MC Stan ने की बिग बॉस के घर में तोड़फोड़ , बाथरूम में हुए लॉक ! क्या होंगे घर से बेघर ?

Download
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:41 PM
bookmark
बिग बॉस 16: बिग बॉस में एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की लड़ाई हुई है। अर्चना और स्टेन ने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आखिरी में एमसी स्टेन ने से शो छोड़ने का ऐलान किया है। बिग बॉस 16 में बड़ा हंगामा हो गया है। रैपर एमसी स्टैन का पारा एक बार फिर चढ़ा। उनकी अर्चना गौतम से ज़बरदस्त लड़ाई हो गयी है। लड़ाई में दोनों ने अपनी लिमिट क्रॉस कर दी है। इसके बाद जब एमसी स्टेन को एहसास कराया गया कि उन्होंने ज़्यादा ही बोल दिया है तो इसके बाद उन्होंने शो बाहर जाने की ज़िद ठान ली। दरअसल अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि लड़ाई के बाद एमसी स्टेन घर में काफी तोड़ फोड़ करने के बाद खुद को बाथरूम में बंद कर लेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Trial By Fire : लम्बे समय के बाद अभय देओल कर रहे हैं वेब सीरीज के जरिये वापसी

IMG 20230104 130701
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:44 PM
bookmark
असल जिंदगी की एक घटना पर बनी वेब सीरीज Trial By Fire का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी दिल्ली के उपहार सिनेमा में हुए अग्निकांड से जुड़ी हुई है। साल 1997 में यह सिनेमाघर आग की लपटों से घिर गया था और कई लोगों ने अपनों की जिंदगी को इस हादसे में खो दिया था।

क्या है फ़िल्म की पूरी कहानी?

इस कहानी में एक माता-पिता को अपने बच्चों की जान खोने का दुःख सहते हुए और उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया है। नीलम और शेखरकृष्णमूर्ति नाम के ये अभिभावक Trial By Fire नामक वेबसीरीज में अपने बच्चों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड के पीछे की साजिश को सबके सामने लाएंगे।

कौन है Trial By Fire के मुख्य किरदार?

वेब सीरीज Trial By Fire के बारे में बताते हुए अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि ये उनकी एक्टिंग की दुनिया के एक सबसे कठिन रोल में से एक था। अभय देओल के साथ आप अन्य कई बड़े कलाकारों को भी इस वेब सीरीज में देख सकेंगे। जिनमें अनुपम खेर, राजश्री देशपांडे, राजेश तैलँग और आशीष विद्यार्थी भी शामिल हैं। 13 जून 1997 को हुई इस घटना पर बनी इस वेब को देखने के लिए दर्शक काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभय देओल ने भी काफ़ी वक़्त के बाद दर्शकों को अपनी झलक दिखायी है। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस वेब सीरीज में उनका रोल कितना दमदार होगा।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

कब खत्म होगा दर्शकों का इंतजार?

यह वेब सीरीज 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। फिलहाल ट्रेलर देखने के बाद ही दर्शक और अभय देओल के फैंस इस वेब सीरीज की काफ़ी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और इस पूरी कहानी को देखने के इच्छुक दिख रहे हैं।
Odisha News : ओडिशा में एक और रूसी नागरिक मृत मिला, 15 दिन में तीसरा मामला
अगली खबर पढ़ें

Tamannaah Bhatia & Vijay Varma वायरल वीडियो के बाद एयरपोर्ट पर दिखे

IMG 20230104 122710
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2023 06:07 PM
bookmark
हाल ही में हुई न्यू ईयर पार्टी पर Tamannaah Bhatia & Vijay Varma को एक साथ kiss करते हुए और hug करते हुए देखा गया था। जिसके बाद से लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि बॉलीवुड में एक नये कपल की एंट्री हो चुकी है। फिलहाल दोनों की तरफ से अभी तक कोई भी ऐसा स्टेटमेंट नहीं आया है जिससे उनके रिश्ते पर मोहर लग सके। लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट जरूर किया गया है।

फैंस ख़ुश हैं Tamannaah Bhatia & Vijay Varma को एक साथ देख कर

Kissing वीडियो के वायरल होने और एयरपोर्ट पर एक साथ दिखने के बाद लोगों ने लगभग यह मानना शुरू कर दिया है कि Tamannaah Bhatia & Vijay Varma एक दूसरे के साथ हैं। उनके एयरपोर्ट पर साथ दिखने वाले वीडियो में फैंस ने कमेंट करते हुए बताया कि वे काफ़ी ख़ुश हैं कि Tamannaah Bhatia ने अपनी लव लाइफ शुरू की है और वे चाहते हैं कि दोनों हमेशा साथ रहें। लेकिन कुछ लोगों को शायद उन की यह खास जोड़ी जमी नहीं और उन्होंने लिखा कि ये आपने किसे चुन लिया है? फिलहाल तो यह देखने की बात होगी कि क्या इन बॉलीवुड स्टार्स के रिलेशनशिप की कोई अगली झलक देखने को मिलती है या नहीं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कौन हैं Vijay Varma?

Vijay Varma ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जिसमें हाल ही में उन्हें डार्लिंग्स मूवी में आलिया भट्ट के हस्बैंड के रोल में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें मिर्जापुर जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में भी देखा गया है। इन फ़िल्म और वेब सीरीज में उनका अभिनय काफ़ी शानदार देखा गया है। वैसे देखा जाए तो Tamannaah Bhatia & Vijay Varma को इससे पहले भी कई बार साथ में देखा जा चुका है। वे दिलजीत दोसाँझ के कॉन्सर्ट में भी साथ दिखायी दिए थे। लस्ट स्टोरीज -2 फ़िल्म के सेट पर पहली बार मिले इस कपल को Tamannaah Bhatia के बर्थडे पर भी साथ देखा गया था।
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का विरोध करना पड़ा विवेक अग्निहोत्री को भारी , मिल रही जान से मारने की धमकी