Rajkumar Rao Birthday Special- राजकुमार राव की टॉप 10 फिल्में, जिससे इनका कैरियर पहुंचा आसमान की ऊंचाइयों पर

Picsart 23 06 13 09 18 27 857
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jun 2023 02:54 PM
bookmark
Rajkumar Rao Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 13 जून 1984 को गुरुग्राम में हुआ था। आज ये अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं इनकी टॉप 10 सुपरहिट फिल्मों के बारे में -

Rajkumar Rao Popular Movies -

1. काई पो चे (Kai Po Che)-

इस लिस्ट में पहला नाम है अभिनेता की डेब्यू मूवी काई पो चे (Kai Po Che) का। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ओमकार शास्त्री और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तीन दोस्तों के जीवन जीने के जद्दोजहद पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

2. शाहिद (Shahid)-

लिस्ट में दूसरा नाम है साल 2013 में ही रिलीज हुई फिल्म शाहिद (Shahid) का। साल 2010 में वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आज़मी की हत्या हो गई थी उन्हीं के जीवन पर आधारित इस फिल्म में राजकुमार राव ने शाहिद आज़मी का किरदार निभाया था। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म भी राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

3. अलीगढ़ (Aligarh)-

लिस्ट में अगला नाम है फिल्म अलीगढ़ का जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री निवास रामचंद्र सीरस से जुड़ी है, जिन्हें यौन शोषण के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था। फिल्म में राजकुमार राव ने एक मीडिया कर्मी का किरदार निभाया था।

4. ट्रैप्ड (Traped)-

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में राजकुमार राव और गीतांजलि थापा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। स्तन के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

5. बरेली की बर्फी (Barelly Ki Barfi)-

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी फ्रांसीसी उपन्यास द कॉन्ट्रैक्ट ऑफ लव पर आधारित है। लव रोमांस कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के गाने भी बेहद पॉपुलर हुए थे।।

6. न्यूटन (Newton)-

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म न्यूटन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी नक्सल प्रभावित इलाकों में इलेक्शन करवाने से जुड़ी हुई है।

7. स्त्री (Stree)-

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री (Stree) साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा और हॉरर फिल्म है। राजकुमार राव की यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई थी।

8. हमारी अधूरी कहानी (Hamari Adhuri Kahani)-

इस फिल्म में राजकुमार राव,इमरान हाशमी और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में अपना स्थान रखती है।

9. शादी में जरूर आना (Shaadi mein Zaroor Aana)-

यह फिल्म राजकुमार राव की टॉप 10 फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

10. जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya)-

साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव दोनों नहीं मेंटल की भूमिका निभाई थी।

राजकुमार राव की निजी जिंदगी (Rajkumar Rao Personal Life) –

राजकुमार राव ने साल 2021 में पत्रलेखा (Rajkumar Rao Wife Patralekha) के साथ शादी रचाई। पत्रलेखा और राजकुमार 11 साल से रिलेशनशिप में थे। ये दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन कपल के रूप में जाने जाते हैं इन दोनों के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। पत्नी के साथ तस्वीरें और वीडियो अक्सर ये सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Sonakshi Sinha Birthday Special- जहीर इकबाल से पहले इन सितारों के साथ जुड़ चुका है सोनाक्षी सिन्हा का नाम

अगली खबर पढ़ें

Prabhu Deva: चौथी बार पिता बने मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा, गूंजी नन्ही किलकारी

Picsart 23 06 12 19 46 24 748
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) के घर आई बड़ी खुशहाली। प्रभु देवा 50 की उम्र में चौथी बार बने पिता। तीन बेटों के बाद अब इनके घर एक नन्हीं राजकुमारी ने लिया जन्म। इनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने दिया एक बेटी को जन्म। जानकारी के लिए आपको बता दें साल 2020 में अभिनेता कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने हिमानी के साथ दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले साल 1995 में इनकी पहली शादी रामलाथ के साथ हुई थी जिनसे इन के तीन बेटे हैं। साल 2011 में रामलाल के साथ उनका तलाक हो गया जिसके बाद 2020 में इन्होंने दूसरी शादी रचाई। इनकी दूसरी पत्नी ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी को जन्म दिया है।

Prabhu Deva Blessed with baby girl -

तीन बेटों के बाद बेटी के रूप में चौथी संतान पाकर प्रभु देवा काफी खुश है। एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए प्रभु देवा ने कहा कि -"हां! यह सच है! मैं इस उम्र 50 की उम्र में फिर से एक पिता बना हूं। मैं बहुत खुश और पूर्ण महसूस कर रहा हूं। मैंने पहले ही अपने काम के बोझ को कम कर दिया है।।मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं, बस इधर-उधर भाग रहा हूं... मेरा काम खत्म हो गया है। अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।"

Adipurush देखने के लिए हर हॉल में हनुमान जी के लिए रिज़र्व रहेगी एक सीट

अगली खबर पढ़ें

Bollywood News : रिलीज़ से पहले ही धूम मचा दी है 'आदिपुरुष' ने

15 14
'Adipurush' has created a buzz even before its release
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:41 AM
bookmark
सिने प्रेमियों का इंतजार अब जल्दी ही खत्म होने वाला है। बड़े पर्दे पर अब 'आदिपुरुष' तहलका मचाने को बेताब है। पैन इंडिया स्टार प्रभास की इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग की स्पीड बता रही है कि 'आदिपुरुष' पिछले कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। सिने प्रेमियों को था एक साल से इंतजार 'आदिपुरुष' इस साल की उन फिल्मों में शुमार है, जिनका इंतजार फैन्स को पिछले साल से ही था। 'तानाजी' जैसी जबरदस्त हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर ओम राउत, प्रभु श्रीराम की कथा को सिनेमा की मॉडर्न तकनीक के साथ पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। अजय देवगन स्टारर 'तानाजी', बतौर डायरेक्टर ओम राउत की पहली फिल्म थी। लेकिन, इसी फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया था कि उनके पास एक ग्रैंड विजन है और उस विजन को तकनीक के साथ पर्दे पर उतारने की पूरी काबिलियत है।

Bollywood News

​बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है मूवी ओम राउत ने जब से 'आदिपुरुष' अनाउंस की, तबसे फैन्स उनके ग्रैंड विजन में रामायण की कहानी देखने को बेताब थे। ऊपर से प्रभु श्रीराम पर आधारित किरदार में प्रभास की कास्टिंग ने माहौल और भी तगड़ा बना दिया। फिल्म के नए टीजर और एक्शन ट्रेलर ने तो माहौल धमाकेदार बना दिया है। शुरुआती ट्रेंड बता रहे हैं कि 'आदिपुरुष' हर हाल में सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है।

Greater Noida News : 14 जून को दादरी पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली जा रही यात्रा

पहले ही दिन बुक हुए 56 हजार से अधिक टिकट प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह स्टारर 'आदिपुरुष' के लिए मेकर्स ने 11 जून से ऑफिशियली एडवांस बुकिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ही दिन से फिल्म की बुकिंग बहुत अच्छी स्पीड में शुरू हुई है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क के अनुसार, 'आदिपुरुष' के पहले दिन के लिए रविवार रात तक 56 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। फिल्म के लिए बुक हुए टिकट्स में से 25 हजार से ज्यादा तो सिर्फ तीन बड़ी नेशनल चेन्स- PVR, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में बुक हुए हैं।

Bollywood News

बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की कतार में शामिल होने वाली है 'आदिपुरुष' 'आदिपुरुष' 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होनी है। रिलीज डेट पास आने के साथ ही बुकिंग भी तेज होगी। दिल्ली एनसीआर के कई थिएटर्स में 'आदिपुरुष' के कई शोज तेजी से भरते दिख रहे हैं। वहीं कुछ शोज पूरी तरह भर भी चुके हैं। सोमवार समेत, फिल्म की रिलीज में अभी 5 दिन का समय है और एडवांस बुकिंग के ट्रेंड के हिसाब से ये फिल्म 'पठान' KGF 2 और 'वॉर' जैसी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की लीग में शामिल होने वाली है।

Noida News : रंगदारी के लिए जबरन उठाया था एफसीआई का अधिकारी, राजस्थान में मिला

पहले दिन हो सकती है 40 करोड़ की आपनिंग अभी तक 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखने के बाद ये अनुमान लगाना कठिन नहीं है कि पहले दिन प्रभास-कृति सेनन की फिल्म 35-40 करोड़ रुपये तक का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है। फ़िलहाल फिल्म का स्क्रीन काउंट 6500 से 7000 के आसपास बताया जा रहा है। इस हिसाब से 40 करोड़ तक की ओपनिंग बहुत बड़ी होगी। रिलीज के करीब पहुंचते हुए 'आदिपुरुष' का स्क्रीन काउंट और भी ज्यादा बढ़ सकता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।