कम पूंजी में बड़ा मुनाफा: ये 5 स्मॉल बिजनेस बदल सकते हैं आपकी किस्मत

ये स्मॉल बिजनेस आइडियाज यह साबित करते हैं कि कम पूंजी और सीमित संसाधनों के बावजूद भी अच्छी कमाई संभव है। जरूरी नहीं कि बड़ी नौकरी या भारी निवेश ही सफलता का रास्ता हो। सही सोच और मेहनत के साथ छोटे बिजनेस भी हर महीने 50 से 60 हजार रुपये की कमाई का मजबूत जरिया बन सकते हैं।

Small business ideas
स्मॉल बिजनेस आइडियाज (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar20 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

आज के समय में जब नौकरी पाना और महंगाई से तालमेल बिठाना चुनौती बनता जा रहा है, तब स्मॉल बिजनेस लोगों के लिए कमाई का मजबूत विकल्प बनकर उभरे हैं। खास बात यह है कि इन कामों को शुरू करने के लिए न तो ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है और न ही किसी बड़ी दुकान या भारी मशीनरी की। सही प्लानिंग, मेहनत और निरंतरता के साथ छोटे बिजनेस भी हर महीने 50 से 60 हजार रुपये तक की स्थिर कमाई दे सकते हैं।

टिफिन सर्विस: घर से शुरू होने वाला भरोसेमंद बिजनेस

शहरों में स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों के बीच टिफिन सर्विस की मांग तेजी से बढ़ी है। रोजाना घर का बना, साफ और स्वादिष्ट खाना लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अगर शुरुआत में 20–25 ग्राहकों को भी टिफिन सप्लाई की जाए और प्रति टिफिन 80 से 100 रुपये लिए जाएं, तो महीने की कमाई 50 हजार रुपये के आसपास पहुंच सकती है। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे घर की किचन से ही शुरू किया जा सकता है।

मोबाइल रिपेयरिंग: हमेशा डिमांड में रहने वाला काम

मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है और इसके साथ ही मोबाइल रिपेयरिंग की मांग भी लगातार बढ़ रही है। स्क्रीन बदलना, बैटरी रिप्लेसमेंट और सॉफ्टवेयर से जुड़ी छोटी समस्याओं को ठीक कर रोजाना अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर प्रतिदिन 8–10 मोबाइल भी रिपेयर हो जाएं, तो महीने में करीब 50 हजार रुपये तक की आमदनी संभव है।

अगरबत्ती निर्माण: कम खर्च में स्थायी इनकम

पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में अगरबत्ती की मांग सालभर बनी रहती है। यही वजह है कि यह बिजनेस गांव और शहर दोनों जगह सफल माना जाता है। घर से शुरू होकर लोकल दुकानों तक सप्लाई बढ़ाई जा सकती है। रोजाना कुछ किलो अगरबत्ती बनाकर थोक में बेचने से 40 से 60 हजार रुपये महीने तक कमाए जा सकते हैं।

ऑनलाइन रीसेलिंग: मोबाइल से चलता है पूरा बिजनेस

डिजिटल दौर में ऑनलाइन रीसेलिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसमें कपड़े, किचन आइटम, होम डेकोर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे सामान सप्लायर से लेकर अपने मुनाफे पर ऑनलाइन बेचे जाते हैं। अगर रोज 5–6 ऑर्डर भी मिलते हैं और हर ऑर्डर पर अच्छा मार्जिन होता है, तो महीने की कमाई 50–60 हजार रुपये तक पहुंच सकती है।

जूस और शेक की दुकान: सेहत के साथ कमाई

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता ने जूस और शेक के बिजनेस को नई ऊंचाई दी है। भीड़भाड़ वाले इलाके, स्कूल या ऑफिस के पास छोटी सी दुकान खोलकर ताजे फलों के जूस और शेक बेचे जा सकते हैं। अगर रोज 40–50 गिलास बिकते हैं और प्रति गिलास 30–40 रुपये का मुनाफा हो, तो महीने की कमाई 50 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है।

सफलता के लिए जरूरी बातें

इन सभी स्मॉल बिजनेस में सफलता की कुंजी है—क्वालिटी, ईमानदारी और नियमितता। शुरुआत में मुनाफा कम हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ते हैं, कमाई भी स्थिर हो जाती है। सही जगह का चुनाव, खर्च पर नियंत्रण और ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।


अगली खबर पढ़ें

धड़ाम से गिरी सोने-चांदी की कीमत, खरीदारी करना रहेगा ठीक?

जापान के केंद्रीय बैंक के बड़े फैसले से ग्लोबल सर्राफा बाजार में हलचल मच गई है। बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने और अमेरिका में महंगाई घटने के चलते भारत के वायदा बाजार MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली।

गोल्ड रेट टूडे
आज भारत में सोना कितना सस्ता हुआ?
locationभारत
userअसमीना
calendar19 Dec 2025 10:54 AM
bookmark

दुनियाभर के सर्राफा बाजार में उस वक्त हलचल मच गई जब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान ने ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया। इस फैसले का असर सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से होते हुए भारत के सोने और चांदी के दामों पर दिखाई दिया। न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक कीमती धातुओं में दबाव देखने को मिला जिसकी वजह से भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए। निवेशकों और आम ग्राहकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आखिर कीमतों में यह गिरावट क्यों आई और आगे क्या रुख रह सकता है।

अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर पड़ा असर

जापान के केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ जापान ने अपनी पॉलिसी रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है जिससे ब्याज दरें करीब 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। यह फैसला भले ही बाजार की उम्मीदों के मुताबिक था लेकिन इसके बाद वैश्विक निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर पड़ा और यही दबाव भारतीय बाजार तक पहुंच गया।

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में साफ गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर सोना 747 रुपये टूटकर 1,33,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के दौरान सोने में और कमजोरी आई और यह 846 रुपये गिरकर दिन के निचले स्तर 1,33,675 रुपये तक पहुंच गया। गौर करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही सोना 1,34,082 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भी गिरावट कम नहीं रही। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर MCX पर चांदी 420 रुपये टूटकर 2,03,145 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। सत्र के दौरान चांदी में 909 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई और भाव 2,02,656 रुपये प्रति किलो तक फिसल गए। इससे साफ है कि निवेशकों की बिकवाली ने दोनों कीमती धातुओं को कमजोर कर दिया।

सोने-चांदी की कीमतों की गिरावट की बड़ी वजह

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की एक बड़ी वजह अमेरिका से आए महंगाई के आंकड़े भी हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई दर उम्मीद से कम रही है। सालाना आधार पर महंगाई 2.7 फीसदी दर्ज की गई जबकि बाजार को 3.1 फीसदी तक की उम्मीद थी। महंगाई कम होने से डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ और जब डॉलर मजबूत होता है तो सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ जाता है। डॉलर इंडेक्स में करीब 0.10 फीसदी की तेजी देखी गई, जिसने सोने की अंतरराष्ट्रीय मांग को कमजोर किया।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

हालांकि इससे पहले सोना अपने रिकॉर्ड हाई के करीब कारोबार कर रहा था और लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त की ओर बढ़ रहा था। रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, अमेरिकी महंगाई में गिरावट से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें जरूर बनी हैं लेकिन जापान के फैसले और डॉलर की मजबूती ने फिलहाल सोने पर दबाव बना दिया है। इसके बावजूद भू-राजनीतिक तनाव जैसे यूक्रेन संकट और तेल आपूर्ति से जुड़े मुद्दे सोने को लंबे समय में सपोर्ट दे सकते हैं।

बना रह सकता है उतार-चढ़ाव

आगे की बात करें तो जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। जिगर त्रिवेदी के अनुसार MCX पर फरवरी गोल्ड वायदा 1,34,000 रुपये से 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है। वहीं मेहता इक्विटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट राहुल कलंत्री का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को 4,275 और 4,245 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि ऊपर की ओर 4,355 और 4,385 डॉलर पर रुकावट आ सकती है।

भारतीय बाजार की बात करें तो रुपये में सोने को 1,33,850 और 1,33,110 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है जबकि 1,35,350 और 1,35,970 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस देखा जा सकता है। चांदी के लिए सपोर्ट लेवल 2,02,450 और 2,00,280 रुपये हैं, जबकि ऊपर की ओर 2,05,810 और 2,07,270 रुपये पर बिकवाली आ सकती है।

अगली खबर पढ़ें

Meesho ने लगाई लंबी छलांग, बाजार में उड़ाया गर्दा

मीशो IPO 2025 ने शेयर बाजार में इतिहास रच दिया है। मीशो के शेयरों में लिस्टिंग के बाद करीब 95 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई जिससे कंपनी की वैल्यूएशन में लगभग 47,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। यूबीएस की बाय रेटिंग के बाद मीशो 2025 का सबसे सफल बड़ा आईपीओ बनकर उभरा है।

Meesho IPO
लिस्टिंग के बाद उड़ान पर मीशो के शेयर
locationभारत
userअसमीना
calendar18 Dec 2025 02:31 PM
bookmark

भारत के शेयर बाजार में साल 2025 कई बड़े आईपीओ लेकर आया लेकिन इन सभी के बीच मीशो (Meesho) ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि दिग्गज कंपनियां भी पीछे छूट गईं। लिस्टिंग के बाद से ही Meesho के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कंपनी ने निवेशकों की वैल्यू में लगभग 47,000 करोड़ रुपये का इजाफा कर दिया। यही वजह है कि मीशो को अब 2025 का सबसे सफल बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

Meesho बना टॉप IPO

मीशो का आईपीओ 10 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, जिसमें कंपनी ने करीब 5,421 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के समय प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 50,100 करोड़ रुपये था। लेकिन लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद मीशो का मार्केट कैप बढ़कर करीब 97,600 करोड़ रुपये या लगभग 11 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसका सीधा मतलब है कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की कुल वैल्यू में लगभग 47,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो किसी भी आईपीओ के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

मजबूत लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ मीशो

मीशो के शेयरों में यह जबरदस्त उछाल मजबूत लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ। कंपनी का शेयर 162 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जो इश्यू प्राइस से करीब 46 फीसदी प्रीमियम पर था। पहले ही दिन शेयर का क्लोजिंग प्राइस लगभग 170 रुपये रहा और इसके बाद तेजी का सिलसिला लगातार जारी रहा। हाल ही में यूबीएस (UBS) की ‘बाय’ कॉल के बाद शेयर में एक ही सत्र में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिला जिससे कुल रिटर्न इश्यू प्राइस से लगभग 95 फीसदी तक पहुंच गया।

मीशो का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने मीशो को लेकर बेहद सकारात्मक रुख अपनाया है। यूबीएस ने कंपनी को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मीशो का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और नेगेटिव वर्किंग कैपिटल स्ट्रक्चर इसे दूसरी इंटरनेट-आधारित कंपनियों से अलग बनाता है। यही मॉडल कंपनी को लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट करने में मदद कर रहा है जो लॉन्ग टर्म में ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है।

बढ़ सकता है ग्रोथ रेट

यूबीएस के अनुमान के मुताबिक, मीशो का नेट मर्चेंडाइज वैल्यू वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2030 के बीच करीब 30 फीसदी की कंपाउंड ग्रोथ रेट से बढ़ सकता है। इसके पीछे ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की तेज़ी से बढ़ती संख्या और ऑर्डर फ्रीक्वेंसी में हो रही वृद्धि को मुख्य कारण माना जा रहा है। जैसे-जैसे कंपनी का स्केल बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसके कंट्रीब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

बड़े नामों का प्रदर्शन रहा कमजोर

अगर 2025 के अन्य बड़े आईपीओ से मीशो की तुलना की जाए तो इसका प्रदर्शन साफ तौर पर सबसे आगे नजर आता है। इस साल 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाली कंपनियों में ग्रोव अपने इश्यू प्राइस से करीब 43 फीसदी ऊपर है जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने लगभग 36 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज अपने इश्यू प्राइस से सिर्फ 8 फीसदी से थोड़ा अधिक ऊपर है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, लेंसकार्ट और टाटा कैपिटल जैसे बड़े नामों का प्रदर्शन भी मीशो के मुकाबले काफी कमजोर रहा है।

निवेशकों की नजर किस पर?

विश्लेषकों के मुताबिक मीशो के शेयरों में उतार-चढ़ाव का एक कारण इसका सीमित फ्री-फ्लोट भी है। बड़े निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी के चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयर कम हैं। ऐसे में मांग में हल्की बढ़ोतरी या सप्लाई में कमी भी कीमतों में बड़ा असर डाल सकती है। कंपनी के लॉक-इन शेयरों का पहला सेट अगले साल 6 जनवरी को खुलेगा जिस पर निवेशकों की खास नजर बनी हुई है।

Meesho की सफलता का सबसे बड़ा कारण

मीशो की इस सफलता के पीछे इसकी बिजनेस स्ट्रैटेजी सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है। कंपनी कम औसत ऑर्डर वैल्यू, ज्यादा यूजर पार्टिसिपेशन और खर्चों पर सख्त कंट्रोल पर फोकस करती है। इसके अलावा, मीशो की बेहतर लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी का फायदा सीधे सेलर्स और ग्राहकों को मिलता है। इससे भले ही औसत ऑर्डर वैल्यू कम रहे लेकिन ओवरऑल इकोसिस्टम का विस्तार होता है और कुल सेल्स वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है।