UP Election 2022: हमारा भावी विधायक कैसा हो

सोनिया खन्ना नोएडा। हमारा भावी विधायक कैसा हो विषय पर हमारे जागरूक पाठकों की ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं हमें प्राप्त हो रही हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए वोट की ताकत से जनता चाहती है कि शहर और बेहतर बने ताकि आने वाली पीढियां एक अच्छा जीवन जी सकें। भावी विधायक को लेकर आम जनता की जो सोच है उसे हम पाठकों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Renu Chibber
जनसेवक ईमानदार हो
डीएवी स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रेनू छिब्बर का मानना है कि इस वक्त ऐसे नेता की जरूरत है जो आम लोगों के बीच रहकर जनसेवक की तरह कार्य करे न कि राजनीति करे। साथ ही वह ईमानदार हो तथा लोगों की समस्याएं सुनकर सरकार तक पहुंचाने में उनकी आवाज बने। जनता के प्रतिनिधि की भूमिका निभाएं व सरकार से उन समस्याओं को हल करवाने की पुरजोर कोशिश करे जो जनता को प्रभावित करती है।
T.K.Bhati
बेरोजगारी दूर करे
सेक्टर-52 निवासी टी.के. भाटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाकर उनका समाधान करवाएं। श्री भाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इस समय की मुख्य समस्या बेरोजगारी को दूर करवाएं व गरीब व मजदूर लोगों के हितों का ख्याल रखें उनके लिए कार्य करें।
Saurabh Govil
पढ़ा-लिखा हो युवा
सेक्टर-46 निवासी व प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुड़े सौरभ गोविल का मानना है कि हमारे वर्तमान विधायक ने पिछेल 5 वर्षों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया है। हम इसी प्रकार चाहते हैं कि विधायक पढ़ा-लिखा युवा हो जो क्षेत्र की समस्याओं को आगे भी दूर करने का प्रयास करे तथा सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखता हो।
Dinesh Bhati
समस्याओं को दूर करवाएं
सेक्टर-48 निवासी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो शहर की समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देशित कर उस समस्या का जल्द से जल्छ निपटारा करवाए। भावी विधायक जनता जर्नादन के साथ आश्वासन का खेल न खेले जमीन स्तर पर काम करे।
Shweta Tyagi
ग्रामीण क्षेत्रों में सुधारे शिक्षा का स्तर
सेक्टर-93 निवासी व गेझा में स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता त्यागी ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि शहर की परिस्थितियों व समस्याओं से परिचत हो व उन्हें दूर करने का प्रयास करे परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। शहर की समस्याएं वैसी ही हैं। नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में अभी भी सडक़ें टूटी हुई हैं व नालियां जमा पड़ी हुई हैं। श्रीमती त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के पास ऐसी सुविधाएं नहीं हैं कि वे ऑन लाइन पढ़ाई कर सकें व विद्यालयों के पास भी इतने साधन नहीं हैं जिस कारण वे बंद होने की कगार पर हैं। विधायक को इन समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।
Gulshan Sharma
गांवों में मकान नंबर नहीं है
सेक्टर-22 स्थित गांव रघुनाथपुर निवासी गुलशन शर्मा ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो गांव, सेक्टर, इंडस्ट्री व व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दे व उन्हें दूर करने का प्रयास करें। श्री शर्मा ने कहा कि नोएडा शहर को बसे 45 वर्ष हो गए परन्तु नोएडा के गांवों में अभी मकान नंबर नहीं है जिससे पत्राचार व अन्य कई समस्याएं होती है। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों में अतिक्रमण भी मुख्य समस्या है। साथ ही गैस की पाइप लाइन, गंगाजल की सप्लाई आदि कार्यों को भी प्रमुखता से करवाने का कार्य होना है।
Geeta Chauhan
जनता के बीच से हो विधायक
नोएडा। सेक्टर-22 निवासी श्रीमती गीता चौहान ने कहा कि हमें ऐसा विधायक चाहिए जो कि जनता को यह विश्वास दिला पाए कि वह उन्हीं में से एक है। नेता और जनता के बीच की दीवार को गिराकर कार्य करे। विधायक सिर्फ अमीर वर्ग का न होकर महिलाओं, गरीब, मजदूर, हर वर्ग के बारे में सोचे व उनके हित के लिए कार्य भी करें।
Karmaveer Nagar
प्राधिकरण की दलाली करने वाला न हो
ग्रेटर नोएडा। मिलक लच्छी निवासी समाजसेवी कर्मवीर नागर प्रमुख का कहना है कि विधायक स्थानीय होना चाहिए। जो जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो। जो क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण और क्षेत्र के विकास का विजन रखता हो। विधायक इतना प्रभावशाली हो जिसके फोन पर संज्ञान लेकर अधिकारी आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए बाध्य हो सकें। जो भ्रष्ट ना हो बल्कि अच्छे आचरण का ईमानदार व्यक्ति हो और भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सक्षम हो। स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को बगैर रिश्वत और सुविधा शुल्क लिए रोजगार दिलाने में सक्षम हो। जिसकी कथनी और करनी में अंतर न हो और मुद्दों की राजनीति करने वाला हो। श्री नागर ने कहा कि जो प्राधिकरण से संबंधित किसानों की लीज बैक, आबादी समस्या, लैंड शिफ्टिंग और मुआवजा संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने की आवाज उठाने में सक्षम हो। जो प्राधिकरण की दलाली करने वाला ना हो। जो उद्योगों में लेबर ठेके और स्क्रैप कारोबार के धंधों में लिप्त होने वाला न हो। जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के बाशिंदों की समस्या का निराकरण करने वाला हो। जो खराब गुणवत्ता से निर्मित हाईराइज इमारतों के बिल्डर्स की तरफदारी करने वाला न हो। जो प्राइवेट कॉलोनाइजर्स द्वारा डवलप की जा रही निजी कालोनियों में सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि देने वाला न हो बल्कि विधायक निधि को जनहित के कार्यों में उपयोग करने वाला हो।
Ashok Chauhan
अहंकार व वीआईपी कल्चर से रहे दूर
नोएडा। गाँव नंगली वाजिदपुर निवासी अशोक चौहान ने भावी विधायक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भावी विधायक को शहरवासियों के साथ गाँव व किसानों की समस्याओं के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए। विधायक शिक्षित होने के साथ साथ सामाजिक व मिलनसार होना चाहिए अहंकारी ओर वीआईपी कलचर वाला नहीं होना चाहिए। भावी विधायक जाति, धर्म के बंधन को तोड कर एकता और सदभावना से अपनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों का विकास करते हुए प्रदेश को विकास को शिखर पर ले जाने में अहम योगदान दे।अगली खबर पढ़ें
सोनिया खन्ना नोएडा। हमारा भावी विधायक कैसा हो विषय पर हमारे जागरूक पाठकों की ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं हमें प्राप्त हो रही हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए वोट की ताकत से जनता चाहती है कि शहर और बेहतर बने ताकि आने वाली पीढियां एक अच्छा जीवन जी सकें। भावी विधायक को लेकर आम जनता की जो सोच है उसे हम पाठकों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
Renu Chibber
जनसेवक ईमानदार हो
डीएवी स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रेनू छिब्बर का मानना है कि इस वक्त ऐसे नेता की जरूरत है जो आम लोगों के बीच रहकर जनसेवक की तरह कार्य करे न कि राजनीति करे। साथ ही वह ईमानदार हो तथा लोगों की समस्याएं सुनकर सरकार तक पहुंचाने में उनकी आवाज बने। जनता के प्रतिनिधि की भूमिका निभाएं व सरकार से उन समस्याओं को हल करवाने की पुरजोर कोशिश करे जो जनता को प्रभावित करती है।
T.K.Bhati
बेरोजगारी दूर करे
सेक्टर-52 निवासी टी.के. भाटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाकर उनका समाधान करवाएं। श्री भाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इस समय की मुख्य समस्या बेरोजगारी को दूर करवाएं व गरीब व मजदूर लोगों के हितों का ख्याल रखें उनके लिए कार्य करें।
Saurabh Govil
पढ़ा-लिखा हो युवा
सेक्टर-46 निवासी व प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुड़े सौरभ गोविल का मानना है कि हमारे वर्तमान विधायक ने पिछेल 5 वर्षों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया है। हम इसी प्रकार चाहते हैं कि विधायक पढ़ा-लिखा युवा हो जो क्षेत्र की समस्याओं को आगे भी दूर करने का प्रयास करे तथा सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखता हो।
Dinesh Bhati
समस्याओं को दूर करवाएं
सेक्टर-48 निवासी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो शहर की समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देशित कर उस समस्या का जल्द से जल्छ निपटारा करवाए। भावी विधायक जनता जर्नादन के साथ आश्वासन का खेल न खेले जमीन स्तर पर काम करे।
Shweta Tyagi
ग्रामीण क्षेत्रों में सुधारे शिक्षा का स्तर
सेक्टर-93 निवासी व गेझा में स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता त्यागी ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि शहर की परिस्थितियों व समस्याओं से परिचत हो व उन्हें दूर करने का प्रयास करे परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। शहर की समस्याएं वैसी ही हैं। नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में अभी भी सडक़ें टूटी हुई हैं व नालियां जमा पड़ी हुई हैं। श्रीमती त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के पास ऐसी सुविधाएं नहीं हैं कि वे ऑन लाइन पढ़ाई कर सकें व विद्यालयों के पास भी इतने साधन नहीं हैं जिस कारण वे बंद होने की कगार पर हैं। विधायक को इन समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए।
Gulshan Sharma
गांवों में मकान नंबर नहीं है
सेक्टर-22 स्थित गांव रघुनाथपुर निवासी गुलशन शर्मा ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो गांव, सेक्टर, इंडस्ट्री व व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दे व उन्हें दूर करने का प्रयास करें। श्री शर्मा ने कहा कि नोएडा शहर को बसे 45 वर्ष हो गए परन्तु नोएडा के गांवों में अभी मकान नंबर नहीं है जिससे पत्राचार व अन्य कई समस्याएं होती है। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों में अतिक्रमण भी मुख्य समस्या है। साथ ही गैस की पाइप लाइन, गंगाजल की सप्लाई आदि कार्यों को भी प्रमुखता से करवाने का कार्य होना है।
Geeta Chauhan
जनता के बीच से हो विधायक
नोएडा। सेक्टर-22 निवासी श्रीमती गीता चौहान ने कहा कि हमें ऐसा विधायक चाहिए जो कि जनता को यह विश्वास दिला पाए कि वह उन्हीं में से एक है। नेता और जनता के बीच की दीवार को गिराकर कार्य करे। विधायक सिर्फ अमीर वर्ग का न होकर महिलाओं, गरीब, मजदूर, हर वर्ग के बारे में सोचे व उनके हित के लिए कार्य भी करें।
Karmaveer Nagar
प्राधिकरण की दलाली करने वाला न हो
ग्रेटर नोएडा। मिलक लच्छी निवासी समाजसेवी कर्मवीर नागर प्रमुख का कहना है कि विधायक स्थानीय होना चाहिए। जो जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो। जो क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण और क्षेत्र के विकास का विजन रखता हो। विधायक इतना प्रभावशाली हो जिसके फोन पर संज्ञान लेकर अधिकारी आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए बाध्य हो सकें। जो भ्रष्ट ना हो बल्कि अच्छे आचरण का ईमानदार व्यक्ति हो और भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सक्षम हो। स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को बगैर रिश्वत और सुविधा शुल्क लिए रोजगार दिलाने में सक्षम हो। जिसकी कथनी और करनी में अंतर न हो और मुद्दों की राजनीति करने वाला हो। श्री नागर ने कहा कि जो प्राधिकरण से संबंधित किसानों की लीज बैक, आबादी समस्या, लैंड शिफ्टिंग और मुआवजा संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने की आवाज उठाने में सक्षम हो। जो प्राधिकरण की दलाली करने वाला ना हो। जो उद्योगों में लेबर ठेके और स्क्रैप कारोबार के धंधों में लिप्त होने वाला न हो। जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के बाशिंदों की समस्या का निराकरण करने वाला हो। जो खराब गुणवत्ता से निर्मित हाईराइज इमारतों के बिल्डर्स की तरफदारी करने वाला न हो। जो प्राइवेट कॉलोनाइजर्स द्वारा डवलप की जा रही निजी कालोनियों में सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि देने वाला न हो बल्कि विधायक निधि को जनहित के कार्यों में उपयोग करने वाला हो।
Ashok Chauhan
अहंकार व वीआईपी कल्चर से रहे दूर
नोएडा। गाँव नंगली वाजिदपुर निवासी अशोक चौहान ने भावी विधायक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भावी विधायक को शहरवासियों के साथ गाँव व किसानों की समस्याओं के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए। विधायक शिक्षित होने के साथ साथ सामाजिक व मिलनसार होना चाहिए अहंकारी ओर वीआईपी कलचर वाला नहीं होना चाहिए। भावी विधायक जाति, धर्म के बंधन को तोड कर एकता और सदभावना से अपनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों का विकास करते हुए प्रदेश को विकास को शिखर पर ले जाने में अहम योगदान दे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें





