Hyderabad : सेना के हेलीकॉप्टर की दुघर्टना में तकनीशियन की मौत दुखद : केटीआर

Craxh
Technician killed in Army chopper crash sad: KTR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:23 PM
bookmark
हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटी रामा राव ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के तकनीशियन-क्राफ्ट्समैन पब्बल्ला अनिल की मौत पर दुख जताया। अनिल तेलंगाना में राजन्ना सिरसिला जिले के मलकापुर गांव के निवासी थे।

Hyderabad

Jharkhand News: ED ने झारखंड के IAS अधिकारी छवि रंजन को किया गिरफ्तार

पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार

मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, केटीआर ने कहा कि दुघर्टना में एक युवा जवान को खोना दुख की बात है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। रामा राव ने आश्वास्त किया कि राज्य सरकार अनिल के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

Hyderabad

Noida News : युवक ने खुद की कनपटी पर मारी गोली, यह वजह बन गई मौत का कारण

तकनीकी खराबी के कारण हुई दुर्घटना

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में एक वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी के कारण सेना के एक हेलीकॉप्टर को प्रतिकूल परिस्थितियों में उतारे जाने के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तकनीशियन की मौत हो गई। उसमें सवार दो पायलट घायल हो गए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jharkhand News: ED ने झारखंड के IAS अधिकारी छवि रंजन को किया गिरफ्तार

06 4
Jharkhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:33 PM
bookmark
Jharkhand News / रांची। झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध भूमि सौदों में संलिप्तता के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि झारखंड काडर के 2011 बैच के अधिकारी को ईडी की हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल राज्य के समाज कल्याण विभाग में निदेशक रंजन अपराह्न करीब पौने 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे और 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रंजन के वकील अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने उनसे मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, “ मुझे उनकी गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है।"

Jharkhand News

अधिकारियों के मुताबिक, रंजन की पत्नी भी यहां ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं, जबकि सदर अस्पताल से मेडिकल टीम उनकी जांच के लिए पहुंची है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आईएएस अधिकारी का बयान दर्ज किया है। ईडी ने कथित अवैध भूमि सौदों में धन शोधन जांच के सिलसिले में रंजन से 24 अप्रैल को भी लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। एजेंसी ने रंजन से 13 अप्रैल को भी संक्षिप्त पूछताछ की थी, जब इस मामले में उनके और झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुछ अन्य लोगों के परिसरों में तलाशी ली गई थी। ईडी ने इससे पहले इन छापेमारी के बाद झारखंड सरकार के एक अधिकारी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी सेना की भूमि सहित एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है जिसमें भू माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों ने कथित रुप से साठगांठ कर जाली रजिस्ट्री कराई हैं। यह दूसरा मामला है जिसमें झारखंड काडर का कोई आईएएस अधिकारी ईडी की जांच के दायरे में आया है। एजेंसी ने पिछले साल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

Noida News : युवक ने खुद की कनपटी पर मारी गोली, यह वजह बन गई मौत का कारण

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National : बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Modi
PM wishes the countrymen on Buddha Purnima
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:43 PM
bookmark
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कामना की कि भगवान बुद्ध के विचार संसार को प्रकाश दिखाते रहें व सभी को शक्ति देते रहें।

Jawan Movie: शाहरुख खान की मूवी जवान की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब 2 जून नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी फिल्म

National

बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध समुदाय का एक प्रमुख उत्सव है, जिसे दुनियाभर के बुद्ध अनुयायी खूब धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह पर्व हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध के आदर्श प्रकाश दिखाते रहें और हम सभी को शक्ति देते रहें।

Political : कौन बनेगा शरद पवार का उत्तराधिकारी, आज होगा फैसला

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।