Women's T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Australia 1
Australia reached semi-finals after defeating South Africa
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:50 AM
bookmark
गक्बेरहा। तहलिया मैकग्रा की 57 रन की शानदार पारी के दम पर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप एक के मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

Ballia News : स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बलिया के इतिहास पर फिल्म बनायी जाएगी : डॉ. जेनिस दरबारी

Women's T20 World Cup

मैकग्रा ने 33 गेंद की आक्रामक पारी में 10 चौके जड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिली 125 रन के लक्ष्य को 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 124 रन बनाये। टीम के लिए तेजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया। कप्तान सुने लुस ने 20 जबकि सलामी बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट ने 19 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने दो तो वहीं मेगन शूट, डार्सी ब्राउन, एलिस पेरी, ऐश्लीघ गार्डनर ने एक-एक विकेट चटकाये।

Political News : इरोड में द्रमुक मोर्चे के उम्मीदवार ईलनगोवन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे हासन

Women's T20 World Cup

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 40 रन तक तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी, लेकिन इसके बाद मैकग्रा और गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। गार्डनर 29 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रही। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

African Tiger : 12 चीतों के MP आने से भारत की वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिला : मोदी

06 14
African Tiger
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Feb 2023 05:23 PM
bookmark

African Tiger : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के मध्य प्रदेश आने से भारत की वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिला है।

African Tiger

उल्लेखनीय है कि ये 12 चीते शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे और उन्हें श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में अलग-अलग बाड़ों में छोड़ दिया गया। पांच महीने पहले एक अन्य अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे।

मध्य प्रदेश में चीतों के पहुंचने से संबंधित पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “इस घटनाक्रम से भारत की वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिला है।”

यादव ने शनिवार को ट्वीट किया था, “स्वागत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किया गया प्रोजेक्ट चीता आज कुनो नेशनल पार्क में एक और मील के पत्थर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में 12 चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया।”

Ballia News : स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बलिया के इतिहास पर फिल्म बनायी जाएगी : डॉ. जेनिस दरबारी

Delhi News : पापड़ और कचरी की टैक्स दरों में विसंगतियां दूर हों : सिसोदिया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : इरोड में द्रमुक मोर्चे के उम्मीदवार ईलनगोवन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे हासन

Kamal
Haasan to campaign for DMK front candidate Elangovan in Erode
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
चेन्नई। अभिनेता-राजनेता कमल हासन इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के ईवीकेएस ईलनगोवन के पक्ष रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे।

Political News

Ghaziabad News : गाजियाबाद में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत में शहरवासी, देखें वीडियो

यह पहली बार है जब 2018 में पार्टी की स्थापना के बाद अपने दम पर 2021 का विधानसभा चुनाव सहित हर तरह का चुनाव लड़ चुकी हासन की मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) चुनाव में किसी अन्य पार्टी का समर्थन कर रही है। कांग्रेस नेता ईलनगोवन के खिलाफ चुनाव मैदान में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के केएस थेन्‍नारासू हैं, जबकि सीमन की नाम तमिझार काची एवं अभिनेता विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। यहां एमएनएम द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार हासन रविवार को पांच जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

Political News

Delhi Excise Policy Case सिसोदिया ने सीबीआई से पूछताछ फरवरी अंत तक टालने की अपील की

कांग्रेस उम्मीदवार एवं दिवंगत थिरुमहान ईवेरा के पिता ने इससे पहले हासन ने मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था। उसके बाद एमएनएम ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ईलनगोवन का समर्थन करने का फैसला किया। ईवेरा के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव आवश्यक हुआ। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।