Stock Market : एशियाई शेयर बाजारों में तेजी और ग्लोबल मार्केट में पॉजिटीव चल के बीच बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह 09:16 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 28.39 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट करने के बाद 59,382.69 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था।
Stock Market :
इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 9.80 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट करने के बाद 17,441.10 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग जारी हो गया था। निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में सबसे ज्यादा 6.94 फीसदी की टूट देखी गई है।.
Jammu and Kashmir : पुलिस ने श्रीनगर में आतंकी मुश्ताक लट्राम के घर को कुर्क किया
BSE Sensex पर इन्फोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक 0.90 फीसदी की टूट हुई थी। इसी तरह टीसीएस (TCS) के शेयर के दाम में भी 0.90 फीसदी की गिरावट हो रही थी। इनके अलावा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), विप्रो (Wipro), पावरग्रिड (Powergrid), एचसीएल टेक (HCL Tech), मारुति (Maruti), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एसबीआई (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार जारी था।
इन शेयरों में दिखी तेजी
बीएसई सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाटा स्टील (Tata Steel) और लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल के बाद कारोबार हो रहा था। इनके अलावा बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंडसइंड बैंक (ICICI Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी।
Rashifal 2 March 2023 –विष्णु जी की कृपा से सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशियों का भाग्य