कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट बना चर्चा का विषय, इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ से है खास जुड़ाव

WTC Final 10
WTC Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2025 03:14 PM
bookmark

WTC Final :  लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम की शानदार शतकीय पारी के बाद विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट अचानक चर्चा में आ गया है। कोहली ने यह ट्वीट साल 2018 में मार्करम की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ करते हुए किया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

कोहली ने क्या लिखा था ट्वीट में?

साल 2018 में केपटाउन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "एडेन मार्करम की बल्लेबाज़ी देखना वाकई एक सुखद अनुभव है!" दरअसल, उस मैच में मार्करम ने 84 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 322 रन के बड़े अंतर से हराया था। उस समय मार्करम की तकनीक और क्रीज पर मौजूदगी को कोहली ने बेहद सराहा था।

अब क्यों वायरल हुआ यह ट्वीट?

लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मार्करम ने एक बार फिर खुद को साबित किया। चौथी पारी में जब मैच नाजुक मोड़ पर था, तब उन्होंने ज़िम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा। इसके बाद ही कोहली का पुराना ट्वीट लोगों के ज़ेहन में ताज़ा हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह फिर से वायरल हो गया।

फाइनल में मार्करम का ऑलराउंड प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 212 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम 138 रन पर सिमट गई। हालांकि दूसरी पारी में अफ्रीका ने शानदार वापसी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे। एडेन मार्करम 102 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि कप्तान बावुमा 65 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच 143 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है और अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ 69 रन की ज़रूरत है।    WTC Final 

क्रिस गेल का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, फिन एलन बने टी20 के नए ‘सिक्स किंग’

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

इंग्लैंड की ज़मीन पर होगा टीम इंडिया का टेस्ट, क्या नया नेतृत्व बदल पाएगा तस्वीर ?

इंग्लैंड की ज़मीन पर होगा टीम इंडिया का टेस्ट, क्या नया नेतृत्व बदल पाएगा तस्वीर ?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:02 PM
bookmark

Indian Cricket Team :  भारतीय टेस्ट टीम एक बार फिर इंग्लैंड की कठिन धरती पर कदम रख चुकी है। जहां इतिहास बार-बार चुनौती देता रहा है, वहीं भविष्य की उम्मीदें इस बार युवा कंधों पर टिकी हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड में अब तक 69 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन जीत का आंकड़ा केवल 9 पर ही ठहरा हुआ है। इन नौ में से तीन जीतें विराट कोहली की कप्तानी में आई थीं।

2007 के बाद नहीं जीती कोई सीरीज

साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद भारतीय टीम को लगातार तीन दौरों—2011, 2014 और 2018—में निराशा हाथ लगी और सीरीज हार का सामना करना पड़ा। हालांकि 2021-22 की श्रृंखला में भारत ने कड़ा मुकाबला किया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन जीत की आशा अब भी अधूरी ही रही।

जब जहीर खान बने थे नायक

2007 की ऐतिहासिक जीत में जहीर खान का प्रदर्शन यादगार रहा। सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में से दूसरा टेस्ट निर्णायक रहा, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। जहीर ने इस मुकाबले में 9 विकेट झटके और टीम को 1-0 से सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बार तस्वीर बिल्कुल नई है। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है, जो पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे। ऋषभ पंत को उपकप्तानी मिली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद अब युवा खिलाड़ियों पर जीत की जिम्मेदारी है।

नए सितारों पर निगाहें

टीम में कई नए चेहरे हैं—अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। करुण नायर ने आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी के जरिए टीम में वापसी की है। वहीं यशस्वी जायसवाल, गिल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों पर टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या युवा जोश अनुभव की कमी को पूरा कर पाएगा और क्या टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर जीत की नई इबारत लिख सकेगी।    Indian Cricket Team

कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट बना चर्चा का विषय, इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ से है खास जुड़ाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

फिन एलन की पारी ने MLC में रचा नया इतिहास, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड्स

MLC 2025 2
MLC 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:11 PM
bookmark

MLC 2025 :  मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे संस्करण की शुरुआत ऐसे अंदाज़ में हुई जिसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। MLC 2025 के उद्घाटन मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 269 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस स्कोर के पीछे मुख्य भूमिका निभाई न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन ने, जिन्होंने केवल 51 गेंदों में 151 रनों की विस्मयकारी पारी खेली।

MLC के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

यूनिकॉर्न्स की इस पारी ने MLC में पहली बार 250 रनों के आंकड़े को पार किया और नया लीग रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले भी सबसे बड़ा स्कोर यूनिकॉर्न्स के ही नाम था, जब उन्होंने 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 215 रन बनाए थे। लेकिन इस बार एलन की आतिशी बल्लेबाज़ी ने पुराने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया। एलन ने अपनी 151 रन की तूफानी पारी में 5 चौके और 19 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनके साथ हासन खान ने भी 38 रनों की अहम पारी खेली, जिससे टीम का कुल स्कोर 269 तक पहुंच सका।

सबसे तेज़ सेंचुरी का बना रिकॉर्ड

फिन एलन ने केवल 34 गेंदों में शतक पूरा कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब MLC इतिहास में सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 2023 में सीएटल ओर्कास के खिलाफ 40 गेंदों में शतक ठोका था। इतना ही नहीं, एलन की 151 रन की पारी ने 2024 में सिएटल ओर्कास के लिए खेलते हुए रेयान रिकेल्टन द्वारा बनाए गए 103 रनों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। अब एलन MLC के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। साथ ही वे लीग में शतक लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बने हैं—उनसे पहले यह कारनामा रिकेल्टन और फाफ डु प्लेसिस कर चुके हैं।    MLC 2025

क्रिस गेल का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, फिन एलन बने टी20 के नए ‘सिक्स किंग’

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।