Saturday, 16 November 2024

National News : आत्महत्या के मामलों पर लगाम के लिए हो कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच : एनएचआरसी

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जेल में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने और जोखिम वाले बंदियों…

National News : आत्महत्या के मामलों पर लगाम के लिए हो कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच : एनएचआरसी

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जेल में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने और जोखिम वाले बंदियों की निरंतर निगरानी करने का सुझाव दिया है, ताकि आत्महत्या की घटनाओं को कम किया जा सके।

National News

जेल की वास्तुकला और उसके माहौल में सुधार की सिफारिश

मानवाधिकार निकाय ने न्यायिक हिरासत में कैदियों द्वारा आत्महत्या के प्रयासों को कम करने के लिए जेल की वास्तुकला और उसके माहौल में सुधार की भी सिफारिश की है। एनएचआरसी ने कहा कि उसने देखा है कि ज्यादातर कैदियों की अस्वाभाविक मौतें आत्महत्या के कारण होती हैं।

Cricket News : अगर सारी पिचें एजबेस्टन की तरह खराब होंगी तो मै अच्छा नहीं कर पाऊंगा : एंडरसन

बैरक और शौचालयों में न हों ग्रिल, पंखे और हुक

केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी परामर्श में एनएचआरसी ने जोर दिया कि बैरक और शौचालयों में लोहे की छड़ें, ग्रिल, पंखे और हुक जैसी वस्तुएं नहीं होनी चाहिए, जिनका उपयोग फांसी लगाने के लिए किया जा सकता है। आत्महत्या की सबसे अधिक घटनाएं ऐसे स्थानों पर होती हैं। इसमें कैदियों के परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात को प्रोत्साहित करने या फोन पर बात करने की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया है, ताकि वे मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर सकें।

National News

Bulandshahr News : पहले दुष्कर्म फिर गर्भपात और अब शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी

एनएचआरसी ने तीन महीने में मांगी रिपोर्ट

आयोग द्वारा दिए गए परामर्श संबंधी पत्र को गृह मंत्रालय, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और सभी जेल महानिदेशकों को भेजा गया है। एनएचआरसी के महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने सिफारिशों पर तीन महीने के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।

Related Post