LIC IPO Date: कब आएगा एलआईसी का आईपीओ? यहां है पूरी जानकारी

LIC
LIC IPO Date
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:48 AM
bookmark

LIC IPO Date : केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC IPO Date) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को लाने की तारीख पर इसी सप्ताह फैसला ले सकती है। एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। एलआईसी में 5 प्रत‍िशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च में होने वाली थी, लेकिन यूक्रेन संकट से बाजार टूटने के बाद इसे टाल दिया गया था।

LIC IPO Date

सरकार के पास सेबी (SEBI) के पास नए दस्तावेज दाखिल किए बिना जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ (IPO) लाने के लिए 12 मई तक का समय है। एक अधिकारी ने बताया कि आईपीओ कब लाया जाए इस बारे में फैसला इस हफ्ते लिया जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स द्वारा एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकाला गया है। 30 सितंबर 2021 तक कंपनी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये था। अंतर्निहित मूल्य बीमा कंपनी में शेयरधारकों के एकीकृत मूल्य के आधार पर निकाला गया है। अगर सरकार 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे।

सबसे बड़ा आईपीओ होगा गौरतलब है कि LIC का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी के इस IPO के माध्यम से सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य रखा है ताकि इसके संशोधित विनिवेश लक्ष्य 78,000 करोड़ रुपये को पूरा किया जा सके।

अगली खबर पढ़ें

Gold man गोल्ड मैन के नाम से मशहूर ये शख्स, भात में दिए 60 तोला सोने के जेवर

Kanhiaya
Gold man
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 07:41 PM
bookmark

Gold man : राजस्थान के गोल्ड मैन (Gold man) कन्हैया लाल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार इनके चर्चा में आने की वजह अपनी भांजी की शादी में बहन के भात में 60 तोला सोने के जेवर और 3 किलो चांदी का कलश देकर भात भरना है।

Gold man in rajsthan

आपको बता दें कि चितौड़गढ़ निवासी कन्हैया लाल राजस्थान के चितौड़ बस स्टैंड पर फलों का ठेला लगाकर फल बेचते थे। जिसके बाद उन्होंने सेब का कारोबार किया। इस व्यापार में कन्हैया को काफी फायदा पहुंचाया। जिसके बाद कन्हैया के एक दोस्त ने उन्हें एक गोल्ड चैन पहनाई जिसके बाद से कन्हैया को सोने का शौक चढ़ा और इसके बाद वे सोना पहनने के शौकीन हो गए और आए दिन सोना पहने उन्हें राजस्थान में देखा जाता है। पूरे राजस्थान में कन्हैया लाल को गोल्ड मैन के नाम से पुकारा जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड मैन कन्हैया लाल की बहन डोली पत्नी किशोर का ससुराल कपासन में है। यहां उनकी बेटी पूजा का विवाह कार्यक्रम था। कन्हैया लाल पूजा के मामा लगते हैं। कन्हैया लाल चितौड़गढ़ से अपनी बहन डोली के लिए भात लेकर आए। इस दौरान उन्होंने भात में अपनी बहन को 60 तोला सोना के जेवर और तीन किग्रा वजनी चांदी की कलश के साथ भात भरा।

इस दौरान कन्हैया लाल अपनी बहन के यहां ऊंट पर बैठकर पहुंचे। ऊंट पर कपड़े व गहने लदे पड़े ते जिसे देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।

अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News बाइक के लिए निर्दयी बाप ने बेच दी अपनी 2 माह की बेटी

Mh
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:48 AM
bookmark

Maharashtra News : शौक पूरा करने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। कुछ लोग अपने शौक पूरा करने के लिए जहां दिनरात मेहनत करके पैसा कमाते हैं और अपने शौक की वस्तु खरीदते हैं, तो कुछ लोग अवैधानिक कदम भी उठा लेते हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में बाइक खरीदने के लिए एक निर्दयी बाप ने अपनी बेटी का ही सौदा कर डाला। इस व्यक्ति ने बाइक खरीदने के लिए अपनी बेटी को एक लाख 10 हजार रुपये में बेच दिया है।

Maharashtra News

इस निर्दयी बाप द्वारा बेची गई बेटी की उम्र दो माह बताई जा रही है। पिछले दो महीने से बेटी को बेचने का विरोध कर रही आरोपी की पत्नी ने अपनी बेटी को वापस लाने की मांग की है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस द्वारा बच्ची को सुरक्षित वापस लाए जाने के बावजूद उसे पीड़िता को नहीं सौंपा जा सका है। दरअसल कुछ कानूनी बाध्यताओं के चलते इस प्रक्रिया में समय लगा है। ऐसे में मासूम बच्ची मां को कब सौंपी जाएगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि नागपुर निवासी आरोपी पिता उत्कर्ष ने करीब दो महीने पहले उम्रेड के एक दंपत्ति को अपनी 2 माह की बेटी को बेच दी। इस दौरान मुंह खोलने पर उसने पत्नी को भी धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्कर्ष ने अपने एक पड़ोसी की मदद मासूम को बेचने का सौदा किया। इस घिनौने काम में उत्कर्ष की मदद करने वाला दूसरा आरोपी एक अनाथालय चलाने के लिए गांवों से चंदा एकट्ठा करता है।

पेशे से प्लंबर उत्कर्ष के परिवार में एक तीन साल की बेटी भी है। बताया गया कि उसकी पत्नी भूमेश्वरी दूसरी बेटी को बेचने के सख्त खिलाफ थी, मगर आरोपी उसे धमकाता रहा और करीब दो महीने पहले मासूम को बेच दिया। मालूम हो कि इस सनसनीखेज मामले का खुलासा 15 अप्रैल को हुआ, जब आरोपी की पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके पति ने उसे धमकी दी थी, इसलिए वह दो माह तक चुप रही। लेकिन अब महिला का पति गांव से बाहर चला गया तो उसने पुलिस के आगे पूरी कहानी बयां कर दी।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी के गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस अपराध में मदद करने के वाले उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस कपल के पास पहुंची और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है।