Saturday, 4 May 2024

Jharkhand News: ED ने झारखंड के IAS अधिकारी छवि रंजन को किया गिरफ्तार

Jharkhand News / रांची। झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित…

Jharkhand News: ED ने झारखंड के IAS अधिकारी छवि रंजन को किया गिरफ्तार

Jharkhand News / रांची। झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध भूमि सौदों में संलिप्तता के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि झारखंड काडर के 2011 बैच के अधिकारी को ईडी की हिरासत में ले लिया गया है।

फिलहाल राज्य के समाज कल्याण विभाग में निदेशक रंजन अपराह्न करीब पौने 11 बजे जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे और 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रंजन के वकील अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने उनसे मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, “ मुझे उनकी गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं है।”

Jharkhand News

अधिकारियों के मुताबिक, रंजन की पत्नी भी यहां ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं, जबकि सदर अस्पताल से मेडिकल टीम उनकी जांच के लिए पहुंची है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी।

सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आईएएस अधिकारी का बयान दर्ज किया है। ईडी ने कथित अवैध भूमि सौदों में धन शोधन जांच के सिलसिले में रंजन से 24 अप्रैल को भी लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

एजेंसी ने रंजन से 13 अप्रैल को भी संक्षिप्त पूछताछ की थी, जब इस मामले में उनके और झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुछ अन्य लोगों के परिसरों में तलाशी ली गई थी। ईडी ने इससे पहले इन छापेमारी के बाद झारखंड सरकार के एक अधिकारी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

केंद्रीय एजेंसी सेना की भूमि सहित एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों की जांच कर रही है जिसमें भू माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों ने कथित रुप से साठगांठ कर जाली रजिस्ट्री कराई हैं। यह दूसरा मामला है जिसमें झारखंड काडर का कोई आईएएस अधिकारी ईडी की जांच के दायरे में आया है। एजेंसी ने पिछले साल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

Noida News : युवक ने खुद की कनपटी पर मारी गोली, यह वजह बन गई मौत का कारण

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post