Thursday, 9 May 2024

Mukesh Ambani Birthday special: विरासत में मिले बिजनेस को यूं आसमान की ऊंचाइयों तक ले कर गए मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani Birthday Special- दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है। इनका…

Mukesh Ambani Birthday special: विरासत में मिले बिजनेस को यूं आसमान की ऊंचाइयों तक ले कर गए मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani Birthday Special- दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं बल्कि यमन के अदन शहर में हुआ था। हर साल जब अमीर आदमियों की लिस्ट जारी की जाती है तो मुकेश अंबानी का नाम कहीं न कहीं शुमार ही रहता है। अभी हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। इसमें मुकेश (Mukesh Ambani become Richest person of Asia) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर टॉप पर छाए रहे और वहीं अगर बात करें दुनिया के अरबपतियों की तो इसमें इनका नौवां स्थान है। आखिर कैसे मुकेश इतने अमीर बन गए, चलिए इस पर आगे बात करते हैं।

हां, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मुकेश को धीरूभाई अंबानी यानी अपने पिता से विरासत में बिजनेस मिला था, मगर इनकी काबिलियत और हौसले की बदौलत ही आज ये यहां तक पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी ने इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री की हासिल की और इसके बाद उनका मन था स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने का। लेकिन उनके पिता ने उन्हें रोक दिया और उनकी पढ़ाई को बीच में ही रोककर, काम में हाथ बंटाने के लिए बुला लिया। फिर मुकेश ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर पेट्रो केमिकल्स की शुरुआत की। फिर क्या देखते ही देखते ये अपने बिजनेस को फैलाते गए और आज एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Mukesh Ambani Birthday special –

दुनिया की बड़ी कम्पनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ही हैं। बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। अगर बात करें मुकेश अंबानी की संपत्ति की तो फरवरी 2023 तक इनकी कुल संपत्ति 83.4 अरब डॉलर थी। इसी के चलते ये एशिया के टॉप और दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी लेकिन ये भारत के पहले और एकमात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसी के साथ ही 2019 में मुकेश अंबानी को अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में भी शुमार किया था।

Anupam Kher Birthday Special- 37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर ऐसे तय किया अनुपम खेर ने

Related Post