Sajid Khan Birthday Special- विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान महज 15 साल की उम्र में गए थे जेल

Picsart 22 11 23 08 15 45 426
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:15 PM
bookmark
Sajid Khan Birthday Special- आज साजिद खान का 52वां जन्मदिन है। साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1970 में हुआ था। इनका जन्म मुंबई शहर में ही हुआ था। आजकल साजिद काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। दरअसल कलर्स टीवी का शो हर बार दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय रहता है, लेकिन इस साल इसमें कंटेस्टेंट के तौर पर साजिद खान ने भी हिस्सा लिया है। जिसकी वजह से आजकल साजिद काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार साजिद अपना जन्मदिन बिग बॉस के घर में ही मनाएंगे। साजिद (Sajid Khan) बॉलीवुड के एक बहुत ही मशहूर डायरेक्टर हैं। इनका जीवन हमेशा से ही विवादों से घिरा हुआ रहा है। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं और इसी का असर हम सभी बिग बॉस में भी देख सकते हैं। बिग बॉस में साजिद को सभी बहुत सम्मान देते हैं और लगभग हर कोई इन्हें 'सर' कहकर संबोधित करता है। साजिद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में छाए रहते हैं। इनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ टीवी जगत की अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। इन्होंने गौहर खान के साथ सगाई भी की थी लेकिन फिर इनके सबके साथ लव वाले नेचर की वजह से गौहर खान ने इनसे अपनी सगाई तोड़ ली थी। जैकलीन के साथ भी साजिद का नाम जुड़ चुका है।

● 15 साल की उम्र में गए जेल:-

साजिद (Sajid Khan) का बचपन बहुत ही तकलीफों से भरा हुआ था। वो काफी गरीब थे। बचपन में ही उनके पिता गुजर गए थे। उस वक़्त उनकी उम्र 14-15 साल ही थी। फिर एक दिन वो अपने दोस्त के साथ फ़िल्म देखकर लौट रहे थे तो उन्होंने सोचा रेलवे पटरी की ओर से होकर घर क्यों न जाया जाए। फिर उनको और उनके दोस्त को हवलदार ने देख लिया था और उन्हें पकड़कर ले जाकर जेल में बंद कर दिया था।
Badshah Birthday Special- रैपर नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे बादशाह
अगली खबर पढ़ें

Geeta Dutt Birthday Special- गुरु दत्त से जुदा होने का गम नहीं सह पाई गीता, ऐसे खो गया एक चमकता सितारा

Picsart 22 11 23 08 03 14 454
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:25 PM
bookmark
Geeta Dutt Birthday Special- गीता दत्त ने अपनी मधुर आवाज से सबको अपना दीवाना बनाया। 50- 60 के दशक में गीता दत्त की आवाज़ का जादू हर तरफ चलता था। इनके गाने सुने बिना तो कोई रह ही नहीं पाता था। गीता का सिंगिंग करियर काफी अच्छा था लेकिन फिर इनकी पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिला। इन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव को देखा है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं इनके जीवन के बारे में। गीता दत्त का जन्म 23 नवंबर 1930 में हुआ था। गीता ने बॉलीवुड की सिंगिंग इंडस्ट्री को बहुत आगे बढ़ाया और अपनी मधुर आवाज से सभी को प्रभावित किया। 50- 60 का वो एक दौर था जब हर कोई इनकी आवाज़ का दीवाना था, लेकिन आज 5 दशक बीत जाने के बाद भी गीता के गाने धूम मचाते हैं। आज भी लोग गीता की मधुर आवाज में उन गीतों को सुने बिना रह ही नहीं पाते हैं। गीता (Geeta Dutt Singing career) ने अपने सिंगिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए। उन्होंने 'दबदीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले, हम आप की आंखों में, बाबूजी धीरे चलना, ठंडी हवा काली घटा, जाने कहां मेरा जिगर गया जी, मेरा नाम चिन चिन चू, वक्त ने किया क्या हसीं सितम, मेरा सुंदर सपना बीत गया, मेरी जां मुझे जां ना कहो, कोई चुपके से आ के, जा जा जा बेवफा और घूंघट के पट खोल' जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं। गीता दत्त ने 1953 में गुरु दत्त (Geeta Dutt and Guru Dutt) से शादी की। इनके रिश्ते में सब कुछ ठीक चल रहा था फिर अचानक इनके रिश्ते को किसी की नज़र लग गई। गुरु दत्त किसी और के प्यार के चक्करों में पड़ गए। फिर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और धीरे- धीरे दोनों एक दूसरे से काफी दूर हो गए। फिर गुरु दत्त का निधन हो गया जिसके बाद गीता सदमे में आ गई थीं। बस यहीं से गीता की ज़िंदगी ही बदल गई। न वो करियर की हो पाई न परिवार की। उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया और गुरु के जाने का गम ही न सहन कर पाई। फिर धीरे- धीरे आशा भोशले ने सिंगिंग इंडस्ट्री में अपना जादू चलाया और गीता कहीं खो गईं।
Johnny Walker Birthday Special- जॉनी वॉकर बचपन से ही थे लोगों की नकल उतारने में माहिर
अगली खबर पढ़ें

Bholaa Teaser Out : अजय देवगन की फिल्म भोला का टीज़र हुआ ज़ारी

Download 1 2 2
Bhola Movie Teaser
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:37 AM
bookmark
Bholaa movie teaser : अजय देवगन की फिल्म भोला को लेकर फैंस काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसका टीज़र जारी कर दिया है।    अजय देवगन अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म द्रिश्यम के बाद एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लाने वाले हैं , जल्द ही यह अपनी फिल्म  भोला को दर्शकों के बीच लाने वाले हैं। इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया गया है। कुछ दिन पहले अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था ,उसके बाद से दर्शकों में इसके टीज़र का इंतज़ार बना हुआ था।    टीज़र स्टोरी : इस फिल्म के टीज़र की शुरुवात में लखनऊ का एक अनाथ आश्रम दिखाया जाता है जिसमें ज्योति नाम की एक लड़की रहती है। ज्योति से एक  महिला उस दिन जल्दी सोने को कहती है क्यूंकि उसके अगले दिन उससे कोई मिलने आने वाला होता है। यह बात सुनने के बाद ज्योति को नींद नहीं आती है और वह सारी रात यही सोचती रहती है कि आखिर उससे मिलने कौन आने वाला है।  Ajay Dewgan as a director: अजय देवगन की फिल्म भोला का जो टीज़र जारी हुआ है , आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन एक्टिंग के साथ इसे डायरेक्ट भी करेंगे। इस फिल्म में एकबार फिर से लीड एक्ट्रेस के तौर पर तब्बू नज़र आने वालीं हैं।  यह 9वीं ऐसी फिल्म है जिसमे अजय देवगन और तब्बू एकसाथ नज़र आने वाले हैं।    
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

UP News : बहराइच में तेंदुए के हमले में 10 साल की बच्ची की मौत