। भारत सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 (Under-19) वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में उसे इस बार भी टूर्नामेन्ट का दावेदार समझा जा रहा है। भारत यदि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी। भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल (Semifinal) में नहीं भिड़ने जा रहे हैं। दोनों ही टीमें अगर क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो वे फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ उतर सकती हैं। अब सभी चाहेंगे कि दोनों ही टीमें खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएं। फाइनल 5 फरवरी को होने जा रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास काे देखा जाए तो यह टूर्नामेंट का 14वां सीजन (Season 14) होने वाला है। भारत 4 बार तो पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीतने में कामयाब हुए है। भारत और पाकिस्तान इससे पहले 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल चुका है। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 38 रन से जीत लिया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाया था। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 71 रन बनाकर आउट हो गई थी। अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 10 बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों को 5-5 मैच जीतने में कामयाब हुए हैं।