Bollywood News : सोनम कपूर ने ‘वाईआरएफ टेलेंट’ के साथ हाथ मिलाया

19 12
Sonam Kapoor joins hands with 'YRF Talent'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 10:48 PM
bookmark
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने यशराज फिल्म्स की सेलिब्रिटी प्रबंधन इकाई ‘वाईआरएफ टेलेंट’ के साथ करार किया है।

Bollywood News

Bulandshahr News : फर्श पर लिटाकर किया जा रहा था इलाज, अब हुई ये कार्रवाई

सोनम की ब्रांडिंग करेगी एजेंसी एक प्रेस बयान में बताया गया कि एजेंसी सोनम की पसंद की फिल्मों, वैश्विक फैशन तथा लक्जरी ब्रांड के साथ उनकी साझेदारी से लेकर कामकाजी मां के रूप में उनकी पसंद तक एक ब्रांड के रूप में उनकी पहचान बनाने के लिए काम करेगी। ‘वाईआरएफ टेलेंट’ ने इससे पहले रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकारों के लिए काम किया है।

Bollywood News

उत्तराखंड के पुरोला में निषेधाज्ञा लगाने के विरोध मेंं बाजार बंद रहे Uttrakhand

फिल्मों में लौटने वाली हैं सोनम कपूर वाईआरएस टेलेंट के उपाध्यक्ष (टेलेंट एंड कम्युनिकेशन्स स्ट्रटेजी) पृथ्विश गांगुली ने कहा कि सोनम कपूर फिल्मों में लौटने वाली हैं। हम उनके साथ जुड़कर उत्साहित हैं। कुछ महीने पहले नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘एके वर्सेस एके’ में दिखाई दीं सोनम कपूर दो और फिल्मों में काम करने वाली हैं। उसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं आई है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Adipurush : रिलीज के पहले दिन 80 करोड़ से अधिक की कमाई का अनुमान

13 20
estimated to earn more than 80 crores on the first day of release
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:48 AM
bookmark
मुंबई/नयी दिल्ली। प्रभास अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है। कुछ व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है। खबरों के अनुसार, फिल्म 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। यह शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Adipurush

आम राउत ने किया है फिल्म का निर्देशन निर्माण कंपनी ‘टी-सीरीज’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं।

कातिल बीवी का कारनामा, प्रेमी संग मिल लैट्रिन के गड्ढ़े में दफना दी शौहर की लाश UP News

अब तक बिक चुकी हैं तीन लाख से अधिक टिकटें पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने कहा कि पहले सप्ताहांत के लिए तीन लाख से अधिक बुकिंग हो चुकी है। दत्ता ने कहा कि यह इस तिमाही की बड़ी फिल्मों में से एक होगी। यह सबसे अधिक तेलुगू और हिंदी में कमाई करेगी। प्रभास दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं, उन्हें उत्तरी क्षेत्र में भी पसंद किया जाता है। यह देखते हुए लगता है कि फिल्म को एक विशाल ओपनिंग मिल सकती है।

Adipurush

पठान जैसी ही मिल रही प्रतिक्रिया दत्ता ने बताया कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 80 से 85 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ‘आदिपुरुष’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जैसी शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ को मिली थी। सप्ताहांत में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हम फिल्म के 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

Wrestler Protest : बृजभूषण के​ खिलाफ ना​बालिग से यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं, रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल

पहले दिन हो सकता है 100 करोड़ का कनेक्शन प्रदर्शक एवं वितरक सनी चंद्रमणि ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ की अग्रिम बुकिंग ‘पठान’ के बराबर ही है। अग्रिम बुकिंग काफी अच्छी है। यह उतनी ही है, जैसी किसी बड़ी फिल्म के लिए होती है, जैसी ‘पठान’ की थी। हमें उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म हिंदी भाषा में 25 करोड़ और सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। गुजरात के राजकोट शहर के वितरक अजय बगदाई ने भी फिल्म के सप्ताहांत में 200 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने का अनुमान लगाया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rekha on Television: स्टार प्लस के इस पॉपुलर शो से रेखा करेंगी टेलीविजन पर वापसी

Picsart 23 06 15 08 44 52 459
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jun 2023 02:21 PM
bookmark
Rekha on Television: बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर अभिनेत्री एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यहां हम बात कर रहे हैं अपनी खूबसूरती से आज के दशक की हीरोइनों को कड़ी टक्कर देने वाली अभिनेत्री रेखा की। खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री रेखा स्टार प्लस के एक बेहद पॉपुलर शो में बतौर गेस्ट अपीयरेंस दिखाई देने वाली हैं। स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में (Ghum hai kisi ke pyar mein)', हर जनरेशन के लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है। सीरियल में आए दिन आने वाला टर्न और ट्विस्ट हमेशा दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है। काफी लंबे समय से स्टार प्लस पर टीआरपी की रेस में बना रहने वाला यह शो अब नई पीढ़ी में प्रवेश कर चुका है। खबरों के मुताबिक अब शो में एक नया और बेहद खूबसूरत ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

Rekha on Television -

गुम है किसी के प्यार सीरियल में कई नए कलाकार जुड़ने वाले हैं। खबरों के मुताबिक रेखा अब शो के नए कलाकारों से दर्शकों को रूबरू कराने के लिए शो में एंट्री करेंगी। रेखा पहले भी इस सीरियल से जुड़ चुकी है, ऐसे में दूसरी बार इन्हें शो में इन्हें देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित है।

गुम है किसी के प्यार में शामिल हो रहे हैं नए स्टार -

रिपोर्ट्स की माने तो गुम है किसी के प्यार सीरियल में अभिषेक निगम और भाविका शर्मा ने लीड के रूप में एंट्री करने वाले हैं। यह भी खबर सामने आ रही है कि इन दोनों के साथ शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

Kirron Kher Birthday Special- दो शादीशुदा शख्स को हुआ प्यार, और बन गई सुपरहिट जोड़ी