Tuesday, 26 November 2024

Delhi Excise Policy Case सिसोदिया ने सीबीआई से पूछताछ फरवरी अंत तक टालने की अपील की

Delhi Excise Policy Case : नई दिल्ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को अपील की कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो…

Delhi Excise Policy Case सिसोदिया ने सीबीआई से पूछताछ फरवरी अंत तक टालने की अपील की

Delhi Excise Policy Case : नई दिल्ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को अपील की कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ फरवरी के आखिरी सप्ताह तक टाल देनी चाहिए क्योंकि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

Delhi Excise Policy Case

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किये जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को आरोपपत्र में बतौर आरोपी नामजद किया गया है तथा उनके एवं अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी जारी है।

सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने सीबीआई को पत्र लिखा है और फरवरी के आखिरी हफ्ते तक के लिए समय मांगा है क्योंकि मैं दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहा हूं और यह एक अहम वक्त है। मैंने उनसे कहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते के बाद मैं आऊंगा।

उन्होंने कहा कि बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। मैंने सीबीआई से फरवरी के आखिरी सप्ताह के बाद प्रश्नों का उत्तर देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

वित्त विभाग का भी कामकाज देख रहे आम आदमी पार्टी सरकार के नेता सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को भी इस मामले में पूछताछ की गयी थी तथा उनके घर एवं बैंक लॉकर की तलाशी ली गयी थी।

Goa News : गोवा पुलिस ने हैदराबाद के दो निवासियों को मुक्त कराया, 11 आरोपी हिरासत में

दिल्ली एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post