Ind Vs WI t20: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बचाने का आखरी मौका, जीत से भारत की होगी वापसी

INDIA VS WI
Pic Source: India Posts English
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Aug 2023 08:44 PM
bookmark
Ind Vs WI t20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस मैदान पर होने जा रहा है. मैच में टॉस 7:30 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे से शुरु हो जाएगा. विंडीज की टीम ने 2-0 से सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब हो गए हैं. भारत को यह सीरीज बचाने के लिए ये मैच में जीतना होगा.

भारत के ओपनर नहीं हुए कामयाब

वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय (Ind Vs WI t20) ओपनर्स टी-20 सीरीज में कुछ कमाल नहीं कर सके. गिल और ईशान दोनों टी-20 में शुरुआती ओवर में ही विकेट गंवा दिया. ईशान किशन 2 मैच में 33 और शुभमन गिल 2 मैच में 10 रन ही बना सके. ऐसे में अब करो या मारो मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. Noida News : कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पर बड़ा एक्शन, दिल्ली के मयूर विहार में करोड़ों की कोठी कुर्क दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए. मिडिल आर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच प्रेशर से भरा होगा. सैमसन अब तक 2 मैच में 19 रन ही बना पाए.

वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर मजबूत

वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में शानदार खेल दिखा रही है. टीम ने दो शुरुआती मुकाबले (t20 Series) आसानी से जीत लिया. वेस्टइंडीज (Westindies) के मिडिल ऑर्डर ने दोनों मैच जीतने में अहम भूमिका निभाया है. पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया था. साथ कप्तान रोवमन पॉवेल ने भी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. फास्ट बॉलर रोमारियो शेफर्ड ने गेंदबाजी सबसो प्रभावित किया है.

बादल छाए रहने की उम्मीद

मौसम सुबह के समय साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर में बादल छाए रहने की उम्मीद है. बारिश की थोड़ी आशंका है.

पिच रिपोर्ट

प्रोविडेंस स्टेडियम (India Vs Wesindies t20 Series) में दूसरे टी-20 के दौरान सतह काफी धीमी लग रही थी, जो आज के मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है. पिच स्पिनर्स को टर्न कराने में मदद करेगी. टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला ले सकती है.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय। भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।
अगली खबर पढ़ें

ODI World Cup: धवन को मिला सरहद पार से साथ, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बोले 'वर्ल्ड कप जीतना है, तो उसे टीम में लो'

WhatsApp Image 2023 08 07 at 3.55.18 PM
ODI World Cup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 08:26 AM
bookmark
ODI World Cup: भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को लंबे समय से टीम इंडिया में खेलने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। जिससे उनके टीम इंडिया में भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन इसी बीच सरहद पार से उनके महत्व को बताते हुए टीम इंडिया को सलाह आई है कि अगर वो विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो उन्हें शिखर धवन को टीम में लेना ही होगा। ODI World Cup: सलमान बट्ट ने की धवन को विश्व कप के लिए चुने जाने की पुरजोर वकालत गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन के लिए फिलहाल टीम इंडिया के रास्ते बंद नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) का साथ मिला है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के लिए धवन को टीम इंडिया की जरूरत बताते हुए उन्हें टीम में लिए जाने की वकालत की है। अपने यूट्यूब चैनल पर बट्ट बोले भारत को धवन जैसे अनुभवी ओपनर की आवश्यकता होगी। सलमान ने कहा कि "हाल के दिनों में भारतीय टीम काफी आकर्षक कर रही है। लेकिन अगर भारत को विश्व कप जीतना है तो अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखना पड़ेगा। मेरा मानना ​​है कि शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टीम में शामिल होना बहुत जरूरी है। शिखर धवन को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता विश्व कप में भारत के लिए ओपनिंग करनी ही चाहिए। क्योंकि इस रोल के लिए वही बेस्ट हैं।'' पूर्व ओपनर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा, "उन्हें टॉप ऑर्डर में शिखर धवन की जरूरत होगी। मुझे टीम इंडिया के बल्लेबाजों में से कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज नहीं दिखता, जो उनके जितना अच्छा ओपनिंग कर सके। टीम इंडिया के लिए या तो शिखर और शुभमन ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित एक नंबर नीचे आ सकते हैं, या फिर रोहित खुद शिखर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।" ODI World Cup: आंकड़े भी देते हैं गवाही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) जो खुद भी एक सफल ओपनर रहे हैं, उनकी बात आंकड़े भी साबित करते हैं। क्योंकि 2015 वर्ल्ड कप में भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ ही साथ 2013 और 2017 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में धवन भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ODI World Cup: लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे हैं शिखर धवन धवन को पहले एशियाई खेलों के लिए और फिर आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया है। वहीं वनडे विश्व कप के लिए शिखर धवन को चुने जाने की संभावना पहले ही नजर नहीं आ रही थी। क्योंकि गिल और रोहित ओपनर की भूमिका निभाएंगे। साथ-साथ ईशान किशन और केएल राहुल भी ओपनिंग के दावेदार होंगे। Rahul Gandhi: बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे का NEWS CLICK पर हमला, चीन से फंडिंग का आरोप
अगली खबर पढ़ें

World Cup 2023: विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

WhatsApp Image 2023 08 07 at 12.04.06 PM
World Cup 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:07 AM
bookmark
World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम चुन ली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का एलान करते हुए बताया कि वर्तमान कप्तान पैट कमिंस ही टीम की बागडोर संभालेंगे। टीम में ज्यादातर नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं, किन्तु एक दो खिलाड़ियों का न चुना जाना, चौकाने वाला है। World Cup 2023:  लबुशाने को किया गया नजरअंदाज घोषित की गई इस टीम में सबसे हैरान करने वाला फैसला मार्नस लबुशाने को टीम से बाहर करने का है। शानदार प्रदर्शन करने वाले मैच विनर लबुशाने को टीम में नहीं चुना गया है। इसी तरह हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले स्कॉट बोलैंड और टिम डेविड का भी नाम टीम में नहीं है। टीम में डेविड वॉर्नर, हेजलवुड की वापसी हुई है। टीम के उपकप्तान के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। टीम में भारतीय मूल के युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा को भी चुना गया है, वो अपनी इंजरी के कारण लम्बे समय से टीम से बाहर थे। इसी तरह चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए अनुभवहीन युवा एरोन हार्डी को टीम में जगह दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। World Cup 2023: इतनी जल्दी टीम के ऐलान की वजह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी जल्दी टीम का ऐलान कर दिया है। इसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया की हमेशा कोशिश रहती है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले से पता हो कि वो इनमें खेलने वाले हैं। जिससे वो इसके लिए मानसिक रूप से पहले से तैयार रहें। इसीलिए इतनी जल्दी टीम का ऐलान किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इसी 18 सदस्यीय स्क्वॉड में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और बाकी बचे 3 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा जाएगा। World Cup 2023: विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा। World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनसन जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन एबॉट। विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 8 अक्टूबर, चेन्नई ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका- 13 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2- 16 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 20 अक्टूबर, बेंगलुरु ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1- 25 अक्टूबर, दिल्ली ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- 28 अक्टूबर, धर्मशाला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 4 नवंबर, अहमदाबाद ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 7 नवंबर, मुंबई ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश-12 नवंबर, पुणे Farmani Naaz : भाई की हत्या के बाद बुरा हाल है ”हर हर शंभु” गाने वाली फरमानी नाज का, गांव में तनाव