Rajasthan News : राजस्थान के झालावाड़ में कार खाई में गिरने से इंदौर के फोटोग्राफर की मौत, दो अन्य घायल

Jhalawar 1
Rajasthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:41 AM
bookmark
 

Rajasthan News :  कोटा  झालावाड़ जिले में जरैल जांच चौकी के पास सोमवार को तड़के राज्य राजमार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर के एक फोटोग्राफर रूप सिंह उर्फ रुपेश लववंशी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सिंह एक शादी की शूटिंग के लिए झालावाड़ की यात्रा करने वाले इंदौर के चार फोटोग्राफरों में से एक थे। झालावाड़ सदर थाने के एसएचओ रघुवीर सिंह ने कहा कि फोटोग्राफर सिंह, अमित पाठक (42), अंकुर गौतम (26) और मुस्तफा (27) झालावाड़ के एक होटल में शादी में जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार चला रहे गौतम ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गई, जिससे सिंह की मौत हो गई। पाठक और मुस्तफा को चोटें आईं, जबकि गौतम बाल-बाल बच गया। अधिकारी ने कहा कि घायल फोटोग्राफरों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे का झालावाड़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंह के शव को पॉस्टमार्टम के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

अगली खबर पढ़ें

Kerala News : केरल सरकार ने विझिंजम पुलिस थाने पर हमले को ‘अस्वीकार्य’ बताया

Kerala e1669628406953
Kerala government termed the attack on Vizhinjam police station as 'unacceptable'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:45 PM
bookmark
Kerala News : तिरुवनंतपुरम/कोझीकोड। केरल की वाम सरकार ने अडानी बंदरगाह के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा विझिंजम में एक पुलिस थाने पर हमले को सोमवार को ‘अस्वीकार्य’ बताया। वहीं, बंदरगाह के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लातिन कैथोलिक गिरजाघर ने दावा किया कि इस हमले के पीछे ‘बाहरी ताकतों’ का हाथ है। उसने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

Kerala News :

केरल के बंदरगाह मंत्री अहमद देवरकोविल ने कहा कि जहां तक प्रदर्शन का संबंध है तो सरकार अब तक ‘बहुत संयमित’ थी, लेकिन अगर आंदोलन ‘आपराधिक प्रकृति’ का होता है, जहां पुलिसकर्मियों पर हमला किया जाता तथा पुलिस की संपत्ति को नष्ट किया जाता है तो यह ‘अस्वीकार्य’ है। उन्होंने कोझीकोड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केरल जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में हम किसी तरह के साम्प्रदायिक संघर्ष को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री ने दावा किया कि भीड़ ने उन मकानों तथा प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जो उनके समुदाय के नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

UP News : हरदोई में युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला

यह बताए जाने पर कि लातिन कैथोलिक गिरजाघर ने हिंसा के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ होने का दावा किया है, इस पर देवरकोविल ने कहा कि सरकार को कई रिपोर्टें मिली हैं और इनकी जांच की जा रही है। प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे फादर यूजीन परेरा ने दावा किया कि पिछले दो दिन में बंदरगाह संबंधित हिंसा के पीछे ‘बाहरी ताकतों’ का हाथ है और इन घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी लेने पुलिस थाने गयी महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने दावा किया कि कुछ बाहरी ताकतों ने हस्तक्षेप किया और पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाने तथा आसपास के मकानों पर पथराव के लिए वे जिम्मेदार थे।

Kerala News :

फादर परेरा ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया से कहा कि इसके बाद चीजें बिगड़ गयीं और दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हिंसा हुई। मैं हिंसा या पुलिसकर्मियों को आयी चोटों को सही नहीं ठहरा रहा हूं। राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं ऐसे वक्त में हो रही हैं, जब परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होने के कगार पर है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने कहा कि प्रदर्शनकारी तटीय क्षेत्रों पर परियोजनाओं के असर और परिणामों का उचित अध्ययन करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसे ‘बंदरगाह विरोधी आंदोलन का रूप दे दिया गया है।’
अगली खबर पढ़ें

Godhara elections गुजरात चुनाव: गोधरा में पैठ मजबूत करने की कोशिश में ओवैसी की पार्टी

Images 1 1
Godhara elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark
Godhara elections गोधरा । पिछले चुनाव से उत्साहित ओवैसी की पार्टी इस बार गोधरा में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए ओवैसी पूरी ताकत से लगे हुए है। लेकिन, देखना यह होगा कि ओवैसी यहां पर कितनी सफल पारी खेल पाते हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदशील माने जाने वाले गुजरात के गोधरा में असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की पार्टी को उम्मीद है कि इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलेगा और अन्य उम्मीदवारों के बीच मतों का बंटवारा होगा जिससे उसकी राह आसान हो सकती है। एआईएमआईएम ने पिछले साल हुए गोधरा नगरपालिका के चुनाव में सात सीटें हासिल की थीं और भाजपा को निकाय की सत्ता से दूर रखने के लिए निर्दलियों के साथ समझौता भी किया था। ओवैसी की पार्टी के समर्थन से निर्दलीय संजय सोनी फरवरी, 2021 में नगरपालिका के अध्यक्ष बने, लेकिन पिछले साल नवंबर में भाजपा का समर्थन मिलने के बाद उन्होंने एआईएमआईएम का साथ छोड़ दिया। इस बार गोधरा विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम अपनी पकड़ और मजबूत बनाने और जीतने की कोशिश कर रही है। फिलहाल यहां से भाजपा का विधायक है। साल 2002 में ट्रेन की बोगी में आग लगाए जाने की घटना के बाद पूर्वी गुजरात के पंचमहल जिले का यह कस्बा सुर्खियों में आया था। उस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी जिसके बाद पूरे प्रदेश में हिंसा हुई थी जिससे 1000 से अधिक लोग मारे गए थे। गोधरा गुजरात की उन 14 विधानसभा सीटों में से एक है जहां एआईएमआईएम इस बार चुनाव लड़ रही है। ओवैसी ने यहां से अपने उम्मीदवार हसन शब्बीर कच्बा के समर्थन में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। भाजपा ने यहां अपने वर्तमान विधायक सीके राउलजी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने रश्मिताबेन चौहान और आम आदमी पार्टी ने राजेश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। एआईएमआईएम के पार्षदों का आरोप है कि गोधरा की मुस्लिम बहुल बस्तियों को विकास से उपेक्षित रखा गया था तथा लोगों को सड़क, साफ-सफाई और पानी की बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। पार्षद फैसल सुलेजा कहते हैं, पहले विकास हुआ है, लेकिन सिर्फ 50 प्रतिशत इलाके में। यह दूसरी तरफ (हिंदू और अन्य समुदायों की आबादी वाले इलाके) में हुआ है। एआईएमआईएम के एक अन्य पार्षद इसहाक एम गनचीभाई कहते हैं कि उनकी पार्टी के पार्षदों ने यह सुनिश्चित किया कि विकास का पैसा समान रूप से सभी इलाकों को मिले। बता दें, गोधरा विधानसभा में करीब 2,79,000 मतदाता हैं जिनमें 72,000 मुस्लिम हैं। गनचीभाई का कहना है कि अगर मुस्लिम मतदाताओं ने एकमत समर्थन कर दिया तो बहुकोणीय मुकाबले में एआईएमआईएम की जीत पक्की है। हालांकि, निकाय चुनाव निर्दलीय लड़ चुकीं सोफिया अनवा जमाल का कहना है कि एआईएमआईएम सिर्फ वोटों का बंटवारा करेगी जिसका फायदा आखिरकार भाजपा को होगा।