वर्ष 2020 में आज के ही दिन बॉलीवुड के फेमस एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत की खबर ने पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री, उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को बिल्कुल झकझोर कर रख दिया था। सुसाइड की थ्योरी से शुरू हुए इस केस में कई ऐसे मोड़ आये जिन्होंने मर्डर के पक्ष को मज़बूत किया जिसमें से एक नेपोटिस्म का मुद्दा भी था। आज उनकी मौत को तीन साल पूरे हो चुके हैं और उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर एक बार फिर फैंस में यह उम्मीद जगी है कि शायद अब सुशांत को न्याय मिल जाए।
Sushant Singh Rajput
सुशांत के साथ जिन भी एक्टर्स या एक्ट्रेस ने फ़िल्म या किसी शो में साथ काम किया उन्हें वे बाकी स्टार से काफी अलग लगते थे। इस अलग नेचर के पीछे की बड़ी वजह थी सुशांत का हर नयी चीज के प्रति उत्सुक होना। उनकी दुनिया सिर्फ फ़िल्म तक ही नहीं थी बल्कि वे साइंस, नेचर, गैलेक्सी आदि के बारे में काफी गहन जानकारी रखते थे और जो भी उनके साथ जुड़ता उससे सुशांत ये जानकारी साझा किया करते थे।
एक लम्बी विशलिस्ट पूरी करना चाहते थे सुशांत
Sushant Singh Rajput की विशलिस्ट की अगर बात करें तो आप यह जानकर चौंक जायेंगे कि सुशांत ने 50 ऐसे कामों की लिस्ट बनाई थी जिसे वे पूरा करना चाहते थे। हालांकि इनमें से केवल 13 ख्वाहिशें ही सुशांत पूरी कर पाए। लाइफ को लेकर इतना एक्साइटेड रहने वाले सुशांत के द्वारा अचानक सुसाइड जैसा कदम उठाने की यह बात उनके फैंस और काफी करीबी आज भी एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं। उनकी बहन श्वेता अक्सर उनके ड्रीम्स के बारे में बात करते हुए ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करती हैं।
रिया चक्रवर्ती के साथ थे रिलेशनशिप में
Sushant Singh Rajput की मौत के बाद कई पहलुओं पर जांच करते हुए पुलिस और सीबीआई और ईडी ने संदेह के आधार पर काफी लोगों से पूछताछ की थी और जेल भी भेजा था। इसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं। जिनपर सुशांत को ड्रग्स देने और उनकी संपत्ति का प्रयोग करने का आरोप लगा था। हालांकि कुछ दिनों के बाद ही उन्हें जमानत मिल गयी थी।
कई रहस्यों से आज भी नहीं उठ पाया है पर्दा
भले ही आज Sushant Singh Rajput की मौत को तीन साल पूरे हो चुके हों लेकिन सीबीआई जैसी भरोसेमंद संस्था आज तक उनकी मौत का सही कारण नहीं पता लगा पायी है। वहीं हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि सुशांत की बॉडी के साथ ही एक अन्य बॉडी भी हॉस्पिटल लायी गयी थी जिसका कोई जिक्र मीडिया में नहीं हुआ। उनकी बॉडी पर कई तरह की चोट के निशान भी थे जिनके बारे में डॉक्टर्स ने कर्मचारियों को चुप रहने को कहा। ये सभी सवाल आज भी फैंस के मन में घूम रहे हैं और वे चाहते हैं कि सुशांत को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।