Jewar International Airport : प्रधानमंत्री के नारे से भी बड़ा नारा गढ़ लिया है कुछ ‘महान’ आत्माओं ने

Airport 2
Some 'great' souls have coined a slogan bigger than the Prime Minister's slogan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2022 04:30 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड काल में नारा दिया था ‘आपदा में अवसर’, ये नारा तो ठीक था, किन्तु हमारे देश में तो ‘अवसर में भी सुअवसर’ की तलाश वाले ‘महान’ लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। कहीं भी कुछ अच्छा हो रहा हो, उसमें से ये ‘महान’ लोग अपने लिए सुअवसर खोज ही लेते हैं। फिर चाहे उस अवसर से देश, समाज अथवा सरकारी व्यवस्था को कितना भी बड़ा नुकसान क्यों न झेलना पड़े। इसी प्रकार का एक जीता-जागता उदाहरण इन दिनों निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के आसपास नजर आ रहा है।

Jewar International Airport :

सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा के पास देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर एयरपोर्ट (नोएडा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के नाम से बन रहा है। इस अवसर में से कुछ भू-माफिया ने सुअवसर खोज निकाला है। ये माफिया प्रस्तावित एयरपोर्ट के पास अधिग्रहित की जाने वाली जमीन को धड़ेल्ले से खरीद रहे हैं। किसानों को उल्टे-सीधे लालच देकर ये जमीनें खरीदीं जा रही हैं।

Jewar International Airport :

दरअसल, एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा तथा बीरमपुर आदि आधा दर्जन गांवों की जमीन का अधिग्रहण (खरीद) होनी है। इन गांवों में 1185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें से 124 हेक्टेयर जमीन सरकारी यानि एलएमसी की है। 57 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण जिला प्रशासन पहले ही कर चुका है। जमीन अधिग्रहण करने के लिए शासन की ओर से 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

Jewar International Airport :

भू-माफिया इन जमीनों को बेहद सस्ती दरों पर हथिया रहे हैं। सरकार ने अधिग्रहण का रेट अधिक रखा है। साथ ही जिन किसानों से सरकार जमीन अधिग्रहित करती है, उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। माफिया की नजर मुआवजे की मोटी रकम के साथ ही साथ दूसरे तमाम लाभ पाने पर भी लगी हुई है। सैकड़ों की संख्या में भू-माफिया इन दिनों जेवर एयरपोर्ट के आसपास सक्रिय हैं।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज में नए स्टूडेंटस के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ

WhatsApp Image 2022 10 07 at 10.55.33 AM
Orientation program for new students at Sundardeep Pharmacy College
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:19 PM
bookmark
Ghaziabad News : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारी राजन गोयल ने प्रोग्राम का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। यह ऐसा निरंतर गतिशील क्षेत्र है, जिसमें कभी भी मंदी नहीं आ सकती है क्योंकि मनुष्य को दवा की जरूरत हमेशा रहेगी। संस्था के अध्यक्ष महेंद अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। एकाग्रता, कठोर परिश्रम व लगन के साथ अपने सपनांें को पूरा करें। सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज की निदेशक डॉ शालिनी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं का नियमित अध्ययन के साथ नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आहवान किया। एचओडी. डॉ अनिता, सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Political News : पीएम नरेन्द्र मोदी के बड़े विरोधी आगे की क्या कर रहे हैं तैयारी

WhatsApp Image 2022 10 06 at 4.07.12 PM 1
BJP Leader Satpal Malik
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:55 PM
bookmark
Political News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बड़े विरोधी और केन्द्र सरकार द्वारा बनायी जाने वाली किसान नीतियों का मुखर विरोध करने वाले पूर्व राज्यपाल व भाजपा नेता इन दिनों किसानों के एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सब जानते हैं कि वर्ष-1974 में उप्र के बागपत से विधायक का चुनाव जीतकर सतपाल मलिक नाम के एक युवक का राजनैतिक सफर शुरू हुआ। राजनीति में लम्बे अनुभव के बाद उन्हें 23 सितंबर 2017 को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। लगभग एक वर्ष तक वह बिहार के राज्यपाल रहे। 23 अगस्त 2018 में उन्हें आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया। 3 नवंबर 2019 में वे गोवा के राज्यपाल बने और 18 अगस्त 2020 में उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया। हाल ही में उन्होंने मेघालय के राज्यपाल का कार्यकाल खत्म किया है और अब आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Political News :

सतपाल मलिक ने राज्यपाल के पद पर रहने के बावजूद कभी भी सरकार की हां में हां नहीं मिलाई। किसानों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बनाई जाने वाली किसान विरोधी नीतियों का उन्होंने हमेशा विरोध किया और हमेशा किसानों के हक में खड़े रहे। मेघालय के राज्यपाल का कार्यकाल खत्म करने के बाद सतपाल मलिक 5 अक्टूबर 2022 को अपने पैतृक गांव बागपत जिले के हिसावदा पहुंचे, जहां उनका बड़ी संख्या में मौजूद किसानों, मजदूरों एवं उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सतपाल मलिक ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों को बर्बाद करने पर आमादा है। प्रधानमंत्री ने माफी मांगकर पूरे देश के सामने तीन काले कृषि कानून वापस लिए थे और जल्द से जल्द एमएसपी यानि (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) लागू करने के लिए कहा था, लेकिन उसे अब तक लागू नहीं किया गया है। महंगाई और बेरोजगारी से पूरा देश आज परेशान हैं। गन्ना किसानों के करोड़ों रुपये के बकाये का भुगातन नहीं हुआ है और सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर किसानों के बेटों के सामने रोजगार का बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। श्री मलिक ने कहा कि किसान विरोधी केन्द्र सरकार के खिलाफ सबको एकजुट होना पड़ेगा। सूत्र बताते हैं कि राज्यपाल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सतपाल मलिक अब खुलकर केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहते हैं। श्री मलिक अपने बलबूते पर देश में एक बड़ा किसान आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं। इसके बैंकग्राउंड में मेरठ में सतपाल मलिक की छात्र राजनीति का दौर है। श्री मलिक देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह के अनन्य भक्त रहे हैं और किसानों के हित की आवाज उठाना उनके खून, व्यवहार और नीयत में शामिल है।

Pm Modi News : पीएम मोदी सूरत में रखी 3,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की बुनियाद

अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वे किस प्रकार किसान आंदोलन खड़ा करते हैं। कुछ पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे कोई नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, राजनीति तो उन्होंने जीवनभर कर ली है। अब तो वे किसानों व मजदूरों की मुसीबतों का सम्पूर्ण समाधान चाहते हैं।