UP Election 2022: हमारा भावी विधायक कैसा हो

Former MP and MLA 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:10 PM
bookmark
Noida: नोएडा। गौतमबुद्धनगर में इन दिनों चुनावी माहौल है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी तय हो गये और चुनावी प्रचार में जुटे हैं। गौतमबुद्धनगर सहित प.उप्र के अधिकतर जिलों में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटरनोएडा, दादरी व जेवर विधानसभा की जनता भी अपने भावी विधायक से कुछ अपेक्षाएं रखती है। जनता की इन्हीं उम्मीदों को हम अपने जागरूक पाठकों के सामने ला रहे हैं। पाठक हमें भावी विधायक को लेकर अपने विचार हमारे फोन नंबर-8750041610 ई-मेल chetnamanch.pr@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम पाठकों के विचारों को जनता के सामने रखेंगे।

सोनिया खन्ना नोएडा। हमारा भावी विधायक कैसा हो विषय पर हमारे जागरूक पाठकों की ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं हमें प्राप्त हो रही हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए वोट की ताकत से जनता चाहती है कि शहर और बेहतर बने ताकि आने वाली पीढियां एक अच्छा जीवन जी सकें। भावी विधायक को लेकर आम जनता की जो सोच है उसे हम पाठकों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

Renu Chibber जनसेवक ईमानदार हो डीएवी स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रेनू छिब्बर का मानना है कि इस वक्त ऐसे नेता की जरूरत है जो आम लोगों के बीच रहकर जनसेवक की तरह कार्य करे न कि राजनीति करे। साथ ही वह ईमानदार हो तथा लोगों की समस्याएं सुनकर सरकार तक पहुंचाने में उनकी आवाज बने। जनता के प्रतिनिधि की भूमिका निभाएं व सरकार से उन समस्याओं को हल करवाने की पुरजोर कोशिश करे जो जनता को प्रभावित करती है। T.K.Bhati बेरोजगारी दूर करे सेक्टर-52 निवासी टी.के. भाटी ने कहा कि हमारे क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाकर उनका समाधान करवाएं। श्री भाटी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इस समय की मुख्य समस्या बेरोजगारी को दूर करवाएं व गरीब व मजदूर लोगों के हितों का ख्याल रखें उनके लिए कार्य करें। Saurabh Govil पढ़ा-लिखा हो युवा सेक्टर-46 निवासी व प्रोपर्टी के व्यवसाय से जुड़े सौरभ गोविल का मानना है कि हमारे वर्तमान विधायक ने पिछेल 5 वर्षों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया है। हम इसी प्रकार चाहते हैं कि विधायक पढ़ा-लिखा युवा हो जो क्षेत्र की समस्याओं को आगे भी दूर करने का प्रयास करे तथा सबको साथ में लेकर चलने में विश्वास रखता हो। Dinesh Bhati समस्याओं को दूर करवाएं सेक्टर-48 निवासी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश भाटी ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो शहर की समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देशित कर उस समस्या का जल्द से जल्छ निपटारा करवाए। भावी विधायक जनता जर्नादन के साथ आश्वासन का खेल न खेले जमीन स्तर पर काम करे। Shweta Tyagi ग्रामीण क्षेत्रों में सुधारे शिक्षा का स्तर सेक्टर-93 निवासी व गेझा में स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता त्यागी ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो कि शहर की परिस्थितियों व समस्याओं से परिचत हो व उन्हें दूर करने का प्रयास करे परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। शहर की समस्याएं वैसी ही हैं।  नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में अभी भी सडक़ें टूटी हुई हैं व नालियां जमा पड़ी हुई हैं। श्रीमती त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के पास ऐसी सुविधाएं नहीं हैं कि वे ऑन लाइन पढ़ाई कर सकें व विद्यालयों के पास भी इतने साधन नहीं हैं जिस कारण वे बंद होने की कगार पर हैं। विधायक को इन समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए। Gulshan Sharma गांवों में मकान नंबर नहीं है सेक्टर-22 स्थित गांव रघुनाथपुर निवासी गुलशन शर्मा ने कहा कि हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए जो गांव, सेक्टर, इंडस्ट्री व व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दे व उन्हें दूर करने का प्रयास करें। श्री शर्मा ने कहा कि नोएडा शहर को बसे 45 वर्ष हो गए परन्तु नोएडा के गांवों में अभी मकान नंबर नहीं है जिससे पत्राचार व अन्य कई समस्याएं होती है। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों में अतिक्रमण भी मुख्य समस्या है। साथ ही गैस की पाइप लाइन, गंगाजल की सप्लाई आदि कार्यों को भी प्रमुखता से करवाने का कार्य होना है। Geeta Chauhan जनता के बीच से हो विधायक नोएडा। सेक्टर-22 निवासी श्रीमती गीता चौहान ने कहा कि हमें ऐसा विधायक चाहिए जो कि जनता को यह विश्वास दिला पाए कि वह उन्हीं में से एक है। नेता और जनता के बीच की दीवार को गिराकर कार्य करे। विधायक सिर्फ अमीर वर्ग का न होकर महिलाओं, गरीब, मजदूर, हर वर्ग के बारे में सोचे व उनके हित के लिए कार्य भी करें। Karmaveer Nagar प्राधिकरण की दलाली करने वाला न हो ग्रेटर नोएडा। मिलक लच्छी निवासी समाजसेवी कर्मवीर नागर प्रमुख का कहना है कि विधायक स्थानीय होना चाहिए। जो जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो। जो क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण और क्षेत्र के विकास का विजन रखता हो। विधायक इतना प्रभावशाली हो जिसके फोन पर संज्ञान लेकर अधिकारी आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए बाध्य हो सकें। जो भ्रष्ट ना हो बल्कि अच्छे आचरण का ईमानदार व्यक्ति हो और भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सक्षम हो। स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवा बेरोजगारों को बगैर रिश्वत और सुविधा शुल्क लिए  रोजगार दिलाने में सक्षम हो। जिसकी कथनी और करनी में अंतर न हो और मुद्दों की राजनीति करने वाला हो। श्री नागर ने कहा कि जो प्राधिकरण से संबंधित किसानों की लीज बैक, आबादी समस्या, लैंड शिफ्टिंग और मुआवजा संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने की आवाज उठाने में सक्षम हो। जो प्राधिकरण की दलाली करने वाला ना हो। जो उद्योगों में लेबर ठेके और स्क्रैप कारोबार के धंधों में लिप्त होने वाला न हो। जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के बाशिंदों की समस्या का निराकरण करने वाला हो। जो खराब गुणवत्ता से निर्मित हाईराइज इमारतों के बिल्डर्स की तरफदारी करने वाला न हो। जो प्राइवेट कॉलोनाइजर्स द्वारा डवलप की जा रही निजी कालोनियों में सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि देने वाला न हो बल्कि विधायक निधि को जनहित के कार्यों में उपयोग करने वाला हो। Ashok Chauhan अहंकार व वीआईपी कल्चर से रहे दूर नोएडा। गाँव नंगली वाजिदपुर निवासी अशोक चौहान ने भावी विधायक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भावी विधायक को शहरवासियों के साथ गाँव व किसानों की समस्याओं के बारे में भी ज्ञान होना  चाहिए।  विधायक शिक्षित होने के साथ साथ सामाजिक व मिलनसार होना चाहिए अहंकारी ओर वीआईपी कलचर वाला नहीं होना चाहिए। भावी विधायक जाति, धर्म के बंधन को तोड कर एकता और सदभावना से अपनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों का विकास करते हुए प्रदेश को विकास को शिखर पर ले जाने में अहम योगदान दे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: जाति-धर्म के आधार पर नहीं बल्की मुद्दों पर देगी वोट: राज कुमार भाटी

0a8edff0 e67a 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 AM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati)  ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सैक्टरों का चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 10 फरवरी को साईकिल के निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर लोगों ने जगह-जगह सपा प्रत्याशी का स्वागत व अभिनंदन करते हुए भारी समर्थन का भरोसा दिलाया। वहीं राजकुमार भाटी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि लोगों ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वो सबसे पहले शहर के सैक्टरों व सोसायटियों में आरडब्ल्यूए को मान्यता दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो एकमात्र प्रत्याशी हैं जो ग्रेटर नोएडा के सैक्टर में निवास करते हैं और सैक्टर के लोगों की समस्याओं को बखूबी समझते हैं। आज सैक्टरों में समस्याओं के अंबर लगे पड़े हैं। अथॉरिटी लोगों से पानी के बिलों पर गैर कानूनी तरीके से चक्रवर्ती ब्याज वसूल कर रही है। सैक्टरों के गेटों से सिक्योरिटी को हटा दिया गया है और पार्कों की देखभाल नहीं की जा रही है। शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन आज तक कहीं कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। मैट्रो ट्रेन को आज तक भी बॉटेनिकल गार्डन से नहीं जोड़ा जा सका है। लेकिन उसके बावजूद भी बीजेपी के कमजोर विधायक सरकार के सामने जनता के इन मुद्दों को लेकर एक सवाल तक नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार आई और लोगों ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा तो वो सबसे पहले सैक्टरों व सोसायटियों की आरडब्ल्यूए को मान्यता दिलाने का काम करेंगे। ताकि लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखकर प्रमुखता से हल कराया जा सके। इस बार जनता जाति धर्म के नाम पर नहीं बल्की मुद्दों के आधार पर वोट करेगी। लेकिन बीजेपी के नेता समाज को जाती और धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, एडवोकेट मुकेश शर्मा, विनोद राठी, आर्किटेक्ट अनिल चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, सर्वेश संधू, उधम सिंह, एडवोकेट अजय शर्मा ,कुलदीप मलिक, सी पी सोलंकी, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, नवीन भाटी, अतुल शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मोहित सिंह, सत्यपाल सिंह, यशवीर भाटी, यतींद्र यादव, विजय सिंह, डालचंद शर्मा, सुधीर शिवाल, सुमित यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: कच्ची कॉलोनी में रहने वालों के साथ भाजपा ने किया भेदभाव: सुनील

IMG 20220130 WA0151 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 AM
bookmark
Noida : नोएडा। सपा नोएडा से विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी(Sunil Chaudhary) ने नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग(Deepak Wig) और ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ डूब क्षेत्र की कच्ची कॉलोनी में जनसंपर्क किया। चोटपुर, पर्थला, छिजारसी के लोगों से समर्थन की अपील की। सुनील चौधरी ने कहा कि सपा सरकार बनने पर कच्ची कॉलोनी का विकास किया जाएगा।इस अवसर पर सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कच्ची कॉलोनी में रहने वालों के साथ भेदभाव किया है। मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए लोगों को प्रदर्शन करना पड़ता है। बिजली, सड़क, पानी, सीवर लाइन आदि की मांग लंबे समय से अधूरी है। नोएडा में लंबे समय से डूब क्षेत्र के कच्ची कॉलोनियों के निवासी बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। विधायक पंकज सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आश्वासन के बाद भी उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में प्लॉट और भवनों की रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक को वापस लिया जाएगा। समाजवादी कैंटीन के जरिए लोगों को सस्ती दर पर भोजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सपा में महिलाओं का विकास व उत्थान किया गया है। महिलाओं के प्रति सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सजग व संवेदनशील हैं और यही वजह है कि उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन और डायल 100 जैसी त्वरित राहत देने वाली योजनाएं शुरू की। जबकि भाजपा सरकार ने डायल 100 का नाम बदलकर 112 कर दिया।उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता और फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के साथ सेक्टर 70, 71 का दौरा किया। सेक्टर के रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। कहां कि सपा सरकार बनने पर जनता से किए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। वहीं सपा प्र्रत्याशी सुनील चौधरी की पत्नी श्रीमती प्रीति चौधरी ने सदरपुर कॉलोनी एवं कांशीराम राम कालोनी में प्रचार किया। प्रचार का मुख्य नेतृत्व शम्भू प्रशाद पोखरियाल  महासचिव नोएडा महानगर कर रहे थे। सदरपुर कालोनी सुरेंद्र प्रधान, विनोद प्रधान एवं हीरा प्रधान मुकेश प्रधान जगपाल चौहान विनोद प्रधान मुनेश प्रधान सभी ने अपना पूर्ण समर्थन सुनील चौधरी जी को दिया। लोगों को समझाया वर्तमान विधायक ना तो कभी आता है और ना ही समस्याओं की जानकारी लेता है सदरपुर में कुछ कालोनियों को अवैध घोषित कर दिया है वर्तमान विधायक यह नहीं जानता इस कोरोना काल में लोगों को अपने रोजगार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से उन्हें घर से बाहर निकालने का भी नोटिस दिया जा रहा है। इस दौरान चौधरी दल सिंह ,पवन चौधरी, वीर सिंह चौधरी, राज पांडे ,बबीता, उषा सुरेश त्यागी, जितेंद्र ,दिलीप सक्सेना, सुबोध दुबे ,गिरीश चंद यादव एव सहयोगी टीम दिलवर सिंह रावत उपाध्यक्ष नोएडा महानगर,कुलदीप शर्मा, हीरा सिंह नेगी, उर्मिला चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी (मंडल अध्यक्ष) , तरुण अवाना संतोष शर्मा रूबी यादव राम सहेली  एव इस क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं नेतागण साथ रहे।