UP Election 2022 lucknow- लखनऊ में वोटरों को मिले लुभावने ऑफर, वोट के निशान पर पेट्रोल डीजल में छूट

Picsart 22 02 23 09 49 02 351
लखनऊ में मतदाताओं को ऑफर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:51 PM
bookmark
UP Election 2022 lucknow- आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वोटरों को 100% मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु वोटरों को दिए जा रहे हैं, लुभावने ऑफर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज प्रदेश के 9 जिलों में 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चौथे चरण के इस मतदान में देश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Election) भी शामिल है। राजनीतिक सियासत के लिए लखनऊ सेंटर है। यहां आज 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने हेतु बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक लखनऊ (UP Election 2022 lucknow) में जो मतदान प्रक्रिया में भाग लेगा उसके लिए पेट्रोल डीजल में 2% की छूट दी जा रही है।

वोट का निशान दिखाने पर मिल रही है पेट्रोल डीजल में छूट -

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लखनऊ में होने वाले मतदान में भाग लेने वाले वोटर पेट्रोल पंप पर वोट का निशान दिखाकर पेट्रोल और डीजल में 2% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस बात का ऐलान खुद पेट्रोल पंप की मैनेजर सुनीता दीक्षित (Petrol pump manager Sunita Dixit) द्वारा किया गया है। पेट्रोल और डीजल में मिलने वाली यह छूट सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मान्य होगी। वोटरों को दिए जाने वाले इस ऑफर का एकमात्र उद्देश्य 100% मतदान को पूरा करना है। [caption id="attachment_17742" align="aligncenter" width="800"] (PC- Twitter)[/caption]

मतदान के चौथे चरण में ये जिले हैं शामिल -

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के चौथे चरण में आज यानी 23 फरवरी को देश की राजधानी समेत कुल 9 जिलों मेंदेश की राजधानी समेत कुल 9 जिलों में कुल 59 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आज जिन 9 जिलों में वोटिंग हो रही है वो हैं - पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi) , लखनऊ (Lucknow), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur) और बांदा (Banda)।
Gaziabad में है पीएनजी क्रिमेटोरियम, जहां होगा कुत्तों का अंतिम संस्कार!
लखनऊ (UP Election 2022 Lucknow) में आज कुल 9 सीटों पर मतदान हो रहा है जो इस प्रकार है- लखनऊ पूर्व (Lucknow East), लखनऊ पश्चिम (Lucknow West), लखनऊ मध्य (Lucknow Central), लखनऊ कैंट (Lucknow cant), लखनऊ उत्तर (Lucknow North), बख्शी का तालाब (Bakshi Ka Talab), सरोजनीनगर (Sarojini Nagar), महिलाबाद (Mahila Bad) और मोहनलालगंज (Mohanlalganj) हैं।
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में कौन जीतेगा-कौन हारेगा? यहां इस पर जमकर हो रही है सट्टेबाजी

Logo copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Feb 2022 08:07 PM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा। व्यवसायीकरण के इस दौर में हर शख्स लाभ का सौदा कहीं न कहीं तलाश ही लेता है। बात चाहे खेल की हो या सियासत की। हार-जीत की बाजी अब हवा में नहीं बल्कि सट्टा लगाकर की जा रही है। अब उप्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को ही ले लें। इसमें भी लोग अब अपने-अपने प्रत्याशी को लेकर बेवजह बहस करने के बजाए हार-जीत की बाजी लगाकर अपना दावा कर रहे हैं। जहां चुनाव (UP Elections 2022) हो चुके हैं वहां विभिन्न राजनीतिक समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के बीच हजारों तथा लाखों रूपये की बाजी लग रही है। अब हार-जीत की बाजी हवा में नहीं बल्कि लिखित में इकरारनामा करके हो रही है। कहीं कहीं तो बाकायदा पीडीसी (पोस्ट डेटिड चेक) के जरिए बाजी लगाई जा रही है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में लोनी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। जहां भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक नंद किशोर गुर्जर तथा सपा-रालोद प्रत्याशी मदन भैया के समर्थकों में 10 रूपये के हलफनामे पर चुनाव की हार-जीत को लेकर इकरारनामा भी किया गया। गौतमबुद्धनगर के नोएडा, दादरी तथा जेवर विधानसभा क्षेत्र (Noida, Dadri and Jewar Assembly Constituencies) में भी प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर जमकर सट्टेबाजी चल रही है। खास बात यह है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में यह सट्टेबाजी सिर्फ भाजपा व सपा-रालोद गठबंधन के नेताओं तथा समर्थकों के बीच  ही प्रमुखता से चल रही है। नोएडा में यह सट्टेबाजी जेवर तथा दादरी विधानसभाओं के मुकाबले कम है। हालांकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं। लेकिन अभी भी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सट्टेबाजी का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग!

UP Election 2022 Voting will be held in 59 seats of 9 districts in the fourth phase of UP elections know where are the equations ChetnaManch
UP-Election-2022-21-percent-voter-turnout-recorded-till-11-am-in-Uttar-Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:04 PM
bookmark
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी 2022 होगा। वहीं, आज इस चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। चौथे चरण (Fourth Phase) में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। वहीं, अब तक पहले तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं। >>  यह भी पढ़े:-  रूस और यूक्रेन में गहराता विवाद, अमेरिका ने लगाई पाबंदियां

लखनऊ और रायबरेली सीट्स पर रहेगी खास नजर (UP Election 2022)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान लखनऊ और रायबरेली भी खास नजर रहेगी, क्‍योंकि इसे कांग्रेस और गांधी परिवार का पुराना गढ़ माना जाता है। आपको बता दू, सोनिया गांधी यहीं से लोकसभा सांसद चुनकर आए हैं। इसके साथ चौथे चरण में प्रियंका गांधी की चुनावी रणनीति की भी परीक्षा होगी। >>  यह भी पढ़े:-  सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई…
जबकि अवध क्षेत्र की सीटों पर भी खास नजर हैं, क्‍योंकि पिछले 2 विधान सभा चुनावों में जिस पार्टी ने यहां जीत दर्ज की थी, उसी पार्टी की सरकार बनी थी। वहीं, चौथे चरण में 16 सीटें अनुसूचित जाति के प्रत्याशिओं के लिए रिजर्व हैं।
यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधान सभा सीटों के लिए कल याने 23 फरवरी 2022 को वोटिंग होगी। इस चौथे चरण की करीब 90 फीसदी सीटें भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के पास हैं। दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इनमें से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि एक सीट उसके सहयोगी अपना दल के खाते में गई थी। समाजवादी पार्टी (सपा) को 4, तो बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को 2-2 सीट पर जीत मिली थी। हालांकि यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) से पहले कांग्रेस के 2 और बसपा के 1 विधायक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। >>  यह भी पढ़े:- राजनाथ सिंह की रैली में गुस्साए युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर लगाए नारे

9 में चार जिलों बीजेपी ने किया था क्‍लीन स्‍वीप

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने 9 जिलों में से 4 में क्‍लीन स्वीप किया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत की सभी चार सीटें, बांदा की 6, लखीमपुर खीरी 8 और फतेहपुर की 6 सीटें जीती थीं, जिसमें 1 अपना दल के खाते में गई थी। वहीं, हरदोई की 8 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 7 और 1 सपा को मिली थी। सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटें जीती थीं। जबकि बसपा और सपा को 1-1 सीट मिली है। वहीं, बी.जे.पी. ने लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर कब्‍जा किया था।
सपा 1 सीट जीतने में सफल रही थी. इसके अलावा सोनिया गांधी के रायबरेली में भी भारतीय जनता पार्टी की धमक दिखी थी।
भारतीय जनता पार्टीने यहां की 6 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को 2 और सपा को 1 सीट मिली थी। (UP Election 2022)