EV जंग शुरू ! Tesla की एंट्री के साथ VinFast ने खेला बड़ा दांव

VinFast
VinFast
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2025 12:46 PM
bookmark

VinFast :  भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा अब और तीव्र होने जा रही है। एलन मस्क की Tesla Model Y की भारत में एंट्री के ठीक बाद, वियतनाम की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी VinFast ने भी मंगलवार को देश में अपने परिचालन की औपचारिक शुरुआत करते हुए VF6 और VF7 मॉडलों की बुकिंग खोल दी है।  कंपनी ने इन दोनों मॉडलों की प्री-बुकिंग 21,000 रुपये में शुरू की है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट अथवा अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। विनफास्ट की ये दोनों गाड़ियाँ तमिलनाडु स्थित निर्माण इकाई में असेंबल की जाएंगी।

त्योहारी सीजन में लॉन्च की तैयारी

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है, जिसमें VF7 को पहले पेश किया जाएगा। इसी के साथ गाड़ियों की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। विनफास्ट ने भारत में तेज नेटवर्क विस्तार के तहत 13 डीलरशिप समूहों से करार किया है, जिसके माध्यम से 27 शहरों में 32 आउटलेट्स खोले जाएंगे। शुरुआती चरण में डीलरशिप दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में कार्यरत होंगी।

VinFast VF6 -  एंट्री सेगमेंट की स्मार्ट पेशकश

VinFast VF6 कंपनी की एंट्री लेवल ईवी होगी, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की जा रही है। इसके प्रमुख तकनीकी बिंदु इस प्रकार हैं:

  • लंबाई: 4,241 मिमी

  • चौड़ाई: 1,834 मिमी

  • ऊंचाई: 1,580 मिमी

  • व्हीलबेस: 2,730 मिमी — बेहतर केबिन स्पेस

  • बैटरी पैक: 59.6kWh

  • रेंज: एक बार चार्ज करने पर लगभग 480 किमी

  • पावर: हायर वेरिएंट में 201 hp और 310 Nm टॉर्क

  • व्हील साइज: 17 और 19 इंच विकल्प

VinFast VF 7 -  प्रीमियम सेगमेंट में दमदार एंट्री

VF7 को कंपनी की फ्लैगशिप पेशकश माना जा रहा है, जो साइज और फीचर्स दोनों के मामले में VF6 से ऊपर है।

  • लंबाई: 4,545 मिमी

  • चौड़ाई: 1,890 मिमी

  • ऊंचाई: 1,635 मिमी

  • व्हीलबेस: 2,840 मिमी — और अधिक केबिन स्पेस

  • बैटरी पैक: दो विकल्प – 59.6kWh और 70.8kWh

  • रेंज: करीब 498 किमी

  • सुरक्षा: 8 एयरबैग, और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प

क्या होगी कीमत?

तमिलनाडु में विनफास्ट की उत्पादन इकाई लगभग तैयार है और जुलाई के अंत तक यहां से कारों का निर्माण शुरू हो सकता है। भारत में स्थानीय स्तर पर असेंबली होने के कारण कारों की कीमत प्रतिस्पर्धी रहने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि VF6 की शुरुआती कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमतों की घोषणा अभी नहीं की है।

VinFast

अगली खबर पढ़ें

अब भारत की सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला ! लॉन्च हुई हाईटेक Model Y

Tesla Model Y
Tesla Model Y
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:34 AM
bookmark

Tesla Model Y :  विश्वप्रसिद्ध अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित प्रवेश की घोषणा करते हुए Model Y इलेक्ट्रिक एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित देश के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग और अनुसंधान एवं विकास (R&D) इकाइयों की स्थापना के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए बेहतर नीतिगत ढांचा और आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Tesla Model Y: भारत में लॉन्च

भारतीय बाजार में टेस्ला Model Y की शुरुआत दो वेरिएंट्स में हुई है—RWD और लॉन्ग रेंज, जिनकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख तय की गई है। यह कार खासतौर पर अपनी लंबी ड्राइविंग रेंज, शानदार फीचर्स और तेज चार्जिंग क्षमता के लिए जानी जाती है। टेस्ला ने फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ऑनलाइन और शोरूम के माध्यम से बुकिंग शुरू की है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार का वेरिएंट चुनकर, नाम-पता, पैन कार्ड आदि विवरण भरकर डिजिटल भुगतान के ज़रिए बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट पर ग्लोब आइकन के माध्यम से 'India' सिलेक्ट करना होगा।

बैटरी विकल्प: RWD वेरिएंट में 60 kWh बैटरी है, जो 500 किमी की WLTP सर्टिफाइड रेंज देती है। लॉन्ग रेंज वर्जन में 75 kWh बैटरी से 622 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है।

स्पीड: स्पीड के शौकीनों के लिए खुशखबरी—RWD वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन इसे 5.6 सेकंड में पूरा करता है।

चार्जिंग: सुपरचार्जिंग सुविधा के तहत सिर्फ 15 मिनट में बैटरी चार्ज कर 238-267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज हासिल की जा सकती है।

फीचर्स: 15.4-इंच फ्रंट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8-इंच रियर स्क्रीन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजेस्टेबल सीट्स, ग्लास रूफ, और 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स इसे खास बनाते हैं।

कीमतें शहर के अनुसार (रु. लाख में)

शहर वेरिएंट एक्स-शोरूम ऑन-रोड
मुंबई RWD 59.89 61.07
LR-RWD 67.89 69.15
दिल्ली RWD 59.89 61.07
LR-RWD 67.89 69.15
गुरुग्राम RWD 59.89 66.07
LR-RWD 67.89 75.61

अगली खबर पढ़ें

बुरा फंसे खान सर! उठी कानूनी कार्रवाई की मांग

Khan sir
khan sir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jul 2025 11:22 AM
bookmark
Khan Sir : अपने बेबाक अंदाज और सादेपन से युवा पीढ़ी का दिल जीतने वाले खान सर (Khan Sir) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसे में लोकप्रिय शिक्षक और फेमस यूट्यूबर खान सर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हिस्सा बन चुके हैं। इन दिनों खान सर सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला जम्मू-कश्मीर के अंतिम महाराजा हरि सिंह को लेकर की गई टिप्पणी का है, जिसे लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल और डोगरा समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है। खान सर पर आरोप है कि उन्होंने महाराजा को स्वार्थी कहा और उनकी भूमिका को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया।

क्या कहा था खान सर ने?

जानकारी के मुताबिक, खान सर ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा था, "कश्मीर की समस्या महाराजा हरि सिंह की वजह से शुरू हुई। वह कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थे। जब उनके रिश्तेदार पाकिस्तान पहुंच गए, तब जाकर उन्होंने भारत से मदद मांगी और 26 अक्टूबर को सरेंडर किया, जबकि देश 15 अगस्त को आजाद हो गया था। ये एक तरह की स्वार्थी सोच थी।" खान सर की इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद तेजी से फैल गया और डोगरा समाज में नाराजगी की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय बजरंग दल और डोगरा समुदाय ने जताया विरोध

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खान सर के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा, "खान सर को महाराजा हरि सिंह और जम्मू-कश्मीर के इतिहास की कोई समझ नहीं है। उन्होंने डोगरा शासक का अपमान किया है। प्रशासन को चाहिए कि वह उनके खिलाफ केस दर्ज करे और उन्हें जेल भेजे।" वहीं डोगरा शाही परिवार की सदस्य कुंवारी रितु सिंह ने भी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा,"मैंने उनका वीडियो देखा। ये न केवल ऐतिहासिक तथ्यात्मक त्रुटि है, बल्कि डोगरा समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला है। उन्हें इतिहास समझे बिना ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।"

सार्वजनिक रूप से माफी मांगें खान सर

डोगरा समुदाय की ओर से मांग की जा रही है कि खान सर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर बहस छिड़ी हुई है कुछ लोग खान सर के समर्थन में हैं तो कई लोग इस बयान को इतिहास के अपमान के रूप में देख रहे हैं। अब सबकी निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक खान सर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।