Gujrat News: बेदखल लोगों की वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे हैं: मोदी

Modi 1
PM Modi (File Photo)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:43 AM
bookmark

Gujrat News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

Gujrat News

चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं।

उन्होंने कहा कि देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है।

मोदी ने कहा कि जिन लोगों को काफी समय पहले सत्ता से बेदखल कर दिया गया था, वे आज सत्ता में वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन वह ऐसे लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं जिन्होंने गुजरात में नर्मदा बांध परियोजना को 40 सालों तक रोके रखा। प्रधानमंत्री का इशारा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर की ओर था। पाटकर हाल ही में राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत बचाओ यात्रा में शामिल हुई थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चालीस सालों तक नर्मदा बांध परियोजना को रोकने वालों को गुजरात की जनता सबक सिखाकर रहेगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में विकास पर चर्चा करने की बजाय विपक्षी कांग्रेस उन्हें ‘‘औकात’’ बताने का दावा कर रही है।

उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। अब चुनावों में विकास की बात ना करके कांग्रेस नेता मुझे औकात दिखा देने की बात करते हैं। मोदी ने कहा कि उनकी कोई औकात नहीं हैं और सिर्फ एक जन सेवक हैं।

Uttar Pradesh: होली पर मिलेंगे 2 फ्री गैस सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Supreme Court : छत्तीसगढ़ आपूर्ति घोटाला मामले में ईडी की याचिका पर सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई

Supreme court
New constitution bench to hear petitions against polygamy, 'nikah halala'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:27 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ‘नागरिक आपूर्ति निगम’ घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले को छत्तीसगढ़ से बाहर स्थानांतरित करने की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करेगी।

Supreme Court :

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को अवगत कराया कि ईडी की याचिका को न्यायमूर्ति एमआर शाह की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आज फिर सूचीबद्ध किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने उन परिस्थितियों के बारे में बताया जिनके तहत मामला सोमवार को फिर से उसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया और कहा कि तीन-न्यायाधीशों की पीठ जिसमें वह, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट शामिल हैं, सुनवाई करेगी।

Ghaziabad News : धूमधाम से मना सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव

सीजेआई ने कहा कि मामले की सुनवाई क्योंकि सीजेआई ललित (अब सेवानिवृत्त) और दो सहयोगियों द्वारा की गई थी, मैं इसे अपने और दो सहयोगियों न्यायमूर्ति भट और न्यायमूर्ति रस्तोगी द्वारा सुनवाई के लिए निर्देशित कर सकता हूं। मैं इसे किसी दिन रखूंगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में न्यायमूर्ति शाह की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा था कि वह मामले को आगे न बढ़ाए, क्योंकि इसे तीन-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुना जाना चाहिए और फिर सिब्बल द्वारा प्रधान न्यायाधीश की पीठ के समक्ष इसका उल्लेख किया गया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने किसी राजनीतिक मामले में कोई आदेश मुकदमेबाजी करने वाले पक्ष को पसंद नहीं आने पर शीर्ष न्यायपालिका और न्यायाधीशों को बदनाम करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर खेद व्यक्त किया।

Supreme Court :

ईडी की याचिका को पहले तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित, (अब सेवानिवृत्त) के पास समय की कमी के चलते, सीजेआई, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ द्वारा वाद सूची से हटा दिया गया था। मामले को फिर न्यायमूर्ति शाह और न्यायमूर्ति कोहली की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था। कथित घोटाला फरवरी 2015 में सामने आया, जब रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में थी।

Uttar Pradesh: होली पर मिलेंगे 2 फ्री गैस सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान

एसीबी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रभावी कामकाज का दायित्व संभालने वाले नागरिक अपूर्ति निगम (एनएएन) के कार्यालयों पर छापेमारी की और कुल 3.64 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी। प्राथमिकी में चावल और अन्य खाद्यान्नों की खरीद और परिवहन में व्यापक स्तर पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया, जिसमें राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, रायपुर से संबंधित अधिकारी और अन्य शामिल थे।
अगली खबर पढ़ें

Mohali News : शादी समारोह में प्रेमिका के पहुँचने पर दुल्हन ने किया शादी से इंकार

Marriage 1
Marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:11 PM
bookmark
  Mohali News :  शादी की रस्मों के बीच अचानक से एक महिला के पहुंचने और उसके द्वारा दूल्हे पर शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाने का एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यह घटना मोहाली के एक शादी समारोह स्थल की है जहाँ पर दोनों पक्ष मौजूद थे। इसी बीच एक महिला ने वहां पहुंच कर दूल्हे पर यह आरोप लगाया कि उसने महिला से शादी का वादा किया था लेकिन अब वह उससे मुकर गया है।

Mohali News :

  महिला ने यह भी बताया कि वह अपने पूर्व पति को तलाक देने का अर्जी दे चुकी है और वे दोनों लगभग आठ सालों से एक साथ रह रहे हैं। महिला के दो बच्चे भी हैं जिनसे वह (दूल्हा) बेहतर बर्ताव करता था। महिला ने बताया कि साथ में रहने के बावजूद भी व्यक्ति ने दूसरे जगह शादी करने के बारे में उसे खबर तक नहीं लगने दी। महिला ने पुलिस को इस बात की खबर दी जिसके बाद पुलिस उसे मतौर पुलिस स्टेशन लेकर आयी। इसी बीच दूल्हे की तरफ से यह ब्यान आया कि महिला ने उससे यह बात छुपाई कि उसने अभी तक अपने पूर्व पति को तलाक नहीं दिया है और इसी कारण से उसने दूसरी जगह शादी करने का निर्णय लिया। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच वधू पक्ष के लोगों ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की और वर पक्ष के लोगों से सारे इंतजाम पर हुए खर्च का भार उठाने को कहा एवं शादी से इंकार कर दिया। नवीन पाल जो कि मतौर, पुलिस स्टेशन में तैनात हैं उन्होंने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और जाँच पूरी होने के बाद ही सिद्ध आरोपी के प्रति कड़ी कार्यवाही की जाएगी।