Gujarat Riot Case : सरकार गिराने के लिए अहमद पटेल ने तीस्ता को दिए थे 30 लाख

14139867265868 1616706729
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 05:14 PM
bookmark
Gujarat Riot Case : गुजरात दंगा केस(Gujarat Riot Case) में जेल में बंद तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर गुजरात एसआईटी ने बड़ा दावा किया है। अहमदाबाद सेशन कोर्ट मे एसआईटी ने अपने एफिडेविट में कहा कि तीस्ता को 2002 में गुजरात सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस से फंड मिला था। एसआईटी ने अपने एफिडेविट में यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल के कहने पर सीतलवाड़ को एक बार 5 लाख रुपये और एक बार 25 लाख रुपये दिए गए थे। कोर्ट में तीस्ता की तरफ से पेश जमानत याचिका का विरोध करते हुए एसआईटी ने यह बात कही। इधर, कांग्रेस ने इन आरोप को सिरे खारिज कर दिया है। वहीं, अहमद पटेल की बेटी ने पलटवार करते हुए पूछा कि मेरे पिता के जीवित रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि विपक्ष को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Shenaaz Gill- शहनाज गिल ने जीता Most Stylish Emerging Face का अवार्ड, गले लग फूट-फूट कर रोने लगी फैन

Picsart 22 07 16 11 37 58 490
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jul 2022 05:14 PM
bookmark
Shehnaaz Gill- बिग बॉस में पंजाब की कैटरीना कैफ बनकर नजर आई, शहनाज गिल पूरे देश की शहनाज गिल बन चुकी है। इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही लंबी चौड़ी है। अपने क्यूट से अंदाज के लिए जानी जाने वाली शहनाज गिल हमेशा ही सोशल मीडिया पर अट्रैक्शन का केंद्र बनी रहती है। शहनाज गिल को चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां शहनाज गिल ने एक बड़ी अचीवमेंट अपने नाम की है। इन्होंने Most Stylish Emerging Face 2022 का अवार्ड जीता है।

ग्रे और ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन में नजर आई बेहद खूबसूरत -

हाल ही में एक इवेंट में नजर आई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से महफिल में सबका दिल जीत लिया। इस इवेंट में शहनाज ने ब्लैक और ग्रे कलर की कॉम्बिनेशन की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें यह बेहद खूबसूरत एवं क्यूट नजर आ रही थी। रेड कारपेट पर टाइप राशि को इन्होंने बेहद स्टाइलिश पोज दिए। इस इवेंट के दौरान भी शहनाज गिल का डाउन टू अर्थ अंदाज देखने को मिला। इवेंट में शामिल होने से पहले वहां मौजूद फोटोग्राफर से भी उन्होंने बातचीत की। यहां तक कि अपने क्यूट से अंदाज में उन्होंने एक फोटोग्राफर से यह भी पूछा कि पहले यह बताओ मैं सुंदर लग रही हूं ना?

शहनाज को देख इमोशनल हुई फैन -

इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill fan) की एक फैन काफी इमोशनल होते हुए नजर आई है।। वीडियो में आप देखेंगे कि जब शहनाज इवेंट से बाहर आती है, तो इनकी एक लेडी फैंस इन्हें गले लगा लेती है। शहनाज बहुत प्यार से अपने फैन के गाल को थपथपाते हुए नजर आती हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Katrina Kaif Birthday Special- 39 की हुई कैटरीना, 14 साल से 39 साल तक का सफर रहा कुछ ऐसा
 
अगली खबर पढ़ें

Professional Cuddler- ये शख्स लोगों को गले लगाकर दूर करता है स्ट्रेस, एक घंटे का चार्ज करता है इतने रुपए

Picsart 22 07 16 11 00 48 316
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:09 PM
bookmark
Professional Cuddler- अगर आप सबने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस देखी होगी तो आपको 'जादू की झप्पी' जरूर याद होगी। फिल्म में अक्सर संजय दत्त परेशान लोगों को जादू की झप्पी देते नजर आते थे।क्या आप जानते हैं, जादू की झप्पी यानी किसी को प्यार से गले लगाना, इमोशनली किसी को बहुत बड़ा सपोर्ट देना होता है। जो लोग बेहद परेशान हो या बेहद चिंतित हो उनके स्ट्रेस लेवल को कम करने में जादू की झप्पी बहुत ही मददगार साबित होती है। अगर हम अपनी निजी जिंदगी की बात करें तो खुशी के मौके पर या गम के मौके पर अपने इमोशन का इजहार करने के लिए हम एक दूसरे के गले लगते हैं। खासतौर पर जब मन बेहद परेशान होता है तो हमें एक ऐसे शख्स की जरूरत होती है, जो हमें प्यार से गले लगा ले और हम अपनी सारी परेशानी और उदासी भूल जाए। अब अगर बात करें मेडिकल टर्म की तो गले लगाना सिर्फ शिकवे गिले को दूर करने का एक जरिया नहीं है बल्कि इससे कई बीमारियां भी दूर होती है। सामान्य भाषा में कहें तो गले लगाने के कई फायदे हैं। यूं तो गले लगाना बेहद लाभदायक है, परंतु अगर हम कहें कि एक ऐसा शख्स है, जो गले लगाने की प्रक्रिया को अपना बिजनेस बना लिया है, और इससे लाखों रुपए कमा रहा है, तो इस बात पर यकीन करना शायद मुश्किल होगा। परंतु यह बात पूरी तरह से सच है। प्रोफेशनल डॉक्टर, इंजीनियर की ही तरह प्रोफेशनल कडलर (Professional Cuddler) भी होते हैं। इसी प्रोफेशनल कडलर (Professional Cuddler) की भूमिका निभा रहे हैं यूके के रहने वाले 30 वर्षीय ट्रेवर हूटन (Travor Hooton)। ये परेशान और दुखी लोगों के मन को शांत करने के लिए उन्हें गले लगाते हैं और इसके लिए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं। ये यूके के ब्रिस्टल शहर के रहने वाले हैं। प्रोफेशनल कडलर के रूप में जाने जाने वाले ट्रैवर के काम को कडल थेरेपी के नाम से जाना जाता है। 1 घंटे की कडल थेरेपी देने के लिए ये 75 डॉलर यानी लगभग ₹7000 चार्ज करते हैं।
Kerala- जौहरी ने मशरूम थीम अंगूठी में 24,679 हीरे जड़ कर बनाया रिकॉर्ड

कडल थेरेपी देना नहीं है आसान -

किसी को कडल थेरेपी देना आसान नहीं होता है। यह हर शख्स के बस की बात नहीं होती है। किसी को कडल थेरेपी देना मतलब भावनात्मक सहारा देना होता है। इसके लिए आपके स्पर्श में वह क्षमता होनी चाहिए, जिससे जब आप किसी को गले लगाए तो उसके दुख को खुद भी महसूस कर सके। और सामने वाला शख्स पाने दुख को भूल सके। हूटन दुखी और परेशान लोगों को भावनात्मक सपोर्ट देने के लिए उन्हें गले लगा कर सुकून देने की कोशिश करते हैं।