Jewar International Airport : प्रधानमंत्री के नारे से भी बड़ा नारा गढ़ लिया है कुछ ‘महान’ आत्माओं ने

Jewar International Airport :
सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा के पास देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर एयरपोर्ट (नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के नाम से बन रहा है। इस अवसर में से कुछ भू-माफिया ने सुअवसर खोज निकाला है। ये माफिया प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास अधिग्रहित की जाने वाली जमीन को धड़ेल्ले से खरीद रहे हैं। किसानों को उल्टे-सीधे लालच देकर ये जमीनें खरीदीं जा रही हैं।Jewar International Airport :
दरअसल, एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा तथा बीरमपुर आदि आधा दर्जन गांवों की जमीन का अधिग्रहण (खरीद) होनी है। इन गांवों में 1185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें से 124 हेक्टेयर जमीन सरकारी यानि एलएमसी की है। 57 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन पहले ही कर चुका है। जमीन अधिग्रहण करने के लिए शासन की ओर से 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जा चुकी है।Jewar International Airport :
भू-माफिया इन जमीनों को बेहद सस्ती दरों पर हथिया रहे हैं। सरकार ने अधिग्रहण का रेट अधिक रखा है। साथ ही जिन किसानों से सरकार जमीन अधिग्रहित करती है, उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। माफिया की नजर मुआवजे की मोटी रकम के साथ ही साथ दूसरे तमाम लाभ पाने पर भी लगी हुई है। सैकड़ों की संख्या में भू-माफिया इन दिनों जेवर एयरपोर्ट के आसपास सक्रिय हैं।अगली खबर पढ़ें
Jewar International Airport :
सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा के पास देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर एयरपोर्ट (नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के नाम से बन रहा है। इस अवसर में से कुछ भू-माफिया ने सुअवसर खोज निकाला है। ये माफिया प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास अधिग्रहित की जाने वाली जमीन को धड़ेल्ले से खरीद रहे हैं। किसानों को उल्टे-सीधे लालच देकर ये जमीनें खरीदीं जा रही हैं।Jewar International Airport :
दरअसल, एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा तथा बीरमपुर आदि आधा दर्जन गांवों की जमीन का अधिग्रहण (खरीद) होनी है। इन गांवों में 1185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें से 124 हेक्टेयर जमीन सरकारी यानि एलएमसी की है। 57 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन पहले ही कर चुका है। जमीन अधिग्रहण करने के लिए शासन की ओर से 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जा चुकी है।Jewar International Airport :
भू-माफिया इन जमीनों को बेहद सस्ती दरों पर हथिया रहे हैं। सरकार ने अधिग्रहण का रेट अधिक रखा है। साथ ही जिन किसानों से सरकार जमीन अधिग्रहित करती है, उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। माफिया की नजर मुआवजे की मोटी रकम के साथ ही साथ दूसरे तमाम लाभ पाने पर भी लगी हुई है। सैकड़ों की संख्या में भू-माफिया इन दिनों जेवर एयरपोर्ट के आसपास सक्रिय हैं।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







