Stock Market loss: शेयर बाजार में गिरावट से मचा तहलका, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Download 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2022 11:33 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर मार्केट (Stock Market loss) की बात करें तो निवेशकों का काफी नुकसान हो गया जिसके चलते उनका बुरा दिन अभी समाप्त नहीं हो पाया। पिछले साल में शेयर बाजार ने शानदार मुनाफा कर कई निवेशकों को मालामाल किया था लेकिन फिलहाल दुनिया के बहुत सारे शेयर बाजार करेक्शन की चपेट में बने हुए हैं। रिकॉर्ड महंगाई (Inflation) ki वजह सेब्याज दरें ब्याज दरें बढ़त में पहुंच गई हैं और बिकवाली का दौर काफी तेज़ी पकड़ चुका है। आज गुरुवार के कारोबार (Stock Market loss) में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी दोनों 2-2 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इस कारण इन्वेस्टर्स ने एक झटके में देख जाए तो बाजार में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक गंवा लिया है।

एक महीने में इतना शेयर बाजार को हुआ नुकसान

चौतरफा बिकवाली की वजह से मार्केट में निवेशकों का काफी बुरा हाल है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महज यानी विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक (HCL Tech) ही ग्रीन जोन में शामिल हो सकी। कारोबार के दौरान देखा जाए तो सेंसेक्स एक समय करीब 1,400 अंक तक गिरावट कर चुका था। कारोबार समाप्त हो जाने के साथ सेंसेक्स 1,158.08 अंक (2.14 फीसदी) के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद होकर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 359.10 अंक (2.22 फीसदी) के नुकसान करने के बाद 15,808 अंक पर बंद हो गया था। बीते 1 महीने में सेंसेक्स 5,500 अंक टूट चुका है। निफ्टी भी बीते एक महीने में करीब 10 फीसदी गिरावट हो चुकी है। आज बाजार में आई भारी गिरावट की ये अहम वजह-

अमेरिका में महंगाई से बिगड़े हालात

अमेरिका में महंगाई के ताजा जारी हुआ इसके अनुसार, अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई मार्च 8.5 फीसदी से गिरावट करने के बाद 8.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है। हालांकि यह 8.1 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक हो गया है। वहीं इस बात की आशंका हो गई है कि कि फेडरल रिजर्व रेट हाइक करने में आक्रामक रवैया अपनाया जा सकता है।

मजबूत डॉलर से पड़ा असर

अमेरिकी करेंसी डॉलर लगातार काफी मज़बूत हो चुका है। अभी छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में देखा जाए तो डॉलर का इंडेक्स बढ़ने के बाद 103.92 पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। यह डॉलर का करीब 2 दशक का सबसे उच्च स्तर माना जा रहा है। की इस रिकॉर्ड उछाल से करेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव होता दिखा रहा है।

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड ने भी निभाई भूमिका

अमेरिकी बाजार में कल गिरावट हुई थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज की बात करें तो 326.63 अंक यानी 1.02 फीसदी धड़ाम हो गया। एसएंडपी 500 में 1.65 फीसदी और Nasdaq Composite Index में 3.18 फीसदी की गिरावट हुई थी। इसके बाद आज एशियाई बाजार में काफी नुकसान हुआ है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: खुलते ही बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 871 अंक हुआ धड़ाम

Share market down 1 1200 sixteen
Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:27 AM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 480 पॉइंट की गिरावट करने के साथ 53,608.35 पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स` में 871 गिरावट के साथ 53,216 पर कारोबार जारी है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 181 पॉइंट का गोता लगाने के साथ 15,935.20 के लेवल पर खुल गया था। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयर्स में देखी जा सकती है।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी शुरु हुई गिरावट

BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स (Share Market) की बात करें तो गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी। मिडकैप इंडेक्स 95 पॉइंट की गिरावट के साथ 22,045.24 पर खुले। स्मॉलकैप इंडेक्स 185 पॉइंट लुढ़कने के बाद 25,310.31 पर खुल गया था।

आज होने जा रहा है शेयरों को अलाॅटमेंट

LIC IPO 9 मई तक निवेश करने को लेकर खुल गया था। अब IPO बंद होने के बाद देखा जाए तो शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 12 मई को हो चुका है। मतलब 12 मई तक आपको जानकारी मिल जाएगी कि IPO में शेयर मिले हैं या नहीं मिल गया है। इसके बाद 17 मई को LIC IPO शेयर बाजार में लिस्ट होना शुरु हो जाएगा। निवेशकों ने आज शुरुआती कारोबार में बात करें तो Britannia Industries, Bajaj Finance, HDFC Bank, Hero MotoCorp और Bajaj Finserv के शेयरों की बिकवाले करते नजर आए, जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गया था। इसके अलावा ONGC, Bajaj Auto, Power Grid Corporation, Eicher Motors और Divis Labs जैसी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी होती जा रही है, जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल हो चुके हैं। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी बड़ी गिरावट देखी जा सकती है। दोनों  ने ही इंडिसेज 1.6 फीसदी तक नुकसान पर ट्रेडिंग करना शुरु कर दिया है।

इन सेक्‍टर्स में हुई सबसे अधिक बिकवाली

सेक्‍टरवार में आज निवेशकों ने सरकारी बैंकों के शेयरों से दूरी बना दिया है। निफ्टी पर पीएसबी इंडेक्‍स में सबसे अधिक करीब 3 फीसदी की गिरावट हो गई है। अन्‍य सभी सेक्‍टर्स की बात करें तो आज लाल निशान पर ट्रेडिंग हो रहे हैं और इसमें 1 से 2 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। बाजार में गिरावट इस स्तर पहुंच गई है कि बीएसई पर सूचीबद्ध 2,069 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर दिखना शुरु हो चुके हैं और जोखिम सूचकांक भी 4.7 फीसदी बढ़ने के बाद 24 के करीब पहुंच चुका है।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, यहाँ जाने अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, यहाँ जाने अपने शहर का रेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:01 AM
bookmark
नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें तो आज यानी गुरुवार के दिन पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price) जारी किया जा चुका है। देश में सबसे महंगा देखा जाए तो पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। वहीं, डीजल की बात करें तो आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर पर उपलब्ध है। पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price ) में लगातार 36वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत देने का फैसला किया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी भी 107 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता करने के बाद गती 22 मार्च से बढ़ने लगी थी। कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी हो चुकी है।

पेट्रोल-डीजल का चेक करें रेट

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51रुपये तो डीजल का भाव 104.77 रुपये है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये तो डीजल 101.16 रुपये रुपये है। जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.92 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 और डीजल की 100.94 रुपये है। बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.79 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.83 रुपये है। दिल्ली में पेट्रोल आज 105.41रुपये लीटर है तो डीजल 96.67 रुपये है। आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये है तो डीजल 96.58 रुपये है।

चेक कर सकते हैं शहर का दाम

आप भी अपने शहर की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS की मदद से भी चेक किया जा सकता है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखने के बाद 9222201122 नंबर पर भेजना होता है। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर भेजना होता है।