Manipur Violence : स्वचालित हथियारों से गांवों में की गोलीबारी

37 1
Firing in villages with automatic weapons
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jun 2023 11:25 PM
bookmark
इंफाल। मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने शुक्रवार दोपहर को याइनगांगपोकपी (वाईकेपीआई) गांव के रास्ते पहाड़ी इलाकों में घुसपैठ की। इस दौरान स्वचालित हथियारों से उरंगपत और ग्वालताबी गांवों में गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Manipur Violence

खाली गांवों में तैनात किए गए सुरक्षा बल अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को तत्काल इन खाली गांवों में तैनात किया गया। पूरे एहतियात के साथ उन्होंने जवाबी कार्रवाई की, ताकि किसी नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने बताया, हालांकि वाईकेपीआई और सेईजांग की महिलाएं इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही को रोक रही थी। उन्होंने बताया कि यह घटना पश्चिमी इंफाल जिले के उत्तरी बोलजांग में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी और दो सैनिकों के घायल होने के एक दिन बाद हुई है।

Wrestlers Protest : योगेश्वर को बृजभूषण के ‘पिछलग्गू’ के तौर पर याद किया जाएगा : विनेश फोगाट

इंसास लाइट मशीनगन बरामद अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक इंसास लाइट मशीनगन और एक इंसास राइफल बरामद की है। यूकेपीआई के उत्तर स्थित उरंगपत में बुधवार शाम पांच बजकर करीब 45 मिनट पर स्वचालित छोटे हथियारों से गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई थी।

Manipur Violence

Jammu and Kashmir News : यूपीए सरकार 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी : अमित शाह

हिंसा में अब तक हो चुकी है 100 से अधिक लोगों की मौत गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों में हुए जातीय संघर्ष में अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई हैं। मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत है, जिनमें से ज्यादातर इंफाल घाटी में रहती है, वहीं नगा और कुकी जनजातियों की आबादी करीब 40 प्रतिशत है और ये ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Suresh Raina ने खोला यूरोप के एम्स्टर्डम में इंडियन रेस्टोरेंट, खुद खाना बनाते आए नजर

Picsart 23 06 23 16 49 24 760
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jun 2023 10:23 PM
bookmark
Suresh Opens Indian Restaurant in Amsterdam: इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके सुरेश रैना ने अपने कैरियर की दूसरी पारी की शुरुआत की है। क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद अब सुरेश रैना किचन के मैदान में उतर चुके हैं। अब यूरोप में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लोगों को भारतीय खाना खिलाते नजर आएंगे। दरअसल सुरेश रैना ने यूरोपीय देश नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में अपना भारतीय रेस्टोरेंट खोला है। सुरेश रैना के इस रेस्टोरेंट का नाम उनके नाम पर ही 'RAINA' रखा गया है। अपने नए रेस्टोरेंट की जानकारी खुद सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी है।

Suresh Opens Indian Restaurant in Amsterdam:

अपने नए रेस्टोरेंट की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है कि -"ड्रमरोल बजाएं। ऐसे पाक विस्फोट के लिए तैयार हो जाइए जैसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं एमस्टरडम में RAINA इंडियन रेस्तरां की शुरुआत करते हुए बेहद उत्साहित हूं। जहां भोजन और खाना पकाने के प्रति मेरा जुनून पीक पर है। इन वर्षों में, आपने भोजन के प्रति मेरा प्यार देखा है और मेरे पाक कारनामों को देखा है, और अब मैं भारत के विभिन्न हिस्सों में से सबसे प्रामाणिक और वास्तविक स्वाद को सीधे यूरोप के दिल में लाने के मिशन पर हूं। एक उल्लेखनीय यात्रा के लिए अपनी स्वाद कालिकाएं तैयार करें। जहां प्रत्येक व्यंजन एक कहानी कहता है। और प्रत्येक टुकड़ा भारतीय विरासत का उत्सव है। उत्तर भारत के समृद्ध मसालों से लेकर दक्षिण भारत की सुगंधित करी तक रैना इंडियन रेस्त्रां में मेरे प्यारे देश की विविध और जीवंत पाक टेपेस्ट्री को एक श्रद्धांजलि है।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

यूरोप में रहने वाले भारतीयों को और भारत से यूरोप भ्रमण पर जाने वाले इंडियंस को अब विदेश की जमीं पर भी इंडियन फूड की कमी महसूस नहीं होगी। सुरेश रैना के नए रेस्टोरेंट में भारत के लगभग हर प्रदेश से जुड़ी मशहूर डिशेज खाने को मिलेगी।

Cricket News : अगर सारी पिचें एजबेस्टन की तरह खराब होंगी तो मै अच्छा नहीं कर पाऊंगा : एंडरसन

अगली खबर पढ़ें

National News : आत्महत्या के मामलों पर लगाम के लिए हो कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच : एनएचआरसी

31 7
Mental health check-up of prisoners should be done to curb suicide cases: NHRC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jun 2023 09:40 PM
bookmark
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जेल में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने और जोखिम वाले बंदियों की निरंतर निगरानी करने का सुझाव दिया है, ताकि आत्महत्या की घटनाओं को कम किया जा सके।

National News

जेल की वास्तुकला और उसके माहौल में सुधार की सिफारिश मानवाधिकार निकाय ने न्यायिक हिरासत में कैदियों द्वारा आत्महत्या के प्रयासों को कम करने के लिए जेल की वास्तुकला और उसके माहौल में सुधार की भी सिफारिश की है। एनएचआरसी ने कहा कि उसने देखा है कि ज्यादातर कैदियों की अस्वाभाविक मौतें आत्महत्या के कारण होती हैं।

Cricket News : अगर सारी पिचें एजबेस्टन की तरह खराब होंगी तो मै अच्छा नहीं कर पाऊंगा : एंडरसन

बैरक और शौचालयों में न हों ग्रिल, पंखे और हुक केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी परामर्श में एनएचआरसी ने जोर दिया कि बैरक और शौचालयों में लोहे की छड़ें, ग्रिल, पंखे और हुक जैसी वस्तुएं नहीं होनी चाहिए, जिनका उपयोग फांसी लगाने के लिए किया जा सकता है। आत्महत्या की सबसे अधिक घटनाएं ऐसे स्थानों पर होती हैं। इसमें कैदियों के परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात को प्रोत्साहित करने या फोन पर बात करने की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया है, ताकि वे मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर सकें।

National News

Bulandshahr News : पहले दुष्कर्म फिर गर्भपात और अब शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी

एनएचआरसी ने तीन महीने में मांगी रिपोर्ट आयोग द्वारा दिए गए परामर्श संबंधी पत्र को गृह मंत्रालय, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और सभी जेल महानिदेशकों को भेजा गया है। एनएचआरसी के महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने सिफारिशों पर तीन महीने के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।