Saturday, 4 January 2025

Ind Vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का बनाया प्लान! जानें दूसरे मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11

Ind Vs WI T20: पहला मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय…

Ind Vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का बनाया प्लान! जानें दूसरे मुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11

Ind Vs WI T20: पहला मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम (WI vs IND) पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है. तो उसके  आईपीएल सितारों की भी दाव पर रहने वाली है. तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत हासिल की थी. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस टी- 20 सीरीज का उतना औचित्य नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमान गिल और संजू सैमसन भी वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेंगे.

पहले टी20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन बनाया था. उनके अलावा कोई बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका. दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत जीत के इरादे से मुकाबला खेलेगी.

B-Town Update: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने बेटे को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर की तस्वीर

वेस्टइंडीज (Westindies) ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की. टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. टीम इंडिया दूसरे टी – 20 में भी पहले टी 20 वाली टीम के साथ उतर सकती है. एक बार फिर टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहती है.

पिच रिपोर्ट

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की बात करें तो ये पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. आंकड़ों के अनुसार तो बल्लेबाजों (Ind Vs WI T20) को ज्यादा कामयाबी नहीं प्राप्त हुई है. अब तक खेले गए इस मैदान पर 11 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत लिया था. तो वहीं सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबले को जीत पाई.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन– शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन– काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.

Related Post