International Hockey: हॉकी में विश्व चैंपियन बनने के लिए सब कुछ मौजूद: ताहिर जमां

Download 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
International Hockey:  नयी दिल्ली। पाकिस्तान हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ताहिर जमां का मानना है कि भारत 47 साल के इंतजार के बाद दोबारा विश्व चैंपियन बन सकता है अगर वे मेजबान होने के दबाव का सामना कर पाएं और अपने खेल में निरंतरता दिखाएं। पाकिस्तान की 1994 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे जमां ने कहा कि स्वदेश में बड़े टूर्नामेंट में खेलने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। जमां ने कहा, मैं कहूंगा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है। ईमानदारी से कहूं तो घरेलू मैदान, घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह नुकसान की स्थिति भी हो सकती है। घरेलू दर्शकों और स्थानीय मीडिया के दबाव से उन्हें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा, इसके अलावा, अनुशासित हॉकी खेलने और भावुक नहीं होने से मदद मिलेगी। मैं कहूंगा कि भारतीय टीम के प्रदर्शन में मैंने जो निरंतरता देखी है उससे पता चलता है कि उनके पास वह सब कुछ है जो उन्हें इस बार विश्व चैंपियन बना सकता है।

International Hockey:

एफआईएच विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा। अपने जमाने के दिग्गज फारवर्ड जमां को लगता है कि आगामी टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पर्धी होगा। उन्होंने कहा, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीमें हैं जो किसी भी तरह का उलटफेर कर सकती हैं लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी और शायद अर्जेंटीना बड़ी टीमें हैं जिन पर नजर रखनी होगी। पाकिस्तान के लिए 252 अंतरराष्ट्रीय मैच में 134 गोल करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, मैं इस बार ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड को बेल्जियम से ऊपर रखूंगा। लेकिन देखते हैं टूर्नामेंट कैसे आगे बढ़ता है। सबसे अच्छी टीम विश्व कप जीते।

Income : श्रीलंका: पर्यटन से 112.9 करोड़ डॉलर की कमाई

अगली खबर पढ़ें

Sports News : एफआईएच 2023 हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का दौरा शुरू

Naveen 1 final
FIH 2023 Hockey World Cup trophy tour begins
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:11 AM
bookmark
Sports News : भुवनेश्वर। एफआईएच पुरुष 2023 हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी का दौरा सोमवार को शुरू हुआ, जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को सौंपा। ट्रॉफी दौरे की सफलता की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यह टीमों और प्रशंसकों के लिए यादगार विश्व कप होगा।

Gujrat Political News : प्रधानमंत्री ने रोड-शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया, चुनाव आयोग डरा हुआ है : कांग्रेस

नवीन पटनायक ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी दौरा पूरे भारत में विश्व कप के लिए उत्साह पैदा करेगा। हम 16 टीमों की मेजबानी करेंगे और मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहड़ा और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह भी शामिल थे।

National: सीतारमण ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ पर कार्रवाई करने को कहा

Sports News

टूर्नामेंट 13 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी तक चलेगा। ट्रॉफी 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले अगले 21 दिन में पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी। ओडिशा लौटने के बाद ट्रॉफी राज्य के सभी जिलों का दौरा करेगी।

Uttar Pradesh: किशोरी से गैंगरेप के षड्यंत्र में शामिल महिला गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि ट्रॉफी को हॉकी के लिए मशहूर सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉक में भी ले जाया जाएगा। इसके बाद ट्रॉफी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में वापस आएगी, जहां फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Sports: सुकांत कदम को स्वर्ण, पेरू पैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी चमके

Images 3
Sports :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:40 AM
bookmark
Sports: नयी दिल्ली। पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुआई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को 21-14 21-15 से हराया जबकि एसएल3 वर्ग में निहाल गुप्ता ने फ्रांस के मथीयू थॉमस को 21-16 21-14 से शिकस्त दी। कदम ने खिताब जीतने के बाद कहा, मैं नतीजे से काफी खुश हूं, मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मेरे लिए साल अच्छा रहा और उम्मीद करता हूं कि अगले साल भी यह निरंतरता बरकरार रखूंगा। महिला वर्ग में नित्या सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया। निहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने भी अपनी स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीते। निहाल और ब्रेनो ने रेंजो डिक्वेज बेंसेज मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डि विनाशिया की पेरू की जोड़ी को 21-16 21-13 से शिकस्त दी जबकि पारूल और वैशाली ने पेरू की केली एडिथ एरि एस्केलेंटे और मनदीप की जोड़ी को 21-17 21-19 से हराया।

Kerla news : इतिहास में पहली बार महिला सभापतियों का पैनल संभालेगा सदन की कमान