Bollywood : तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा ' ऐसे एडल्ट कंटेंट मत करो 

Bollywood 22
Bollywood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2025 08:39 PM
bookmark
Bollywood :  फिल्म अभिनेत्री  बिपाशा बसु ने जिस्म और राज जैसी फिल्मो में बोल्ड करैक्टर निभाया है। इन फिल्मों ने उनके करियर को नई दिशा दी थी, लेकिन इन फिल्म को करने से पहले एक्ट्रेस को हर किसी ने सलाह दी थी,उनके मैनेजर का कहना था की वो पागल हो गई है. हाल ही में अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने को लेकर खुल कर बात करते हुए अपनी फिल्म से जुड़े अनुभव को बिपाशा ने शेयर किया।
वो कहती है कि साल 2003 की मोस्ट रोमांटिक फिल्म जिस्म साइन करने से पहले हर किसी ने उन्हें चेतावनी दी थी। फिल्म जिस्म से एक्टर जॉन अब्राहम ने पहली बार फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था . वहीं उस समय बिपाशा पहले से ही फिल्म इंड्रस्ट्री में एक बड़ा नाम थी।, और उनके आसपास के कई लोगो को डर था कि एक्ट- की पसंद उनके करियर की गाड़ी को पटरी से उतार सकती है.

बिपाशा ने किया बड़ा खुलासा

एक इंटरव्यू के दौरान , बिपाशा बसु ने बताया, जिस्म के समय वो अपने करियर के टॉप पर थी, और सबने उनसे कहा कि आप इस तरह की फिल्म नहीं कर सकती। आप लोगो के दिलो में बस गई है. . इसके जवाब में उन्होंने कहा कि - मुझे यह कहानी बहुत पसंद है और मैं इसे ज़रूर करुँगी सबने मुझे इसे करने से रोका। उन्होंने आगे कहा कि मेरे मैनेजर ने यहां तक कह दिया था मैं पागल हो गई हूँ।      Bollywood
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kapil Sharma : अब हंसी का डोज फ़िर से होगा दोगुना! लौट रहा है फेमस शो

The great indian kapil sharma show min
Kapil Sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:55 PM
bookmark
Kapil Sharma :  कपिल शर्मा के फैंस के लिए यह एक खुशखबरी है! देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने सुपरहिट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का सीज़न 2 लेकर आ रहे हैं लेकिन इस बार भी यह धमाका नेटफ्लिक्स पर होगा और मेकर्स का वादा है कि हंसी का डोज इस बार पहले से दोगुना होने वाला है।

कब से होगी शुरुआत ?

शो का नया सीज़न 1 जून 2025 से वीकेंड पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये शो अब फिर से हर शनिवार फैंस को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्या कुछ नया होगा इस बार ?

इस बार के सीज़न में सिर्फ स्टैंडर्ड जोक्स और गेस्ट इंटरव्यूज़ ही नहीं, बल्कि कुछ नए सेगमेंट्स और इंटरनेशनल टच भी देखने को मिलेगा। कपिल शर्मा ने खुद कहा है कि ये सीज़न दर्शकों को "कुछ अलग और बड़ा" देने जा रहा है।

कौन से चेहरों की होगी वापसी ?

शो में कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ लौट रहे है। कृष्णा अभिषेक अपने पॉपुलर किरदार सपना के साथ, किकू शारदा अपने फनी अंदाज़, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह  की मौजूदगी इसे और मजेदार बनाएगी।

नेटफ्लिक्स पर लौटा शो

शो के पहले सीज़न ने नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब दूसरे सीज़न में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के ज़रिए  शो इंटरनेशनल दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने की तैयारी में है।

फैंस की एक्साइटमेंट!

सोशल मीडिया पर फैंस पहले एपिसोड के टेलीकास्ट होने की ख़बर से शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #KapilIsBack  ट्रेंड कर रहा है।

लास्ट बट नॉट लिस्ट

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का यह सीज़न 2 सिर्फ एक कॉमेडी शो नहीं, बल्कि एक फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का धमाका है। अगर आप अपनी सैटरडे नाइट्स को हंसी से भरना चाहते हैं, तो 1 जून से नेटफ्लिक्स को ज़रूर देखें। देखते रहिए, हंसते रहिए!      Kapil Sharma  

उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती, 30 जून तक नहीं कराई e-KYC तो कटेगा नाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

‘R Rajkumar’ और ‘जय हो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके फेमस अभिनेता मुकुल देव का निधन

Picsart 25 05 24 11 23 36 747
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 May 2025 04:57 PM
bookmark
Bollywood News: हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे। ‘R Rajkumar’, ‘जय हो’, ‘दस्तक’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके मुकुल देव का अचानक निधन हो गया। यह दुखद समाचार पूरे फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन दिल्ली में हुआ है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि, उनकी मृत्यु का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनके परिवार या नजदीकी सूत्रों ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मुकुल देव ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में, बल्कि पंजाबी और तेलुगु जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों और म्यूजिक एलबम्स में भी काम किया और एक बहुमुखी कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनकी शानदार अभिनय क्षमता और विविध किरदारों ने दर्शकों के दिलों में उन्हें एक खास जगह दिलाई थी। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों और फैंस ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुकुल देव की यादगार फिल्मों में शामिल हैं:

दस्तक (1996) – उनकी डेब्यू फिल्म जिसमें उन्होंने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ काम किया। R Rajkumar (2013) – जिसमें उन्होंने एक प्रभावशाली खलनायक की भूमिका निभाई। जय हो (2014) – सलमान खान स्टारर इस फिल्म में उनका किरदार काफी सराहा गया। यमला पगला दीवाना, साहिब बीवी और गैंगस्टर, और अन्य कई फिल्में उनके करियर को यादगार बनाती हैं। फैंस और फिल्मी दुनिया की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। ओम शांति। जाम से अब ‘फ्री वे’! दो महीने बाद खुली शाहबेरी लिंक रोड, बेफिक्र चलेंगे वाहन