1 मई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

GAS
Rules Change From 1 May
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:30 PM
bookmark
Rules Change From 1 May :  हर महीने की पहली तारीख  को कोई न कोई बदलाव देखने को मिलता है। अब अप्रैल खत्म होने जा रहा है, इसके बाद मई के महीने की शुरुआत होगी। तो मई के महीने भी कई बड़े बदलाव होने जा रहा है। जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकों के सेविंग खाते से जुड़े चार्ज में बदलाव होंगे।

Rules Change From 1 May

आपको बता दें मई के महीने से यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को सर्विस के लिए ज्यादा पैसा चुकाने पड़ सकते है। इन बैंकों ने अपने सेविंग अकाउंट में कई चार्जेस को बढ़ा दिए है। वहीं एचडीएफसी की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही स्कीम की डेडलाइन 10 मई 2024 को खत्म हो रही है। इसमें भी निवेश के लिए थोड़ा ही समय बचा है।

होने जा रहे ये बड़े बदलाव

दरअसल देशभर में हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की दामों को तय करती हैं। कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के कीमत तय करती है। इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय होती हैं। ऐसे में मई की पहली तारीख में गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

बैंक के बदलेंगे नियम

बता दें कि यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव हुआ है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये होगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज के लिए एक हजार रुपये लगेंगे। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA, Yes Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25 हजार तक रखना पड़ेगा। इस अकाउंट के लिए चार्जेस की अधिकतम सीमा 750 रुपये रखी गई है। इसी के साथ सेविंग अकाउंट प्रो में अब मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये रखना होगा। चार्जेस के लिए मैक्सिमम सीमा 750 रुपये तय की गई है। ये बदलाव 1 मई से लागू हेा जाएंगे।

देनी होगी सालाना फीस

वहीं अगर आपके आईसीआईसीआई बैंक में खाता है तो इसके नियम में भी बदलाव होने जा रहा है। अब डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये की और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपये की सालभर की फीस देनी पड़ेगी। इसी के साथ अब बैंक के 25 पन्नों के चेक बुक के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं ग्राहकों को प्रति पेज 4 रुपये का शुल्क देना होगा। अब आईएमपीएस के ट्रांजैक्शन अमाउंट 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के बीच तय हुआ है। Rules Change From 1 May

4 साल की बच्ची के साथ किया ये गलत काम, हुआ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सावधान : आपका सोशल मीडिया अकाउंट हो सकता है हैक, ऐसे करें बचाव

कहीं आप तो नहीं हैकर्स का
Hacking Protection
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:22 PM
bookmark
Hacking Protection : हैकिंग (Hacking) एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। आए दिन हम सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक (Social Media Accounts Hack) होने की खबरें सुनते ही रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग से बचाना एक बड़ा टास्क है। क्या आप जानते हैं कई बार आप अनजाने में खुद ही ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे आपका Social Media Account हैक हो जाता है। जिसका इंजतार हैकर्स (Hackers) को होता है और वो मौका मिलते ही आपका अकाउंट हैक करके आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी अपने अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे कई तरीके बताएंगे जिसके बाद आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

मजबूत पासवर्ड रखें

ज्यादातर लोग पासवर्ड (Password) चुनते समय ही गलती कर देते हैं जिसके कारण उनका अकाउंट (Account) आसानी से Hack हो जाता है। इसलिए अपना पासवर्ड चुनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका पासवर्ड कम से कम 12 अक्षरों का होना चाहिए और इसमें हर बड़े और छोटे अक्षर, संख्या और विशेष वर्ण शामिल होना चाहिए। इसके अलावा अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर करने से बचें।

सावधानी बरतना सबसे जरूरी

कई बार हम ऐसे कई लिंक(Link) पर क्लिक कर देते हैं जिनसे हम अनजान होते हैं। अगर आपके फोन में भी किसी अंजान व्यक्ति की कोई लिंक आती है तो उसे क्लिक करने की बजाय इग्नोर (Ignore) करें। अक्सर संदिग्ध ईमेल (Suspicious Email) खोलने से हैकर्स लोगों को अपने अकाउंट की जानकारी देने के लिए लिंक या ईमेल का सबसे अधिक उपयोग करते हैं।

अपने Account की सेटिंग्स चेक करते रहें

कई बार हम अपने फोन को चेक करना पूरी तरह से छोड़ देते हैं जिसके कारण Hackers को आपका अकाउंट हैक करने का मौका मिल जाता है। इसलिए अपने फोन की सेटिंग्स (Phone Settings) को समय-समय पर चेक करके यह सुनिश्चित करते रहें कि आपके बारे में केवल उन लोगों को पता है जिन्हें आप चाहते हैं। आप चाहे तो अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स भी समायोजित कर सकते हैं ताकि आपके अलावा आपका पोस्ट कोई दूसरा व्यक्ति ना देख सके।

Account Update करते रहें

अगर आप अपने फोन को अपडेट (Update) नहीं करते तो आज से ही फोन के सॉफ़्टवेयर और ब्राउज़र को अपडेट करना शुरू कर दें। अपडेट में अक्सर सुरक्षा पैच शामिल होते हैं जो आपके Account को हैक होने से बचाने में मदद करते हैं।

ये तरीके आएंगे काम

  • आप अपने अकाउंट पर केवल उन लोगों को ही फॉलो करें जिन पर आप भरोसा करते हैं या फिर जिन्हें आप जानते हैं।
  • अपने Social Media Account पर किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी (Personal Information) शेयर ना करें। उदाहरण के तौर पर आपका पता, जन्मदिन या बैंक की जानकारी।
  • आज कल ज्यादातर लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ढ़ेर सारे पोस्ट कर देते हैं जिससे Hackers इसका आसानी से फायदा उठाते हैं। इसलिए अपने अकाउंट में अधिक पोस्ट करने से बचें ताकि हैकर्स को लगे कि आपका अकाउंट खाली पड़ा है।
  • आप अपने फोन में केवल ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करें जिनपर आप भरोसा करते हैं या फिर जिनके बारे में आपको जानकारी है। अगर आपको किसी ऐप के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है तो उसे अपने फोन से दूर ही रखें।

iPhone में चला गया है पानी, ये फीचर आएंगे काम 

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

iPhone में चला गया है पानी, ये फीचर आएंगे काम 

1 2
iPhone
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2024 09:03 PM
bookmark
iPhone : आज-कल ज्यादातर लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। जबरदस्त फीचर्स वाला iPhone खरीदना हर किसी का सपना होता है। आईफोन के दमदार कैमरे का इस्तेमाल लोग अलग-अलग जगह पर फोटोज लेने या वीडियोज बनाने के लिए करते हैं। कई बार हम फोन से अंडर वाटर भी शूट करते हैं। जिसके चलते iPhone में पानी चला जाता है। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं और आईफोन में घुसे हुए पानी को बाहर निकालने की हर कोशिश करते हैं। इसके बावजूद हम नाकाम हो जाते हैं,पर क्या आप जानते हैं कि iPhone में कई ऐसे फीचर्स (Features) मौजूद होते हैं जिससे हम अंजान होते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप iPhone के पानी को किस तरह से मिनटों में बाहर निकाल सकते हैं।

ऐसे निकाले iPhone से पानी

अगर आपके iPhone में भी पानी चला गया है तो फोन से पानी निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन के ऐप Safari में जाना होगा और सर्चबार में वॉटर इजेक्ट (Water Eject) टाइप करना होगा। Water Eject सर्च करने के बाद आपको गेट शॉर्टकट का फीचर दिखाई देगा। इस फीचर पर क्लिक करने पर आपको तीन ऑप्शन दिखने लगेगें, जिसमें से आपको स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके आईफोन में वाइब्रेशन होगी और आपके iPhone का पानी स्पीकर्स के रास्ते से बाहर निकल जाएगा।

Siri है मददगार

अगर आपके iPhone में पानी चला गया है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आईफोन में मौजूद सीरी (Siri) की मदद से भी आसानी से पानी निकाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone का फीचर Siri एक्टिव करना होगा।जब iPhone में सीरी एक्टिव हो जाए तो आप उसे कमांड दे पाएंगे। आप 'हे सीरी' बोलकर उसे वॉटर इजेक्ट (Water Eject) ओपन करने का कमांड दे सकते हैं। कमांड मिलते ही आपके आईफोन का पानी बाहर निकल जाता है। iPhone

सिर्फ 4 सालों में इस कंपनी के स्टॉक ने छुआ आसमान, निवेशक बने करोड़पति

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।