Friday, 22 November 2024

Nuh Violence : नूंह यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान, विश्व हिंदू परिषद का पलटवार

Nuh Violence : विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था…

Nuh Violence : नूंह यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान, विश्व हिंदू परिषद का पलटवार

Nuh Violence : विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का कहना है कि यात्रा निकालने की परमिशन नही दी गई है । नूंह में 30 अगस्त को हुई हिंसक घटना के बाद सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती जिसकी वजह से नूंह के हालात बिगड़े । अभी भी नूंह में पुलिस की तैनाती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर सकते है ये सबका अधिकार है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा करने से बचे और स्थानीय मंदिरों में ही पूजा अर्चना करें । लॉ एंड आर्डर बना रहे सरकार यही कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा इससे पहले भी प्रशासन यात्रा से इनकार कर चुका है । फिलहाल नूंह में धारा 144 लागू है और स्कूल – कॉलेज व इंटरनेट सेवा 28 अगस्त तक बंद की गई है ।

विश्व हिंदू परिषद का पलटवार

Nuh Violence : विश्व हिंदु परिषद का कहना है कि नूंह में 28 अगस्त को 11 बजे ब्रजमंडल यात्रा की शुरुआत करेंगे ।प्रशासन की परमिशन लेने के सवाल पर कहा कि परमिशन लेने की जरूरत नहीं है कल यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है और सभी को पूजा अर्चना करने का अधिकार है । उन्होंने आगे कहा कि भारत धर्मपरायण देश है यहां यात्रा के लिए परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती ।

Nuh Violence
Nuh Violence

हरियाणा सरकार और विश्व हिंदू परिषद के विचारों

Nuh Violence : अब ऐसे में हरियाणा सरकार और विश्व हिंदू परिषद के विचार मेल नहीं खाते । प्रशासन और सरकार इस यात्रा को कैसे रोक सकेंगी ताकि नूंह में शांति बनी रहे और ज्यादा तनाव की स्तिथि पैदा न हो ।

नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा के इंतजाम पूरे – अनिल विज

Nuh Violence : नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की परमिशन पर हरियाणा के गृह मंत्री के बयान दिया है कि अभी ऐसा कुछ नही है और अगर VHP यात्रा निकालते भी है तो प्रशासन के इंतजाम पूरे है । हर जगह पुलिस की तैनाती है । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये है ।

UP News : प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी युवती, मां- बाप ने हत्या कर शव को लगाया ठिकाने

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post