Nuh Violence : नूंह यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान, विश्व हिंदू परिषद का पलटवार

WhatsApp Image 2023 08 27 at 2.12.11 PM
Nuh Violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:34 PM
bookmark
Nuh Violence : विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि यात्रा निकालने की परमिशन नही दी गई है । नूंह में 30 अगस्त को हुई हिंसक घटना के बाद सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती जिसकी वजह से नूंह के हालात बिगड़े । अभी भी नूंह में पुलिस की तैनाती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर सकते है ये सबका अधिकार है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा करने से बचे और स्थानीय मंदिरों में ही पूजा अर्चना करें । लॉ एंड आर्डर बना रहे सरकार यही कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा इससे पहले भी प्रशासन यात्रा से इनकार कर चुका है । फिलहाल नूंह में धारा 144 लागू है और स्कूल - कॉलेज व इंटरनेट सेवा 28 अगस्त तक बंद की गई है ।

विश्व हिंदू परिषद का पलटवार

Nuh Violence : विश्व हिंदु परिषद का कहना है कि नूंह में 28 अगस्त को 11 बजे ब्रजमंडल यात्रा की शुरुआत करेंगे ।प्रशासन की परमिशन लेने के सवाल पर कहा कि परमिशन लेने की जरूरत नहीं है कल यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है और सभी को पूजा अर्चना करने का अधिकार है । उन्होंने आगे कहा कि भारत धर्मपरायण देश है यहां यात्रा के लिए परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती । [caption id="attachment_110573" align="aligncenter" width="300"]Nuh Violence Nuh Violence[/caption]

हरियाणा सरकार और विश्व हिंदू परिषद के विचारों

Nuh Violence : अब ऐसे में हरियाणा सरकार और विश्व हिंदू परिषद के विचार मेल नहीं खाते । प्रशासन और सरकार इस यात्रा को कैसे रोक सकेंगी ताकि नूंह में शांति बनी रहे और ज्यादा तनाव की स्तिथि पैदा न हो ।

नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा के इंतजाम पूरे - अनिल विज

Nuh Violence : नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की परमिशन पर हरियाणा के गृह मंत्री के बयान दिया है कि अभी ऐसा कुछ नही है और अगर VHP यात्रा निकालते भी है तो प्रशासन के इंतजाम पूरे है । हर जगह पुलिस की तैनाती है । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये है । UP News : प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी युवती, मां- बाप ने हत्या कर शव को लगाया ठिकाने देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

चंद्रयान-3 बिग अपडेट : प्रज्ञान रोवर ने भेजा चांद से लेटेस्ट वीडियो, आप भी देखें

22 10
Chandrayaan 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Aug 2023 10:24 PM
bookmark

Chandrayaan 3 latest Updates : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने शनिवार को चंद्रमा की सतह की लेटेस्ट तस्वीरें व वीडियो शेयर किया है। चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर ने 25 अगस्त को वीडियो कैप्चर करके इसरो को भेजा है। इसरो ने बताया कि प्रज्ञान, चंद्रमा के साउथ पोल पर घूम रहा है और वहां क्या क्या रहस्य हैं, उनके बारे में हमको बता रहा।

Chandrayaan 3 Latest Updates

बुधवार को भारत ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग चंद्रमा की सतह पर कराकर इतिहास बनाया था। गुरुवार को इसरो ने विक्रम लैंडर से रोवर के बाहर निकलने का वीडियो शेयर किया था। लैंडिंग के बाद चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर एक चंद्र दिन तक सेट किए गए कामों को करेंगे। एक चंद्र दिन या लूनर डे का मतलब भारत के 14 दिनों के बराबर है।

https://twitter.com/isro/status/1695378531243454712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1695378531243454712%7Ctwgr%5E63aef83080c85b14e1d7094bd03451cc80ef96a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Fnational-news%2Fchandrayaan-3-pragyan-rover-sent-latest-video-of-moon-surface-see-moon-latest-video-shared-by-isro-dvg%2Farticleshow-vz72gqe

बहरहाल, चंद्रमा की सतह पर स्पेसक्रॉफ्ट उतारने वाला भारत चौथा देश बन चुका है। इसके पहले चंद्रमा पर यूएस, चीन और रूस अपने स्पेसक्रॉफ्ट्स को सफलतापूर्वक उतारे हैं।

Mission Surya : मिशन सूर्य के लिए ISRO तैयार, इस दिन लॉन्च होगा Aditya L1

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Mission Surya : मिशन सूर्य के लिए ISRO तैयार, इस दिन लॉन्च होगा Aditya L1

21 13
Mission Surya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark

Mission Surya / बेंगलुरु। चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद अब इसरो मिशन सन लॉन्च करने के लिए तैयार है। सूर्य की खोजबीन के लिए इसरो द्वारा 2 सितंबर को आदित्य एल 1 (Aditya L1) लॉन्च किया जाएगा। यह भारत का पहला सन मिशन (Mission Surya) है।

Mission Surya

आदित्य एल 1 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा। आदित्य एल 1 करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर अपनी कक्षा में पहुंचेगा। इसमें 127 दिन लगेंगे। आदित्य-एल 1 को अत्यधिक अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यहां से यह सूर्य की जानकारी जुटाएगा। आदित्य-एल 1 सौर गतिविधि की निगरानी करेगा और सूर्य के बारे में हमारी समझ को बढ़ाएगा।

क्या है आदित्य-एल 1 मिशन ?

आदित्य-एल1 मिशन सूर्य के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह अंतरिक्ष यान विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) से लैस होगा। इसके इस्तेमाल से सूर्य की इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी की जाएगी। इसमें छह अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं, जिनसे सूर्य के विज्ञान का पता लगाया जाएगा। आदित्य-एल1 द्वारा सूर्य के क्रोमोस्फीयर और कोरोना का निरीक्षण किया जाएगा।

आदित्य-एल 1 के लिए बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (आईआईए) ने विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ तैयार किया है। इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स पुणे ने सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर बनाया है। आदित्य-एल 1 द्वारा सोलर विंड का अध्ययन किया जाएगा। इससे सूर्य से निकलने वाले फ्लेयर्स के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। आदित्य-एल 1 के कण डिटेक्टर और मैग्नेटोमीटर सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटाएंगे।

Mission Surya

बता दें कि सूर्य की L1 कक्षा बेहद खास है। यहां से अंतरिक्ष यान द्वारा बिना किसी रुकावट के लगातार सूरज की खोजबीन की जाती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी काफी समय से सूर्य की खोजबीन के लिए मिशन चला रही है। यहां नासा का सौर और हेलिओस्फेरिक वेधशाला उपग्रह SOHO काम कर रहा है। Mission Surya

Noida News : दबंगों की दबगंई, पड़ोसी को नहीं दे रहे बनाने अपना मकान

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।