UP News : सामने आई नौकरशाही की नाकामी, विकास पर खर्च नहीं कर पाए स्वीकृत रकम

Screenshot 2023 04 19 140856
UP News: Failure of bureaucracy came to the fore, could not spend the sanctioned amount on development
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:15 PM
bookmark
UP News :  लखनऊ। इसे "नौकरशाही" का निकम्मापन कहें या फर्ज के प्रति नाकामी किन्तु यह सच है कि यूपी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पूरी तरह से "फेल" साबित हुए हैं। प्रदेश भर में टूटी-फूटी सडक़ों को बनाने व दुरूस्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना तो दूर विभाग के अधिकारी बजट में मिले पैसों तक को खर्च नहीं कर पाए। 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में विभाग ने 8914 करोड़ रूपये सरेंडर किए हैं। इस विभाग के इतिहास में सरेंडर की गई ये सबसे बड़ी रकम है।

UP News :

क्या है पूरा मामला ? दरअसल अभी-अभी समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उप्र के पीडब्ल्यूडी विभाग को सरकार से 24 हजार 590 करोड़ रूपये का बजट मिला था। इस बजट से प्रदेश की सडक़ों, पुलों व सरकारी भवनों के निर्माण व मरम्मत आदि करानी थी। सब जानते हैं कि पीडब्ल्यूडी को आवंटित सडक़ों की हालत बेहद खराब है। इसके बावजूद इस विभाग के अधिकारी शासन से मिले बजट की रकम को विकास के काम पर खर्च नहीं कर पाए। इस कारण वित्त वर्ष खत्म होते-होते विभाग ने 8 हजार, 914 करोड़ रूपये सरकार के सामने सरेंडर कर दिए हैं। इतनी बड़ी राशि खर्च न कर पाना इस विभाग की नौकरशाही के काम करने के तरीके पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रही है। उत्तर प्रदेश के अधिकतर लोगों का कहना है कि यदि पीडब्ल्यूडी विभाग सुधर जाए तो प्रदेश की एक भी सडक़, पुल अथवा सरकारी भवन जर्जर स्थिति में नहीं मिलेगा। किन्तु तमाम चेतावनियों के बावजूद इस विभाग के अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं हैं। क्या कहते हैं वरिष्ठ अधिकारी विभाग के निकम्मेपन के विषय में पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि बजट का बचा हुआ धन सरेंडर होने की सूचना उन्हें मिली है। वे जल्द ही इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Liver Day : 60 एमएल से ज्यादा शराब का सेवन लीवर के लिए हो सकता है खतरनाक

अगली खबर पढ़ें

Gautam Buddha Nagar : एक दिन में मिले कोरोना के 142 नए मरीज

Covid 4
142 new patients of Corona found in one day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 06:01 PM
bookmark
नोएडा। कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में यूपी में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सबसे आगे है। गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना वायरस से संक्रमित आठ बच्चों समेत 142 नए मरीज मिले हैं। वहीं 99 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।

Gautam Buddha Nagar

West Bengal News : प बंगाल सरकार ने जारी किया कोविड परामर्श

जिले में 732 एक्टिव मरीज

कोरोना के सक्रिय मरीज बढक़र 732 हो गए हैं। 27 अस्पताल में भर्ती हैं। 705 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटे में 1793 संदिग्धों की जांच की गई है। जिले में अब तक संक्रमण से 491 लोगों की मौत हुई है। सेक्टर-39 स्थित अस्पताल में हुई मौत को जिले के रिकार्ड में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि मरीज दूसरे जिले का रहने वाला था। लिहाजा विभागीय अधिकारियों की कहना है कि मौत को जिले के रिकार्ड में शामिल नहीं किया गया है।

Gautam Buddha Nagar

Arshad Warsi Birthday Special- मुन्नाभाई के सर्किट कभी पेट पालने के लिए करते थे सेल्समैन की नौकरी

लक्षण दिखें तो जांच कराएं

जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. अमित कुमार का कहना है कि बुखार, कमजोरी, गले में खराश, सिर-बदन में दर्द, जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर जांच कराएं। कोरोना संबंधित जानकारी के लिए लोग कोविड कमांड कंट्रोल रूम-18004192211 से फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida : स्कूल में खेल के दौरान चली गई मासूम की जान

School 1
Innocent lost his life during school play
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 05:13 PM
bookmark
नोएडा। स्कूल में खेल के दौरान एक मासूम बच्चे की जान चली गई। तीन साल का मासूम स्कूल में रखे लकड़ी के रैक पर चढ़ गया। संतुलन बिगड़ने से रैक बच्चे के ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Noida

UP Accident : पिकअप वैन और मेटाडोर में टक्‍कर, दो की मौत छह घायल

रैक के नीचे दबने हो गया था घायल

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर निवासी दिनेश गुप्ता अपने परिवार के साथ गढ़ी शहदरा गांव में रह रहे हैं। उनकी पत्नी अंजनी गांव के ही नागर पब्लिक स्कूल में साफ सफाई का काम करती है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात अंजनी क्लास रूम की साफ सफाई कर रही थी। इस दौरान उसका तीन वर्षीय बेटा आदित्य कुमार पास में ही खेल रहा था। खेलने के दौरान आदित्य एक कमरे में लगे लकड़ी के रैक पर चढ़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण रैक बच्चे के ऊपर गिर गया और वह उसके नीचे दब गया।

Noida

Mukesh Ambani Birthday special: विरासत में मिले बिजनेस को यूं आसमान की ऊंचाइयों तक ले कर गए मुकेश अंबानी

स्कूल में सफाई कर रही मां ने लोगों की मदद से बच्चे को निकाला

बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर अंजनी कक्षा में पहुंची और उसने लोगों की मदद से रैक को हटाकर बच्चों को निकाला। रैक गिरने के कारण बच्चा घायल हो गया था। गंभीर स्थिति में बच्चे को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना sector-142 की पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।